5 मिनट में मोबाइल से Delete Photo Vapas Kaise Laye

नमस्ते दोस्तों आपका हमारी पोस्ट में आपका स्वागत है। आज के समय में लगभग सभी लोगो को मोबाइल से फोटो लेने का शौक होता है। घर में कोई भी फंक्शन हो या कोई त्यौहार सभी अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिताये हुए पल को फोटो के माध्यम से सहेज कर रखते है।

आपसे भी कभी गलती से फोटो डिलीट हुआ होगा। ऐसी परेशानी को देखते हुए हम आपको बताने वाले है की Delete Photo Vapas Kaise Laye. अगर आप भी डिलीट फोटो वापस लाने का सोच के परेशान है तो आप नीचे दी हुई जानकारी को पढ़ सकते है। आपके लिए भी डिलीट फोटो वापस लाना आसान हो जाएगा।

Delete Photo Vapas Kaise Laye
Delete Photo Vapas Kaise Laye
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Mobile main Delete Photo Vapas Kaise Laye

अगर आपकी भी कोई फोटो फ़ोन से डिलीट हो गयी है और आप इस बात को लेकर परेशान है तो आपको बता दे की आप 2 तरीको से डिलीट फोटो को वापस ला सकते है। एक तो आप अपने फ़ोन की गैलरी से ही फोटो वापस ला सकते है और दूसरा डिलीट फोटो वापस ऐप्प के माध्यम से ला सकते है। डिलीट फोटो

Internal storage से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये gallery se delete photo kaise laye

अगर आप बिना app के इंटरनल स्टोरेज से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये यह जानना चाहते है तो आप अपनी फोटो गैलरी का इस्तेमाल करके भी फोटो वापस ला सकते है। उसके लिए नीचे दी हुई steps को फॉलो करे।

  • Step 1 आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की फोटो गैलरी (gallery) में जाना है।
  • Step 2 अब आपको ऊपर की तरफ 2 ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Albums पर क्लिक करना है।
Delete Photo Vapas Kaise Laye
  • Step 3 Albums के ऑप्शन पर आने के बाद आपको नीचे की तरफ scroll करके जाना है जहाँ आपको Trash Bin या फिर Recycle Bin या फिर Recently Deleted इनमे से किसी एक नाम से ऑप्शन देखे देगा।
Delete Photo Vapas Kaise Laye
  • Step 4 अब आपको यहाँ पर जितने भी पीछे 30 दिनों में फोटो डिलीट किये है सारे दिख जायेगे। आप उनमे से जिसको वापस लाना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करे और आपको नीचे लेफ्ट में restore का icon दिखाई देगा उसपे क्लिक कर दे।
Delete Photo Vapas Kaise Laye
  • Step 5 इतना करने के बाद फोटो आपकी गैलरी में पुराने जगह restore हो जायेगी।

Also Read – Photo का Background कैसे चेंज करे ऑनलाइन : एक क्लिक में बैकग्राउंड को बदले

ऐप से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये – Delete Photo Vapas Kaise Laye App

फोटो फ़ोन से पूरी तरह से डिलीट हो गया है तो आप app के माध्यम से भी अपने delete photo vapas ला सकते है। आपको बस अपने फ़ोन के playstore से app डाउनलोड करनी पड़ेगी जिससे आपके डिलीट फोटो वापस आ जाएगे। आप ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पढ़े।

  • Step 1 आपको सबसे पहले फ़ोन में playstore app ओपन कर लेनी है और उसमे diskdigger photo recovery लिख कर search करना है और install कर ले।
Delete Photo Vapas Kaise Laye
Delete Photo Vapas Kaise Laye
  • Step 2 अब आपको app ओपन कर लेनी है। आपको start basic photo search के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है।
Delete Photo Vapas Kaise Laye
  • Step 3 अगर आपके सामने permission मांगे तो आपको go to settings पर क्लिक करके setting में चले जाना है।
Delete Photo Vapas Kaise Laye
  • Step 4 Setting में आने के बाद आपको allow access के लिए बोलेगा यह आपको permission allow के icon पर क्लिक कर देना है।
Delete Photo Vapas Kaise Laye
  • Step 5 अब यह आपके फ़ोन से फोटो दिखने लग जाएगा आप जिस फोटो को रिकवर करना चाहे उसको select कर ले और recover पर क्लिक करे।
Delete Photo Vapas Kaise Laye

इस तरह आपके मोबाइल से डिलीट फोटो रिकवर हो जायेगे।

आप इस वीडियो का भी सहारा ले सकते है।

डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे लाएं?

अगर आप डिलीट फोटो वापस लाना चाहते है तो आपको कुछ steps फॉलो करनी पड़ेगी।
gallery>Albums>Recycle Bin>Select Photo>Restore

क्या डिलीट किए हुए फोटो वापस आ सकते हैं?

हाँ, आप पिछले 30 दिनों के delete photos को आसानी से वापस ला सकते है।

डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

आप diskdigger photo recovery ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

पुरानी फोटो लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

आप पुराणी फोटो लाने के लिए diskdigger photo recovery ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष :-

अगर आप भी यही सोच रहे थे की delete photo vapas kaise laaye तो यह आर्टिकल पढ़ के आपके सारे सवाल दूर हो होंगे।अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको आगे अपने दोस्तों को शेयर करे। कोई सवाल हो तो कमैंट्स के दवारा पूछ सकते है।

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment