Computer Me Hindi Typing Kaise Kare – बिना टाइपिंग सीखे।

नमस्ते दोस्तों, जैसा की आप जानते है आज के समय में अगर कोई हिंदी कंटेंट राइटिंग शुरू करता है तो उसका पहला सवाल यही रहता है की हिंदी में टाइपिंग कैसे करे। इंग्लिश में तो जैसे तैसे कोई भी टाइपिंग कर लेता है लेकिन असली परेशानी तो कंप्यूटर या लैपटॉप से हिंदी टाइपिंग करने में आती है।

आपको बताता चालू की आप जो आर्टिकल पढ़ रहे है इसको भी लैपटॉप के मध्यम से हिंदी में लिखा गया है। अगर आप भी जानना चाहते है की Computer Me Hindi Typing Kaise Kare तो आपके लिए हम बिना टाइपिंग सीखे हिंदी में टाइप करने की Trick लेकर आये है। आप जो भी टाइप करेंगे आपके कंप्यूटर में वह हिंदी में टाइप हो जाएगा।

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare – बिना टाइपिंग सीखे कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?

अगर आप भी क्प्म्पुटर में हिंदी में टाइपिंग करना चाहते है और आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो आप 2 तरीको से अपने बिना परेशानी के हिंदी टाइप कर सकते है।

  • 1 . Google Input Tools Website का इस्तेमाल करके।
  • 2 . Google Input Tools Extension डाउनलोड करके।

Google Input Tools का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग करे।

अगर आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो आपके लिए पहला तरीका है गूगल इनपुट टूल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। उसके लिए आप निचे दिए हुए steps को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको google search में जाकर google input tools सर्च करना है। और उसको ओपन कर लेना है। आप यही से सीधा वेबसाइट पर जा सकते है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगी। आपको try it out पर क्लिक करना है।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
  • इसके बाद आपके पास टाइप करने के लिए एक पेज खुल जाएगा। जहा पर आप टाइप कर सकते है आपको वह laungage selete करने का ऑप्शन देखे देगा।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
  • आप language वाले ऑप्शन पर जाकर वह से Hindi Language सेलेक्ट कर लेना है।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
हिंदी में टाइपिंग कैसे करे।
  • जैसे ही आप हिंदी सेलेक्ट कर लेंगे इसके बाद आप जो भी इंग्लिश में टाइप करेंगे वो हिंदी में type हो जाएगा।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
हिंदी में टाइपिंग कैसे करे।

इस तरह आप बिना हिंदी टाइपिंग आये computer में हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

Google Input Tools Chrome Extension से हिंदी में टाइपिंग करे।

आप अगर hindi typing का permanent solution चाहते है तो आपको बतादे की आप google input tools extension का इस्तेमाल कर सकते है। इसको एक बार डाउनलोड करना है उसके बाद आपको किसी वेबसाइट या ऐप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। तो चलो आपको बताते है की कैसे extension का इस्तेमाल करे।

  • सबसे पहले आपको गूगल के अंदर google input tools chrome extension लिख कर सर्च करना है। आप हमारे लिंक से सीधे वेबसाइट पर जा सकते है।
  • इसके बाद आपको download का ऑप्शन देखेगा। उसके ऊपर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
हिंदी में टाइपिंग कैसे करे।
  • डाउनलोड होने के बाद आप add extension पर क्लिक करके इसको chrome में add कर ले।
  • आपका chrome extension add हो जाएगा। आपको इसकी setting में जाकर hindi language को सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो आपको एक्सटेंशन के ऑप्शन पर जाना है जहा आपको input tool extension का icon दिखेगा। आपको google input tools पर क्लिक करना है।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
  • अब आपको हिंदी का ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
हिंदी में टाइपिंग कैसे करे।
  • इतना करने के बाद आप आसानी से hindi typing कर सकेंगे अगर आपको हिंदी टाइपिंग न आये तब भी। मैं खुद इस तरीके का इस्तेमाल करता हूँ।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
गूगल इनपुट टूल्स

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं?

आपको अगर हिंदी टाइपिंग नहीं आती तो आप google input tools का इस्तेमाल कर सकते है। आपको बस अपने कंप्यूटर में इसका extension डाउनलोड करना है।

हिंदी के सॉफ्टवेयर टूल्स कौन कौन से हैं? हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर कौन सा है?

हिंदी के सॉफ्टवेयर टूल्स की बात करी जाए तो सबसे अच्छा google का google input tools है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपके सवाल Computer Me Hindi Typing Kaise Kare का जवाब दिया है। आशा है की आपको आगे से यह सोचने की जरुरत न पड़े की हिंदी में टाइपिंग कैसे करे। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो आगे दोस्तों में शेयर करके उनकी मदद करे।

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment