विषय – वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं, वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए, ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए, ट्रैफिक कैसे बढ़ाए, वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के तरीके, अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए, वेबसाइट ट्रैफिक को कैसे बढ़ाए
आज के समय में Blogging को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। आपने भी यूट्यूब पर Blogging के बारे में बहुत सी वीडियो देखी होगी।
अगर आपके पास भी एक ब्लॉग है और आप उसके ट्रैफिक को लेकर परेशान है तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले है जिससे आपके blog का ट्रैफिक बढ़ जाएगा।
आपने Youtube पर बहुत से वीडियो मिल जाएगी जिनमे आपको बताया जाता है की Blog Par Traffic Kaise Badhaye लेकिन जब बात आती है उसके रिजल्ट की तो आपको कोई भी फायदा नहीं होता है।
अगर आपका blog कुछ ट्रैफिक नहीं लाएगा तो आपकी Earning भी नहीं होगी। मैं खुद 2020 से blogging कर रहा हूँ। मेरी इसके अलावा और भी websites है।
मैंने खुद जब शुरुवात की थी तब 1 साल तक कोई ट्रैफिक देखने को नहीं मिला। उसके बाद मैंने कुछ Tips को फॉलो किया जिससे आज अच्छा ट्रैफिक आ रहा है।
अगर आप भी परेशान है की अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये तो आप नीचे दी हुई steps को फॉलो कर सकते है।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Contents
- 1 Blog Traffic क्या होता है?
- 2 Blog Traffic के प्रकार।
- 3 Blog Par Traffic Kaise Badhaye – अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये।
- 3.1 Responsive और Fast Loading Theme को चुने
- 3.2 अच्छे से Keyword Research करे
- 3.3 High-Quality Content को लिखे
- 3.4 SEO Friendly आर्टिकल लिखे
- 3.5 Post Social Media पर शेयर करे
- 3.6 Google News से ट्रैफिक लाये
- 3.7 Blog में Table का इस्तेमाल करे
- 3.8 Trending Topics पर काम करे
- 3.9 Backlink बनाए
- 3.10 पुराने आर्टिकल को अपडेट करे
- 3.11 ब्लॉग से संबंधित YouTube चैनल बनाए
- 3.12 Push Notification या Email Subscribe लगायें
- 3.13 यूनिक कंटेंट लिखे
- 4 Website Par Traffic Kaise Laye
- 5 निष्कर्ष :-
- 6 FAQ.
Blog Traffic क्या होता है?
कोई भी जब blogging की शुरुआत करता है तो उसको समझाने वाला कोई नहीं होता है। काफी कोई तो ब्लॉग ट्रैफिक को लेकर ही कंफ्यूज रहते है।
अगर आपको भी ज्यादा जानकारी नहीं है तो बताते चले की आपके ब्लॉग पर जितने लोग भी आकर आर्टिकल को पढ़ते है वो आपका ब्लॉग ट्रैफिक है।
उदहारण के लिए अगर आपके ब्लॉग पर 1100 लोग प्रतिदिन आकर आर्टिकल को पढ़ रहे है तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक 1100 है। इसी तरह आपसे कोई monthly traffic की बात करेगा तो यह 33000 (1100*30) होगा।
अगर आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक देखना चाहते है तो आप google analytics पर अपना ट्रैफिक देख सकते है।
Blog Traffic के प्रकार।
अगर हम ब्लॉग ट्रैफिक की बात करे तो यह मुख्यत 4 प्रकार का होता है।
- Organic traffic
- Direct traffic
- Social Share traffic
- Referral link traffic
Organic traffic
जब भी कोई गूगल में कुछ लिख कर सर्च करता है। उसको वह पर अगर आपका आर्टिकल दिखा और वह उस आर्टिकल पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आएगा तो यह Organic traffic होगा।
अगर कोई गूगल पर कुछ सर्च करके ब्लॉग पर आये तो यह आर्गेनिक ट्रैफिक कहलाता है। इस प्रकार का ट्रैफिक आपके ब्लॉग की domain authority को बढ़ने का काम करता है।
Direct traffic
जैसा की नाम से पता लग रहा है अगर कोई सीधे ब्लॉग के नाम को सर्च करके आपके ब्लॉग पर आये तो इस प्रकार के ट्रैफिक को Direct traffic कहते है।
यह ज्यादातार तब होता है अगर आपका ब्लॉग ज्यादा पॉपुलर हो या सामने वाले को आपके ब्लॉग का पहले से पता हो।
जो भी ट्रैफिक सोशल मीडिया के माध्यम से आपके ब्लॉग पर आता है उसे Social Share traffic कहते है। अगर आप अपने आर्टिकल या ब्लॉग का लिंक facebook , instagram या whatsapp जैसे किसी सोशल साइट पर शेयर करते है तो लोग उस लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आते है। ऐसे सभी ट्रैफिक को Social Share traffic में गिना जाता है।
Referral link Traffic
जब भी आप बैकलिंक के लिए दूसरे वेबसाइट पर अपने लिंक को लगते है। या कोई आपका लिंक अपने ब्लॉग में लगाता है तो इस लिंक के माध्यम से आने वाले ट्रैफिक को Referral link traffic कहते है।
उम्मीद है की आप ब्लॉग पर किन किन तरीको से ट्रैफिक आता है यह जान गए होंगे।
Blog Par Traffic Kaise Badhaye – अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये।
चलो अब अपने जरुरी पॉइंट वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए पर आते है। इस ब्लॉग में आपको मैं खुद के दवारा इस्तेमाल किए हुए तरीके को बताने वाला हूँ तो आप इनको ध्यान से पढ़े। इससे आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक लाने में बहुत मदद मिलेगी।
आपको इन सभी तरीको को अपने ब्लॉग पर एक बार अप्लाई करके देखना है। आप कुछ ही समय में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक में हलचल होते हुए देखेंगे।
Responsive और Fast Loading Theme को चुने
अगर आप अपना ब्लॉग बना रहे है तो आपको अपने ब्लॉग की स्पीड पर भी ध्यान देना होता है। अगर आपकी स्पीड slow होगी तो गूगल आपके ब्लॉग को रैंक नहीं करेगा। और दूसरा आपकी theme fast के साथ साथ responsive भी होनी जरूरी है।
जो मोबाइल हो या कंप्यूटर अच्छे से खुले। अगर आप वर्डप्रेस इस्तेमाल करते हो तो आप generatepress theme इस्तेमाल कर सकते हो और अगर आप blogger पर है तो आप galaxy theme का इस्तेमाल कर सकते है।
अच्छे से Keyword Research करे
अगर आप ब्लॉग लिख रहे है तो आपको सबसे पहले अपने आर्टिकल के लिए Keyword Research करनी जरुरी है। अगर आप ऐसे keyword को चुन लेते है जिसकी keyword difficulty बहुत ज्यादा रहती है।
तो आपको अपने आर्टिकल रैंक करने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। आपको हमेशा ऐसे keyword चुने जिनकी search volume कम हो और keyword difficulty कम हो।
आप Keyword Research के लिए ahrefs का फ्री टूल ahrefs keyword generater और ahrefs keyword difficulty का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आपको wordstream , google keyword generater जैसे tools भी देखने को मिल जायेगे।
High-Quality Content को लिखे
Blogging में सफल होने का एक ही तरीका है वो है आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए। आपने सुना भी होगा की Content is King यानी अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो आप नए ब्लॉगर हो या पुराने आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
आपको हमेशा ऐसे कंटेंट को लिखना है जिससे अगर कोई आपके ब्लॉग पर आये तो उसके सभी सवालो का जवाब इसमें मिल जाए। बहुत से लोग अपना पोस्ट को बड़ा बनाने के लिए कुछ भी यहाँ वहा का लिख देते है। तो आपको ऐसा नहीं करना है।
आप जो भी जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से दो उसको पूरा देना जरुरी है। क्योकि आप अच्छा कंटेंट नहीं लिखेंगे तो एक बार तो कोई आपके ब्लॉग पर आ जायेगा लेकिन बाद में कभी भी आपके ब्लॉग पर नहीं आएगा। आपको अपने ब्लॉग को एक ब्रांड की तरह लेकर चलना है।
SEO Friendly आर्टिकल लिखे
आपका आर्टिकल high quality के साथ साथ SEO Friendly भी होना जरुरी है। अगर आप अपना आर्टिकल seo friendly लिखेंगे तो गूगल जल्दी आपके ब्लॉग को rank करेगा।
आपको अपने keyword का आर्टिकल में अच्छे से इस्तेमाल करना है। अगर आप नहीं जानते तो आपको बतादे की seo friendly आर्टिकल क्या होता है –
- अपने keyword को Title और Url में इस्तेमाल करे।
- ब्लॉग meta discription में अपने कीवर्ड को डाले।
- Feature Image डाले।
- Image का alt text डाले।
- keyword को starting में और लास्ट के पहरे में इस्तेमाल करे।
- अपने पुराने आर्टिकल का internal linking करे।
- External Linking करे।
- Tags का इस्तेमाल करे।
Post Social Media पर शेयर करे
आज के समय में सोशल मीडिया की ताकत को नज़रअंदाज करना सबसे बड़ी बेवकूफी है। सोशल मीडिया आपको रातो रात फेमस कर सकती है।
आप जब भी अपना आर्टिकल पब्लिश करे तो उसके लिंक को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के ऊपर शेयर करे। इससे लोग आपके लिंक पर क्लिक करके ब्लॉग पर आएंगे और आपकी इससे अर्निंग भी होगी।
- आप फेसबुक पर अपने ब्लॉग से रिलेटेड ग्रुप को ज्वाइन करे। इस ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स होने किये जब भी आप अपने लिंक को इस ग्रुप में शेयर करेंगे तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।
- आप अपना खुद का इंस्टाग्राम पेज भी बना सकते है। आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा पोस्ट डालनी है जिससे लोग आपको follow करने लग जाए। आप इंस्टाग्राम से 2 तरीको से कमा सकते है एक तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक मिलेगा और दूसरा आप आगे चलकर इससे sponser भी कर सकते है या एफिलिएट कर सकते है।
- आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप में भी शेयर कर सकते है।
Google News से ट्रैफिक लाये
आप गूगल न्यूज़ का भी इस्तेमाल कर सकते है। आपने देखा होगा आप जब भी गूगल क्रोम इस्तेमाल करते है तो उसके डिस्कवर में आपको आर्टिकल देखने को मिलते है।
आप भी अपने आर्टिकल को Discover में ला सकते है। इसके लिए आपको google news अप्रूवल के लिए अप्लाई करना है। एक बार अगर आपको अप्रूवल मिल गया उसके बाद आप अपने आर्टिकल को इंस्टेंट इंडेक्स करा सकते है।
अगर आपका आर्टिकल डिस्कवर में आ गया तो आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा।
Blog में Table का इस्तेमाल करे
आप जब भी आर्टिकल लिखते हो तो उसको सजाना भी जरुरी है। इसलिए आप जो भी जानकारी दे उनके बीच में आपको टेबल का इस्तेमाल करना चहिये। आप आर्टिकल को छोटे छोटे पहरा में भी लिख सकते है।
उद्धरण के लिए अगर आप किसी आर्टिकल को पढ़ते है और वह एक पहरा में लिखा हो तो देखने में ही अच्छा नहीं लगता है।
दूसरी तरफ कोई आर्टिकल अच्छे से टेबल के माध्यम से छोटे छोटे पहरा में लिखा होगा तो पढ़ने वाले को भी आसानी होगी और देखने में भी अच्छा लगेगा।
Trending Topics पर काम करे
अगर आप नए ब्लॉगर है और आपको समझ नहीं आ रहा की क्या लिखे तो आप google trends का इस्तेमाल करके ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी काम कर सकते है।
इससे आपको एक तो यह फायदा मिलेगा की आपके पास लिखने के लिए आर्टिकल की कमी नहीं होगी और दूसरा अगर एक भी पोस्ट आपकी वायरल हो गयी तो आपके पास भर भर के ट्रैफिक आएगा।
ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर काम करने का एक फायदा यह होता है की आपको google adsense मिलने में भी आसानी होती है। आपको इसके साथ एवरग्रीन टॉपिक्स पर भी काम करना है।
Backlink बनाए
आपने अगर नया ब्लॉग बनाया है तो आपको ट्रैफिक मिलने में टाइम लग सकता है क्योकि google नए ब्लॉग को जल्दी रैंक नहीं करता है। इसलिए आपको हाई रेटिंग वाली वेबसाइट पर backlink बनाकर गूगल की नज़रो में आ सकते हो।
आपको बस हाई domain authority वाली वेबसाइट के कमेंट में जाकर कुछ लिखना है और अपना ब्लॉग का लिंक दे देना है। इससे आपके ब्लॉग को उससे बैकलिंक मिल जाएगा। आप किसी ब्लॉग से गेस्ट पोस्ट भी ले सकते हो।
पुराने आर्टिकल को अपडेट करे
अगर आप चाहते है की आपके ब्लॉग पर पुराने आर्टिकल से भी ट्रैफिक आता रहे तो आपको उन्हें समय समय पर अपडेट करते रहना है। क्योकि अगर आपकी जानकारी जितनी पुरानी होती जायेगी आपकी रैंकिंग भी कम होती चली जायेगी।
अगर आप अपने आर्टिकल को update रखते है तो इससे आपका ट्रैफिक बना रहेगा और आपका रैंकिंग पर भी फर्क पड़ेगा।
ब्लॉग से संबंधित YouTube चैनल बनाए
अगर आप अपना ब्लॉग बना रहे है तो मेरी यही राय है की आपका उस ब्लॉग से रिलेटेड एक youtube channel होना जरुरी है। आप इस चैनल पर वीडियो और शॉर्ट्स डाले और उनके डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग का लिंक डालना न भूले।
इससे आपको 2 फायदे होंगे। एक तो आपको एक quality backlink मिलेगा और दूसरा अगर कोई वीडियो वायरल हो जाए तो आपके ब्लॉग पर उससे ट्रैफिक आएगा।
Push Notification या Email Subscribe लगायें
अगर आप ब्लॉग बनाते है तो आपको अपने ब्लॉग पर push notification को enable करके जरूर रखना चाहिए। इसका सबसे जायदा फायदा यह मिलता है की जब भी आप कोई नई पोस्ट डालते है तो इसकी नोटिफिकेशन आपके subscribers के पास सबसे पहले पहुंच जायेगी।
यह आपको तुरंत ट्रैफिक लाने में मदद करता है। इसके साथ इससे आपका फोल्लोवेर्स भी बढ़ता चला जाएगा। आप इनका इस्तेमाल अपने दूसरे ब्लॉग को रैंक करने में भी कर सकते है।
यूनिक कंटेंट लिखे
आज के समय में आपके कंटेंट का बढ़िया होने के साथ यूनिक होना भी बहुत जरुरी है। आप चाहे कितना भी अच्छा कंटेंट क्यों न लिख दे लेकिन अगर आपका कंटेंट यूनिक नहीं होगा तो आपका आर्टिकल रैंक नहीं करेगा।
मान लीजिये आप ने एक बहुत ही अच्छा कंटेंट लिखा है और उस कीवर्ड पर पहले से लाखो रिजल्ट पहले से मौजूद है तो गूगल आपके कंटेंट को सेकेंडरी कंटेंट समझ कर रैंक नहीं करेगा। इससे आपको कोई ट्रैफिक नहीं मिलेगा।
Website Par Traffic Kaise Laye
- Credit Card Kya Hota Hai – जाने कैसे और कब बनता है 2023
- 2023 में YouTube channel grow kaise kare [100% working] Free में
- mPIN Kya Hota Hai – जाने फायदे और इसे कैसे बनाये 2023
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में माध्यम से आपको Blog Par Traffic Kaise Badhaye के साथ सभी स्टेप्स को डिटेल से समझाया गया है। अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करते है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत फायदेमंद हो सकती है।
अगर आप भी अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये लेकर परेशान थे तो उम्मीद है की आपको कुछ मदद मिली होगी। हमारी द्वारा दी जानकारी पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों में शेयर करे।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
FAQ.
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? – Blog Par Traffic Kaise Badhaye
आप ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप का सहारा ले सकते है। आपको इनके ऊपर अपने लिंक को शेयर करना है।
ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आना चाहिए? – अच्छा ब्लॉग ट्रैफिक क्या है?
वैसे कितना ट्रैफिक आना चाहिए इसका कोई जवाब नहीं है लेकिन मेरी राय से दिन का कम से कम 1000 से 1500 का ट्रैफिक आना जरुरी है। अभी आप कुछ कमा पाएंगे।
न्यूज़ वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी काम करना है और दिन का कम से कम 5 से 7 आर्टिकल जरूर डालना है। तभी न्यूज़ वेबसाइट रैंक करेगी।
ब्लॉग स्पॉट पर ब्लॉग कैसे लिखें?
आपको बस blogger.com पर जाना है वह अपने कोई डोमेन सेलेक्ट करके डैशबोर्ड में चले जाए। वह आपको आर्टिकल लिखने के लिए पेज मिल जाएगा।