Credit Card Kya Hota Hai – जाने कैसे और कब बनता है {2023}

आज के समय में आपने देखा होगा की लोगो का ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर झुकाव ज्यादा होते जा रहा है। आपने भी कभी किसी प्रकार का ऑनलाइन खरीद या फिर बिल दिया होगा। वहाँ आपके सामने कुछ offers दिखाई देते है जैसे credit card से बिल भरने पर 30% छूट का फायदा या फिर क्रेडिट कार्ड पर फ्री EMI पाए।

आपके मन में भी कभी यह सवाल आता होता की आखिर यह Credit Card Kya Hota Hai और क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है ? हम आपके इन सभी सवालो का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से देने का कोशिश करेंगे। आधे लोगो को तो क्रेडिट कार्ड का मतलब ही नहीं पता होता। तो चलो बिना किसी देरी के आपको हम बताते है की credit card क्या है। इसका इस्तेमाल करके आप बहुत से जगह पैसे न होने पर भी पेमेंट कर सकते है।

Credit Card Kya Hota Hai

Credit card क्या है ? – Credit Card Kya Hota Hai

  • Credit Card बैंक द्वारा जारी एक प्लास्टिक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड होता है। जिसका इस्तेमाल आप बिल भरने, ऑनलाइन पेमेंट करने व किसी भी सामान को EMI के द्वारा खरीदने में कर सकते है।
  • यह आपको Debit Card की तरह ही देखने को मिलता है। लेकिन इसको लेने के लिए आपको कुछ बैंक शर्ते माननी पड़ती है।
  • Credit Card में आपको महीने की कुछ लिमिट दी जाती है जिसका इस्तेमाल करके आप सामान खरीद सकते है।
  • आपको इस्तेमाल किये हुए लिमिट का महीने के आखिर में बिल मिलता है। जिसका आपको भुगतान करना पड़ता है।
  • अगर आप तय समय सीमा पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करते तो आपसे इसका चार्ज भी लिया जाता है।
  • आसान भाषा में बोले तो आपको इससे एक लिमिट तक का montly loan मिलता है जिसको आपको कुछ टाइम के बाद भरना पड़ता है।

Credit Card के प्रकार – Types Of Credit Card

अगर आप credit card लेने की सोच रहा है तो आपको बताते चले की आपको ट्रैवेलिंग से लेकर फ्यूल क्रेडिट कार्ड जैसे कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड देखने को मिल जायेगे। सभी कार्ड आपको अलग अलग सुविधाएं देते है। अगर आप भी इनके प्रकार के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दी हुई जानकारी को पढ़ सकते है।

Travel Credit Card

जैसा की नाम से पता चल रहा है यह कार्ड उन लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद है जिन लोगो को घूमने का ज्यादा शौक होता है। Travel Credit Card का इस्तेमाल करके आप जब भी फ्लाइट टिकट, रेलवे टिकट या किसी प्रकार की ट्रैवेलिंग से जूडी किसी प्रकार टिकट बुक करते है तो आपको उसके बदले rewards मिलते है। आप इन रिवार्ड्स का इस्तेमाल अगली बुकिंग में कर सकते है जिससे आपको कुछ डिस्काउंट मिलेगा।

Shopping Credit Card

आप जब भी Shopping Credit Card लेते है तो आपको यह देखना होगा की आपका कार्ड की किन ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप हो रखी है। आप शॉपिंग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पार्टनर रिटेलर शॉप से, काम्प्लेक्स शॉपिंग से या फिर ऑनलाइन शॉपिंग से अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।

Rewards Credit Card

आप Rewards Credit Card का इस्तेमाल अपने ऑनलाइन बिल भरने या ट्रांसक्शन करने में कर सकते है। आप जब भी ट्रांसक्शन करेंगे तो आपको आपको कुछ परसेंटेज का डिस्काउंट मिलता है। या फिर आपको कुछ कैशबैक भी देखने को मिल जाता है।

Fuel Credit Card

Fuel Credit Card ज्यादातर उन लोगो के लिए फायदेमंद होते है जिनको महीने में काफी मात्रा में पेट्रोल और डीज़ल की आवश्यकता पड़ती है। आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको फ्यूल पर लगने वाले सरचार्ज पर कुछ छूट मिलती है। इसका इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ पॉइंट्स मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप फ्यूल भरवाने में कर सकते है।

Normal Basic Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड उन लोगो को लेना चाहिए जो पहला बाद क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है। आप इस Credit Card का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने, बिल भरने आदि में कर सकते है। आपको कुछ रिवार्ड्स पॉइंट्स भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप आगे छूट प्राप्त कर सकते है।

Premium Credit Card

यह क्रेडिट कार्ड कुछ स्पेशल लोगो को दिया जाता है। इसका इस्तेमाल करके आप बहुत से वाईपी बिज़नेस टिकट, एयरपोर्ट लाउंज आदि में अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा इनमे आपको सालाना कुछ फ्री कम्प्लीमेंट्री भी दी जाती है।

Credit Card Kaise Banta Hai

अगर आप भी Credit Card Kaise Banwaye यह सोच रहा है तो आपको बता दे की आप 2 प्रकार से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। इसमें एक ऑनलाइन तरीका है और दूसरा ऑफलाइन तरीका होता है। आप नीचे दिए हुए दोनो तरीको को देख सकते है।

1 . Bank ब्रांच में जाकर Credit Card बनवाये।

आप अगर क्रेडिट कार्ड बनवाने का सोच रहे है तो आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर credit card के लिए अप्लाई कर सकते है। या फिर आप किसी credit card एजेंट्स के द्वारा भी अपना कार्ड बनवा सकते है। उसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स देने होंगे। अगर आपके सभी डाक्यूमेंट्स हो तो आपका कार्ड बनकर आ जायेगा।

भारत में Credit Card प्रदान करने वाले बैंक इस प्रकार है।

S.NoBank Name
1.पंजाब नेशनल बैंक
2.HDFC बैंक
3.बैंक ऑफ बड़ौदा
4.ICICI बैंक
5.SBI बैंक
6.बजाज फिनसर्व
7.अमेरिकन एक्सप्रेस
8. कोटक महिंद्रा बैंक
9.HSBC बैंक
10.Yes बैंक
11.ऐक्सिस बैंक
12. RBL बैंक
13.सिटी बैंक
14.स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
15.इंडसइंड बैंक
Credit Card Kya Hota Hai

2 . ऑनलाइन App से Credit Card बनवाये।

अगर आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो आप bankbazaar जैसे app का इस्तेमाल करके भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है। यह आप आपका cibil score वगैरह सब बता देता है।

Credit Card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी। जो इस प्रकार है।

Credit Card लेने के लिए जरुरी मापदंड।

  • आपकी सैलरी कम से कम 10 हजार होनी जरुरी है।
  • आपका Cibil Score 600 से 700के बीच में होना आवश्यक है।
  • आपकी उम्र 21 से 70 साल की होनी जरूरी है। इससे कम के लोगो का क्रेडिट कार्ड नहीं बनता।
  • आपका नाम बैंक के किसी प्रकार की डिफाल्ट लिस्ट में न आता हो।

अगर आप और जानना चाहते है तो नीचे दी हुई वीडियो देख सकते है।

Credit Card Kya Hota Hai

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने का सोच रहे है तो आपकी सैलरी कम से कम 10 हजार होना जरुरी है। कुछ बैंक इससे ज्यादा सैलरी मांगते है।

क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या?

Credit Card का मतलब उधारी खता होता है। आगा आपके पास रुपए नहीं है तो आप इसके माध्यम से भुगतान कर सकते है। इसके बाद आप तय समय सीमा पर इसका बिल भर सकते है।

क्रेडिट कार्ड से पैसा कैसे निकले?

कुछ बैंको में आपको क्रेडिट लिमिट के 80% तक एटीएम से रुपए निकलने की छूट मिली होती है। आप सीधे एटीएम से रुपए निकल सकते है। लेकिन आप अपने बैंक के शर्तो को पहले ध्यान से पहाड़ ले।

निष्कर्ष :-

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Credit Card Kya Hota Hai और यह कैसे बनता है इसके बारे में सारी जानकारी दी है। अब आगे से आपके मन में क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये का सवाल आये तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते है। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको आगे अपने दोस्तों में शेयर करे और उनको बताये की credit card क्या है

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment