Driving Licence Status Check Online {2023}

आप अपना driving licence status check online भी कर सकते है। अगर आप बाइक, कार या कोई भी वाहन को रखते है तो आपको उन्हें चलने के लिए Driving Licence की जरुरत पड़ी है। आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते है तो उसको आने में काफी समय लग जाता है क्योकि यह भारतीय डाक से भेजा जाता है।

अगर आप अपने लाइसेंस सम्बन्धी जानकारी पाना चाहते है तो परिवहन विभाग ने इसकी भी सुविधा दे रखा है। आप नाम और पते से ड्राइविंग लाइसेंस खोज सकते है। इस पोस्ट में हमने सारी जानकारी डिटेल से प्रदान की है आगे से आपको ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें इसके बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। आप खुद ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर लेंगे।

driving licence status check online

Driving licence status check online Detail

आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की आधारित वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर जाना होगा। अब आपको वह informational services ऑप्शन में DL status check का विकल्प मिलेगा। आपको नीचे डिटेल में step by step समझाया गया है।

driving licence status check online

जब आप know your licence detail पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक नया विंडो ओपन होकर आएगा। अब यहाँ पर आपसे आपके ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर और आवेदन करने वाले की जन्म तिथि पूछा जायेगा और निचे दिए हुए कोड को भरना भरना है। इसके बाद आप check status पर क्लिक करे।

driving licence status check online
driving licence online check

इसके बाद आपके दवारा दर्ज किये ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी डिटेल आ जायेगी। आपको सबसे ऊपर आपके लाइसेंस का status दिखाई देगा की आपका लाइसेंस active है या फिर inactive. उसके बाद आप होल्डर का नाम देख सकते है और निचे date of issue को चेक कर सकते है। आपको फोटो के माध्यम से नीचे दिखाया गया है।

Driving Licence Status Check Online
driving licence online

ये सब steps को फॉलो करके आप अपने driving licence status check online कर सकते है। आप मोबाइल से driving licence check करना चाहते है तो आप app से भी मोबाइल से DL check कर सकते है।

Mobile app से ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने का तरीका

अगर आप driving licence का status चेक करने के लिए app के बारे में जानना चाहते है तो आपको बतादे की आप app se driving licence check कर सकते है। आपको अपने फ़ोन में mParivahan नाम से app को डाउनलोड करना पड़ेगा।

अगर आप भी mParivahan app को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको नीचे डाउनलोड का लिंक दिया गया है जहा से आप डाउनलोड कर पाएंगे।

Download

जब आप app को डाउनलोड कर लेंगे तो आपके सामने 2 options दिखाई देंगे RC और DL . आपको DL वाले ऑप्शन पर क्लिक करके चुनना है।

Driving Licence Status Check Online
driving licence online check

आप उसके बाद साइड में search bar पर click करके अपने driving licence के नंबर को उसमे टाइप कर देंगे। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी।

Driving Licence Status Check Online
driving licence online

जब आप अपना Dl नंबर डालकर सर्च करेंगे तो आपके सामने driving licence status दिखाई दे जाएगा। आप इससे अपने status को जान सकते है। आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी।

Driving Licence Status Check Online
driving licence online check

इन सब तरीको का इस्तेमाल करके हम घर से driving licence status check online कर सकते है। आपको सभी तरीको को आसन भाषा ने फोटो दे माध्यम से समझाया गया है।

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का कौन सा ऐप है?

आपको अपने फ़ोन में mParivahan नाम से app को डाउनलोड करना पड़ेगा।


ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट कैसे निकाले?

आवेदनकर्ता को परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी सुविधा दे गयी है।


क्या मैं अपने ड्राइवर का लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकता हूं?

आप app से या फिर ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।


हैवी लाइसेंस कितने दिन में आता है?

आपकी रोडवेज में 35 दिन की ट्रेनिंग होती है उसके बाद आप licence के लिए अप्लाई कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की आधारित वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर जाना होगा।


ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?

ड्राइविंग लाइसेंस 4 प्रकार के होते है –
* लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस
* परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस
* कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस
* इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट

निष्कर्ष – उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट DL status check online पसंद आई होगी। आप इसकी जानकारी को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को भी शेयर कर सकते है। अगर कोई सवाल हो तो आप नीचे comment के माध्यम से पूछ सकते है।

Rate this post

2 thoughts on “Driving Licence Status Check Online {2023}”

Leave a Comment