Decentralized Kya Hota Hai: dex kya hai आप cryptocurrency में ट्रेडिंग करते है तो आपने decentralized exchance के बारे में जरूर सुना होगा आज हम आपको decentralized exchance क्या होता है ? Centralized exchance से कैसे अलग है ? इसके बारे में डिटेल से बताएंगे।
Decentralized exchange को हम सरल भाषा में विकेंद्रीकृत के नाम से भी जानते है आजकल जहां भी आप WEB 3.0 के बारे में सुनते है तो आपको decentralized exchance के बारे में भी सुनने को मिलता है ।
Contents
- 1 सबसे पहले आपको decentralized और centralized के बारे में जानना होगा।
- 2 Decentralized Kya Hota Hai | डिसेंट्रलाइज क्या है?
- 3 Centralized क्या होता है ? | केंद्रीकृत क्या होता है ?
- 4 Decentralized exchange और centralized exchance में क्या अंतर है ?
- 4.1 Decentralized exchange (DEX) क्या है ?
- 4.2 Decentralized exchange के उदाहरण ।
- 4.3 Decentralized exchange के फायदे।
- 4.4 Decentralized exchange के नुकसान।
- 4.5 Centralized exchange क्या है ?
- 4.6 Centralized exchangeके उदाहरण।
- 4.7 Centralized exchange के फायदे।
- 4.8 centralized exchange के नुकसान।
- 4.9 Decentralized exchanges क्या होते है ?
- 4.10 Decentralized exchange के उदहारण क्या है ?
- 4.11 क्या decentralized exchange से डाटा चोरी हो सकता है ?
- 4.12 Centralized exchange क्या है ?
- 4.13 centralized exchange के उदहारण ?
सबसे पहले आपको decentralized और centralized के बारे में जानना होगा।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Decentralized Kya Hota Hai | डिसेंट्रलाइज क्या है?
Decentralized (विकेंद्रीकृत) जैसे की नाम से ही पता लग रहा है कि ऐसी जगह जहां पर एक किसी थर्ड पार्टी का कोई लेना देना ना हो या सरल भाषा में बताएं तो decentralized एक ऐसा system है जिसपे किसी इंसान या फिर किसी भी company का अधिकार नही होता है। Decentrazlied system में जो भी आपका डाटा एकत्र रहता है उसे किसी के द्वारा हटाया या बदला नही जा सकता।
Decentralized system पूरी तरह से ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहता है और इसको डिलीट करना या इसमें बदलाव करना नामुमकिन हो जाता है।
Centralized क्या होता है ? | केंद्रीकृत क्या होता है ?
Centralized (केंद्रीकृत) जैसे की नाम से ही पता लग रहा है ऐसा सिस्टम जो एक व्यक्ति या किसी संस्था के कंट्रोल मे हो।centralized में decision लेने का पूरा हक उस व्यक्ति या संस्थान के ओनर का होता है।
केंद्रीकृत मे कोई भी संस्थान अपनी नीति को कठोरता से लागू कर सकती है। इसमें संस्थान की गतिविधियों पर अच्छा नियंत्रण रहता है।
Decentralized exchange और centralized exchance में क्या अंतर है ?
Decentralized exchange (DEX) क्या है ?
- Decentralized exchange को DEX भी बोलते है।
- Decentralized exchange पूरी तरह से ब्लॉकचैन टैक्नोलॉजी पर आधारित है।
- Decentralized exchange का इस्तेमाल हम क्रिप्टो कॉइंस खरीदने या क्रिप्टो कॉइंस को स्वैप करने में करते है।
- Decentralized exchange एक क्रिप्टो एक्सचेंज के रूप में भी कार्य करता है।
- Decentralized exchange peer-to-peer (P2P) नेटवर्क पर डिसेंट्रलाइज्ड तरीके से ट्रांजेक्शन करता है।
- Decentralized exchange में थर्ड पार्टी की कोई इन्वॉल्वमेंट नही होती है।
- Decentralized exchange यूजर का डाटा सेव किए बगैर टोकन खरीदने और बेचने की अनुमति देता है।
- Decentralized exchange सॉफ्टवेयर प्रोटोकॉल के माध्यम से एक्जीक्यूट किए कोड पर कार्य करता है।
- इसको यूज करने के लिए यूजर के पास एक private key होती है।
- इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा आपका डाटा ना तो हैक किया जा सकता और न ही कोई आपके डाटा को बदल सकता है।
Decentralized exchange के उदाहरण ।
- वैसे तो आज के टाइम में बहुत से decentralized exchange आपको देखने को मिल जायेगे जो आपको cryoto को खरीदने और बेचने की सुविधाएं प्रदान करते है उनमें से uniswap एक बहुत ही लोकप्रिय एक्सचेंज में से एक है।
- Uniswap एक डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज है जो ethereum blockchain पर peer to peer नेटवर्क पर क्रिप्टो टोकन को ट्रेड करता है, इसमें यूजर को किसी भी KYC की जरूरत नही है और इसने किसी भी थर्ड पार्टी का कोई रोल नहीं है।
- इसके अलावा idex, airswap, 1inch etc. डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज काफी फेमस exchanges है।
Decentralized exchange के फायदे।
- इसमें आपको KYC की कोई जरूरत नही पड़ती है आप बिना KYC के इसको आराम से इस्तेमाल कर सकते है।
- क्योंकि इसप किसी का अधिकार नही होता तो आपका डाटा या क्रिप्टो पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
- इसमें आप कोई भी coin खरीद और बेच सकते है चाहे वो किसी भी एक्सचेंज पर हो या नही आया हो।
- डिसेंट्रलाइज एक्सचेंज में crypto पर पूरा आपका अधिकार होता है चाहे आप इसको बेचो या हार्ड वॉलेट में रख सकते है।
Decentralized exchange के नुकसान।
- अगर किसी को आपकी प्राइवेट key मिल जाए और वो आपका क्रिप्टो चोरी कर ले तो आप उसकी रिकवरी नही कर सकते।
- डिसेंट्रलाइज एक्सचेंज पर आपको low liquidity की प्रॉब्लम देखने को मिलती है
- इसमें आप जो भी ट्रांजिशन करते है उसमे आपको low speed बहुत देखने को मिलेगी।
Centralized exchange क्या है ?
- centralized exchange वे एक्सचेंज होते है जो किसी व्यक्ति या फिर किसी कंपनी द्वारा संचालित किए जाते है।
- Centralized exchange में आपको KYC की जरूरत पड़ती है।
- centralized exchance में आपको काफी फिचर्स जैसे हाई स्पीड ट्रांजेक्शन, मार्जिन ट्रेडिंग की सुविधाएं प्रदान की जाती है।
- इसमें आप fait currency में क्रिप्टो में ट्रेड कर सकते है।
Centralized exchangeके उदाहरण।
वैसे तो आजकल बहुत से आपको crypto exchange मिल जायेगे इनमे से ज्यादातर आपको सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज ही देखने को मिलेंगे। कुछ फेमस centralized exchanges इस प्रकार है
Binance
houbi globle
buybit
CoinDCX
wazirx etc.
Centralized exchange के फायदे।
- इसमें आपको डिसेंट्रलाइज एक्सचेंज की तरह low liquidity की प्रॉब्लम नहीं मिलती। इसमें liqidity हमेशा आपको high मिलेगी।
- centralized exchange का volume हमेशा से high रहता है जिससे आपको ट्रेडिंग करने में बहुत आसानी होगी।
- इसकी ट्रांजिशन स्पीड बहुत फास्ट होती है।
- इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली होता है।
centralized exchange के नुकसान।
- जैसे की यह किसी के द्वारा ऑपरेट किया जाता है तो इसमें जो भी कॉइंस होते है उसपे आपका कंट्रोल नही होता।
- इसमें आपको हैकिंग का डर लगा रहता है।
- इसमें आपको KYC करने की जरूरत पड़ती है जिससे आपका डाटा किसी थर्ड पार्टी के पास चला जाता है।
- कुछ exchanges अपने फायदे के लिए काउंस की कीमत को मैन्युप्लेट करते है जिससे ट्रेडर को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
निष्कर्ष :-
हमने इस आर्टिकल में आपको समझाया है की Decentralized Kya Hota Hai और कैसे काम करता है। अगर आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी डिसेंट्रलाइज क्या है पसंद आये तो आगे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
- Web Hosting Kya Hai, इसके प्रकार और कैसे ख़रीदे 2023 में।
- गूगल साइट कैसे बनाए 2023 | Google Par Website Kaise Banaye
- Web 3.0 क्या है ? जाने भविष्य के इंटरनेट के बारें में।
Decentralized exchanges क्या होते है ?
ऐसे एक्सचेंजेस जो यूजर का डाटा लिए बिना peer 2 peer ट्रांजेक्शन करे और जिसपे किसी का अधिकार नही होता है।
Decentralized exchange के उदहारण क्या है ?
idex,uniswap,airswap etc. इसके उदाहरण है।
क्या decentralized exchange से डाटा चोरी हो सकता है ?
क्योंकि इनपे किसी का नियंत्रण नहीं होता है और डाटा ब्लॉकचेन पर होता है इसलिए डाटा चोरी नही हो सकता।
Centralized exchange क्या है ?
ऐसे exchanges जिसपे किसी व्यक्ति या संस्थान का अधिकार हो उन्हे centralized exchange कहते है।
centralized exchange के उदहारण ?
binance,wazirx,coindc etc. इसके उदहारण है।