Bikaji Foods share price target 2023, 2024, 2025

आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है। आपको हम 2030 तक Bikaji Foods share price target बतायेगे। आर्टिकल में हम Bikaji Foods शेयर प्राइस 2023, 2024, 2025 और 2030  में क्या होने वाले है उनके बारे में बताने वाले है। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी एक prediction के आधार पर है।

Bikaji Foods International Ltd ने हाल ही में अपना Ipo लाये थे जिसमे इन्होने अपने खुदरा निवेशकों और कॉरपोरेट निवेशकों के लिए लगभग 7% के प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में शुरुआत की है।

हम जो अपना प्रेडिक्शन शार्ट टाइम से लेकर आगे तक करने वाले है। अगर आप भी Bikaji Foods share price target के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Bikaji Foods share price target
Bikaji Foods share price target
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Bikaji Foods क्या है?

कंपनी का नाम Bikaji Foods International Ltd.
मुख्यालय बीकानेर, राजस्थान
कंपनी की शुरुआत 1993 में बीकाजी नाम रखा
कार्य क्षेत्र FMCG
शेयर मार्किट लिस्ट NSE, BSE दोनो के अंदर
कंपनी वेबसाइट www.bikaji.com

Bikaji Foods International Ltd हमारे देश की तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स बनाने का काम करने वाली कंपनी है। आज के समय में भारत में बीकाजी फूड्स काफी जाना माना नाम है।

कंपनी का बिज़नेस न केवल हमारे देश में बल्कि विदेशो में भी फैला हुआ है। कंपनी की शुरुआत सन 1986 में Shivdeep Food Products के नाम से हुई थी और बाद में इसका नाम 1993 में बदलकर बीकाजी कर दिया गया।

Also Read:- HDFC Bank Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

अमिताभ बच्चा को 2019 में Bikaji Foods International Ltd का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। बीकाजी फूड्स के प्रोडक्ट की बात करे तो यह भुजिया, नमकीन, पापड़ और कई प्रकार के पैक्ड स्नैक्स व मिठाईया बनाने का काम करते है इसमें रसगुल्ला, सोन पापड़ी और गुलाब जामुन बहुत फेमस है।

Bikaji Foods share price target 2023, 2024, 2025

Bikaji Foods के मालिक का नाम।

कंपनी के मालिक की बात करी जाए तो इसके फाउंडर शिव रतन अगरवाल है। शिव रतन अगरवाल जी देश के जाने माने गंगाबिशन अगरवाल के पोते है जिन्होंने हल्दीराम कंपनी को शुरू किया था।

Bikaji Foods share price target

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के स्टॉक्स 16 November 2022 को भारतीय स्टॉक मार्किट में लिस्ट किया गया है। कंपनी की बात करे तो कंपनी FMGC सेक्टर में काम करती है कंपनी के स्टॉक लिस्ट होने के बाद इसने अपने निवेशकों को थोड़ा लाभ दिया है।

देश के दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट की राय में Bikaji Foods Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या होने वाला है उसका डिटेल से बताते है।

Bikaji Foods Share Price Target 2023

Bikaji Foods International Ltd के शेयर की बात करे तो हमारे देश के कुछ एक्सपर्ट का मानना है की जिस प्राइस पर शेयर को लिस्ट किया किया गया है वो महंगे वैल्यूएशन पर की हैं। जिसके वजह से हमें शेयर में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

लेकिन यह केवल कुछ समय के लिए होगी। अगले साल Bikaji Foods Share Price Target 2023 की बात करे तो यह 350 से 375 INR तक रहने की उम्मीद है।

YEAR Target Share Price
2023 350 से 375 INR

Bikaji Foods Share Price Target 2024

 इस समय पर कम्पनी के पास देश में 9 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। जिनमें से छः प्लांट राजस्थान में और असम, बिहार और कर्नाटक में एक एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

कंपनी का आईपीओ के जरिये जुटाए हुए पैसो से मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की संख्या को बढ़ने पर ध्यान है क्योकि कंपनी जितना बाद होते जायेगी उसको उतने ही ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आवश्यकता पड़ेगी।

कंपनी के पासपहले से एक मजबूत सप्लाई चैन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। आने वाले समय में कंपनी हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और तेलंगाना में भी अपने प्लांट लगाने पर विचार बना रही है।

जैसे जैसे कंपनी का कारोबार बढ़ेगा वैसे ही इसके शेयर के प्राइस में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। Bikaji Foods Share Price Target 2024 में हमे 375 से 400 तक देखने को मिल सकता है।

YEAR Target Share Price
2024375 से 400 INR

Bikaji Foods Share Price Target 2025

कंपनी की ग्रोथ की बात करे तो यह कंपनी के पास कितना रुपया है और कितना कर्जा इस पर निर्भर करता है। Bikaji Foods International Ltd की बात करे तो इसके पास कर्जे से ज्यादा कैश मौजूद है।

इस समय कंपनी के ऊपर 140 करोड़ रुपए का कर्ज है, जबकि मौजूद कैश की बात करे तो कम्पनी के पास 800 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। 

 पिछले कुछ सालों से कम्पनी 21% Compounded Sales Growth के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कैश रिज़र्व होने का फायदा भी कंपनी को मिलता देखे दे रहा है।

कंपनी इस रुपए का इस्तेमाल अपने नेटवर्क को बढ़ने में और डिस्ट्रीब्यूटर की संख्या को ज्यादा करने में करेगी। इस प्रकार Bikaji Foods Share Price Target 2025 में 400 से 455 INR तक जा सकता है।

YEAR Target Share Price
2025 400 से 455 INR

Bikaji Foods Share Price Target 2030

Bikaji Foods share price target 2023, 2024, 2025

कंपनी जिस तरह अपने नेटवर्क को बढ़ने का काम कर रही है इससे आने वाले समय में यह कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंसियल ग्रोथ की दिशा में एक अच्छा कदम साबित हो सकता है।

कंपनी के पास इस समय 416 direct and 1956 non direct डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क है जो इसको आगे तक काफी सपोर्ट्स देने वाले है।

जिस प्रकार कंपनी अपना बिज़नेस बढ़ा रही है उसको देखते हुए कहा जा सकता है की आने वाले समय में  कम्पनी अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करेगी।

इस तरह Bikaji Foods Share Price Target 2030 में 500 से 550 INR तक देखने को मिल सकता है।

YEAR Target Share Price
2030500 से 550 INR

क्या Bikaji Food Share खरीदना सही रहेगा ?

वैसे तो हम कोई फाइनेंसियल एक्सपर्ट नहीं है लेकिन कुछ कारण है जिनकी वजह से हमे लगता है की आने वाले समय में बीकाजी फ़ूड का शेयर काफी बढ़ने वाला है। उनमे से कुछ कारण निम्नलिखित है।

  • कंपनी की ब्रांड वैल्यू काफी अधिक है। इसके साथ बीकाजी फ़ूड का नाम देश की प्रमुख FMCG कंपनी में आता है।
  • कंपनी की Manufacturing Unit की लोकेशन ऐसे जगह पर है जहा से पुरे देश में आसानी से सामान पहुंचाया जा सकता है।
  • इसके साथ बीकाजी फूड्स का Distribution Network बहुत मजबूत है।
  • आपको बीकाजी फूड्स के काफी प्रकार के प्रोडक्ट में काम कर रही है।
  • भारतीय मार्किट की कंपनी को अच्छी समझ है।

Bikaji Food Share Future Targets Video

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष –

हमने इस आर्टिकल में आपको Bikaji Foods share price target 2023, 2024, 2025 and 2030 तक की जानकारी देने का कोशिश किया है।

बीकाजी फूड्स ने नवंबर में Bikaji Foods International Ltd के नाम से bikaji IPO लाये थे।  यदि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई Bikaji Foods share target की जानकारी अच्छी लगे तो आगे शेयर करे। ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े।

Bikaji Foods के मालिक का नाम।

इसके फाउंडर शिव रतन अगरवाल है।

कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Deepak Agarwal Ji हैं।

कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 11.2% और ROCE 14.0% है।

Bikaji Foods International Ltd Company Market Cap?

1 billion dollar at this time

Bikaji foods ipo share price

 Rs 285-300 per share

Bikaji foods products name

 Bikaji Bikaneri Bhujia,  Bikaji – Gulab Jamun, soan papdi etc .

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment