2023 में क़िस्त पर सस्ता फ़ोन ले | EMI Par Phone Kaise Le

विषय – EMI Par Phone Kaise Le, kist Par Phone Kaise Milega, Debit Card Par Phone Kaise Le, Flipkart Se EMI Par Phone Kaise Le, EMI Par Phone Kaise Le Online

आज के समय में मोबाइल फ़ोन हमारी ज़िंदगी का एक अनिवार्य हिस्सा बनता जा रहा है। ऐसे बहुत से ऑनलाइन कार्य है जिनको हम आज के समय में फ़ोन के माध्यम से आसानी इ कर सकते है।

हर किसी की एक ही इच्छा होती है की उसके पास एक ऐसा फ़ोन हो जो दिखने में अच्छा होने के साथ अच्छी फोटो या वीडियो लेता हो और उसके अंदर शानदार फीचर्स हो।

अगर आपके पास उतना बजट नहीं बन रहा है तो आप EMI पर फ़ोन आसानी से खरीद सकते है। बाद में आप अपने हिसाब से किस्तों को बनवा सकते है।

अगर आप भी जानना चाहते है की सस्ता EMI Par Phone Kaise Le या फिर क़िस्त पर फ़ोन कैसे ले तो हमने आपको डिटेल से सभी सभी जानकारी को इस आर्टिकल में बताया है।

EMI Par Phone Kaise Le

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

EMI क्या होता है?

EMI आपको प्रदान की जाने वाली एक वित्तीय सेवा है, जिसका फुल फॉर्म Equated monthly installments होता है यानी सामान मासिक क़िस्त

EMI का मुख्यतः इस्तेमाल उपभोगता द्वारा किसी वास्तु के लंबे समय तक मासिक भुगतान के लिए किया जाता है। यह एक तरह का मोबाइल emi लोन होता है।

यदि आप EMI पर सामान खरीदते है तो आपको उस वस्तु की पूरी कीमत का भुगतान करने की जरूरत नहीं होती। आप आसानी से हर महीने थोड़ा थोड़ा करके रुपए चूका सकते है।

मोबाइल EMI लोन क्या है। Mobile EMI Loan

जिस प्रकार से आप मकान बनाने या किसी और कार्य के लिए लोन लेते है, वैसे ही आपको फाइनेंसियल कंपनी के द्वारा मोबाइल पर लोन की सुविधा प्रदान की जाती है।

ऐसे बहुत से फ़ोन है जिनको आप खरीदना चाहते है लेकिन रुपए न होने के कारण खरीद नहीं पाते। ऐसी स्थिति में आप EMI का सहारा लेकर आसानी से फ़ोन खरीद सकते है।

जब आप EMI पर फ़ोन खरीदते है तो आप उसके बाद अपनी पसंद के हिसाब से महीने की क़िस्त को बनवा सके है। जिसका आपको भुगतान करना पड़ेगा।

मोबाइल लॉन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Mobile EMI Loan Improtant Documents

अगर आप क़िस्त पर फ़ोन लेने जा रहे है तो आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी। आप इन दस्तावेज की सूचि को निचे देख सकते है।

  • आधार कार्ड।
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • पैन कार्ड।
  • कैंसिल चेक।
  • मोबाइल नंबर।

Eligibility For Mobile Loan | मोबाइल लोन के लिए पात्रता

अगर आप मोबाइल लोन ले रहे है या emi पर phone ले रहे है तो उसके लिए पात्रता इस प्रकार है। इसके बिना आपको emi पर मोबाइल नहीं मिलेगा।

  • आपका cibil score सही होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आपके पास बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य है।
  • आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।

फ्लिपकार्ट से EMI पर फ़ोन कैसे ले | Flipkart Se EMI Par Phone Kaise Le Online

फ्लिपकार्ट से EMI पर मोबाइल को आप आसानी से ले सकते है। अगर आप फ्लिपकार्ट से EMI पर फ़ोन लेने का प्लान बना रहे है तो आपके पास क्रेडिट कार्ड का होना जरुरी है।

अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप निचे बताय गए स्टेप्स को फॉलो करके फ़ोन को खरीद सकते है।

Flipkart Se EMI Par Phone Kaise Le Online

  • सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर login कर लेना है, यदि आपके पास फ्लिपकार्ट ऐप है तो आप उसके अंदर लॉगिन कर ले।
  • अब आप जिस फ़ोन को खरीदना चाहते है उसको ढूंढे और फिर उसके ऊपर क्लिक करके सेलेक्ट कर ले।
  • अब आपको चेक करना है की उसके ऊपर आपको EMI भुगतान की सुविधा मिल रही है या नहीं। अगर EMI का विकल्प मौजूद है तो Buy Now के ऊपर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपने एड्रेस आदि का मिलान करे और continue पर क्लिक करे।
  • अब आपको payments के विकल्प दिखाई देंगे यहाँ से आपको EMI के ऑप्शन को चुन कर continue पर क्लिक करने है।
  • आपके सामने बैंक क्रेडिट कार्ड के विकल्प दिखाई देंगे, आपके पास जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है उसके ऊपर क्लिक करे।
  • अपनी Monthly EMI का चुनाव करे और continue पर क्लिक करे।
  • अब आपको क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भरने का दिखाई देगा। यहाँ आपको क्रेडिट कार्ड नंबर, valid date और cvv नंबर को भरके continue पर क्लिक करना है।

इस प्रकार से आप फ्लिपकार्ट से EMI पर फ़ोन को खरीद सकते है।

बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर मोबाइल कैसे ले | Buy Mobile On EMI without Debit Card/ Credit Card

अगर आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी आप आसानी से EMI पर फ़ोन ले सकते है। इसके लिए आपको मार्किट में मौजूद ऑफलाइन दुकानों पर जाना होगा।

आजकल मार्किट में लगभग सभी दुकानों पर मोबाइल फाइनेंस की सुविधा प्रदान की जाती है। अगर आप बिना क्रेडिट कार्ड के मोबाइल लेना चाहते है तो नीचे बताई स्टेप्स फॉलो करे।

बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर मोबाइल कैसे ले
  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी स्मार्टफोन रिटेलर दुकान पर जाएं।
  • इसके बाद आप पता लगाए की वह मोबाइल फाइनेंस करने की सुविधा दी जाती है या नहीं ,
  • इसके बाद अपने फोन का चयन करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं और फिर ईएमआई ऑफ़र का चयन करें।
  • अब आप EMI ऑफ़र को देखे की इसके ऊपर कितना intrest लग रहा है।
  • सब पसंद आने पर दस्तावेजों की जांच करें और EMI के लिए आवेदन करें।
  • अगर आप EMI पर फ़ोन देने के लिए एलिजिबल पाए जाते है तो आपको बताये गए ऑफर के अनुसार महोने की क़िस्त पर फ़ोन फाइनेंस कर दिया जाएगा। 
  • आप मार्किट में मौजूद Krazybee Slicepay, ZestMoney, Quicklo Quicklo, Slicepa और बजाज फाइनेंस आदि से मोबाइल फाइनेंस करा सकते है | 

EMI Par Phone Kaise Le Video

निष्कर्ष :-

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है की EMI Par Phone Kaise Le, अगर आपके मन में भी सवाल रहता है की किस्त पर फ़ोन कैसे मिलेगा तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

हमने आपको सभी प्रकार के तरीके जैसे “फ्लिपकार्ट से EMI पर फ़ोन कैसे ले और क्रेडिट कार्ड के बिना EMI पर फ़ोन कैसे ले” के बारे में डिटेल से जानकारी देने की कोशिश की है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी पसंद आये तो इसे आगे भी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर एक बार विजिट जरूर करे।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

EMI पर मोबाइल लेना चाहिए या नहीं?

अगर आप किसी ऐसे फ़ोन को लेना छह रहे है जिसकी कीमत ज्यादा है और आप इतने रुपए खर्च नहीं कर सकते है तो आप EMI का सहारा लेकर मोबाइल खरीद सकते है।

क्या मैं ईएमआई पर फोन खरीद सकता हूं?

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो आप आसानी से ईएमआई पर फ़ोन खरीद सकते है।
इसके अलावा आप नजदीकी मोबाइल की दुकान पर जाए और मांगे गए दस्तावेजों की शर्तो को पूरा करके आसानी से ईएमआई पर फ़ोन खरीद सकते है।

किस्त पर मोबाइल लेने के लिए क्या क्या चाहिए?

अगर आप क़िस्त पर मोबाइल लेने जा रहे है तो आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और पैन कार्ड का होना जरुरी है।

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment