Info hindi क्या हैं ?
Infohindi.co.in एक हिंदी ब्लॉग है जिसके माध्यम से हम आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई खबर प्रदान करते है। यहाँ आप लेटेस्ट टेक न्यूज , ऑनलाइन अर्निंग, क्रिप्टो, लेटेस्ट गजेट्स आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते है। इस ब्लॉग की शुरुआत 2021 के अंत में की गई थीं लेकिन कुछ कारणों से इसपे रेगुलर कार्य सितंबर 2022 से शुरू किया गया।
My Story
मेरा नाम दिनेश भाटिया है और मैं हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले के एक छोटे से गांव से संबंध रखता हूं। इस ब्लॉक का founder और एडिटर हूं। मैंने दिल्ली विश्विद्यालय से BSc. Physical में ग्रेजुएशन किया हुआ है।सबसे पहले 2021 में ऑनलाइन वीडियो देखते हुए ब्लॉगिंग के बारे में पता लगा और इसको लेकर मन में सीखने की इच्छा हुई, बहुत सी विडियो देखने के बाद infohindi.co.in से मेरा ब्लॉगिंग की journey शुरु हुई।