Facebook Se Paise Kaise Kamaye – सभी जानकारी डिटेल से देखे।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के समय में लोगो में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है और आपको ऐसे बहुत से तरीके मिल जायेगे जिससे आप ghar bethe paise kama सकते है। उनमे से एक प्लेटफॉर्म Facebook है।

आज हम आपको facebook ads se paise kaise kamaye के बारे में तो बतायेगे इसके साथ आपको बतायेगे की कैसे आप facebook page se paise kaise kama सकते है।

आजकल ज्यादातर लोगो को फेसबुक से पैसे कमाने के तरीको का पता नहीं है सब फेसबुक को केवल टाइमपास के टूर पर लेते है। तो चलो आपको पूरी डिटेल से बताते है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

फेसबुक क्या है? – Facebook kya hai

Facebook एक सोशल नेटवर्किंग पर आधारित कंपनी है जिसकी शुरुआत 4 फरवरी 2004 को Mark Zuckerberg द्वारा की गयी थी।

जब फेसबुक को लांच किया गया था उसके 1 साल के अंदर 2005 में इसने काफी लोकप्रियता मिल गयी।

फेसबुक को जिस समय लांच लिया गया था उस टाइम एक दूसरे से कम्युनिकेशन करना काफी महंगा था।

इसके आने के बाद आप आसानी से अपने दोस्तों और रिस्तेदार से फ्री मैसेज के जरिये जुड़ सकते थे इससे ज्यादातर युवाओ में इसको लेकर उत्साह देखने को मिलता था।

आप फेसबुक के माध्यम से फ्री अकाउंट बना सकते है जिससे आप दूसरे लोगो से ऑनलाइन जुड़ सकते है इसमें आपको मैसेज के अलावा वॉइस और वीडियो कालिंग की सुविधा मिलती है।

facebook ने भी समय के साथ लोगो को देखते हुए काफी बदलाव लिए है। अब आप इसके माध्यम से online earning भी कर सकते है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2022 – Facebook से पैसे कैसे कमाए

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके फ़ोन में फेसबुक एप्लीकेशन का होने जरुरी है ऑनलाइन कमाने से पहले आपको अपना facebook page बनाना जरुरी है। तो चलो आपको सभी स्टेप्स को डिटेल से बताते है।

Facebook page kaise banaye – फेसबुक पेज कैसे बनाये

  • Step 1 – सबसे पहले facebook application के होमपेज में जाए
  • Step 2 – उसके बाद right side में ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करे।
  • Step 3 – फिर आपको creat new page का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करे।
  • Step 4 – Get start पर click करे और page title में अपने ब्रांड या किस नाम से page बनाना चाहते है उसको भरे।
  • Step 5 – Page Title डालने के बाद आप जिस बी catagory में पेज बनाना चाहते है उसके बारे में भरे। जैसे अगर आप heath से रेलटेस पेज बनाना चाहते है तो हेल्थ को चुने।
  • Step 6 – इसके बाद अपने ब्रांड से मिलता हुआ प्रोफाइल फोटो डाले।
  • Step 7 – इसके बाद अपने cover photo को अपलोड करे।

इतना सब करने के बाद आपका page बनकर तैयार हो जाएगा अब आपको कुछ basic डिटेल डालनी पड़ेगी जैसे पेज discription आदि

Facebook Niche Kaise Chune – फेसबुक निचे कैसे चुने

फेसबुक Niche को चुनने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Niche क्या होता है। यह एक प्रकार की catagory होती है जिसको चुनने के बाद आप उसी में काम कर सकते है।

अगर आप एक niche को चुनते है तो आपके पेज के grow होने की संभावना ज्यादा रहती है क्युकी इससे आपको जो फॉलोवर मिलेंगे वे आपको लेकर ईमानदार रहेंगे।

इस प्रकार आप एक Niche को चुनकर काम कर सकते है वो tech, health, fitness, education आदि कुछ बी हो सकती है। इससे आपको बहुत।

Facebook Page kaise content daale – फेसबुक कैसे पर कंटेंट डाले

जब बात आती है की कैसे कंटेंट को डाले तो आपको बता दे की आप एक catagory से रिलेटेड कंटेंट डालेंगे तो आपको ज्यादा लोगो तक पहुंच मिलने में फायदा होगा।

आपको अपने पेज पर नियिमत post डालना जरुरी है जिससे आपको organic visitors मिलेंगे।

जब आप रेगुलर कंटेंट डालते है तो लोगो का विस्वास बढ़ेगा और वे आपके धीरे-धीरे viewers बन जायेगे।

आपको अपनी पोस्ट को schedule कर सकते है जिससे आप अगर कभी बिजी रहते है तो आपकी पोस्ट अपने आप पब्लिक हो जायेगी।

Facebook Se Online Paise Kaise Kamaye

Facebook ads se paise kaise kamaye

आजकल facebook ads चलकर भी रुपए को कमाया जा सकता है। फेसबुक आपको ads को चलकर रुपए कमाने सुविधा प्रदान करती है।

जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का चलन बढ़ता जा रहा है वैसे कम्पनियो ने भी अपने परमोशन का तरीका बदल दिया है उनमे से आप एक आप फेसबुक से ads को चलना भी शामिल है।

बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए उस प्रोडक्ट से सम्बघित ads को चलवाती है उसके लिए कंपनी उन लोगो को हायर करती है जिनको इसकी जानकारी होती है।

इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट को sell करने के लिए भी ads को चला सकते है। आपको कंपनी अच्छी सैलरी देती है।

Facebook Affiliate Marketing se paise kaise kamaye

आजकल बहूत सी कम्पनिया आपको एफिलिएट कमीशन प्रदान करती है आप किसी एक के साथ जुड़के अच्छा पैसा बना सकते है।

अगर आप facebook affiliate करना चाहते है तो आपको पहले किसी एक मार्केटिंग कंपनी के प्रोग्राम से जुड़ सकते है। उदहारण के तौर पर amazon affiliate प्रोग्राम बहुत फेमस है।

जब आप affiliate program से जुड़ जायेगे तो आप वह से प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लेकर अपने पेज पर शेयर कर सकते है और जबभी कोई उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है।

Facebook page se paise kaise kamaye

अगर पर काफी अच्छी मात्रा में followers है और आपको काफी मात्रा में लाइक्स और शेयर मिलते है तो आप अपने facebook page से paise kama सकते है।

जितने भी बड़ी कंपनी है वो ऐसे पेजे को अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए चुनती है जिसके followers की संख्या अधिक होती है और उसके बदले अच्छा रुपए देती है।

वही दूसरी तरफ अगर आपके पास followers की संख्या काफी मात्रा में है और आपके पास काम करने का समय नहीं है तो आप अपने page को sell कर सकते है जिससे आप रुपय कमाएंगे।

Facebook Marketplace se paise kaise kamaye

अगर आप किसी सामान को बेचते है और अपनी sell को बढ़ाना चाहते लिए Facebook Marketplace से पैसे कमाने का जरिया अपना सकते है।

इससे आप न केवल अपने प्रोडक्ट को बेच पाएंगे बल्कि अपने ग्रोथ को बढ़ा सकते है। आपको अपने प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में जाकर लिस्ट करवाना होगा। आप कुछ रुपए खर्च करके अलग जगह अपनी ads चलवा सकते है।

आप चाहे तो किसी reselling कंपनी के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट को बेच सकते है जिससे आपको उनका कमीशन अपने अकाउंट में मिल जाएगा। आप चाहे तो इन प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन भी लगा सकते है जिससे आपकी एक्स्ट्रा इनकम हो जायेगी।

Facebook Watch se paise kamaye

Facebook Watch को कंपनी ने अगस्त 2017 में लांच लिया था यह फेसबुक के वीडियो स्टीमिंग सर्विस है।

अगर आपको वीडियो बनाने का शोक है तो आप इसका इस्तेमाल करके रुपया कमा सकते है इसके कुछ rules है उनको ध्यान में रख कर काम करना होगा। आप अपने पेज को monatize करा सकते है।

जिससे आपको यूट्यूब की तरह रुपया मिलेंगे इस सर्विस को कंपनी ने यूट्यूब के कॉम्पिटिटर के रूप में लांच किया था।

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

Facebook ने भी शॉर्ट वीडियो बनाने का फीचर अपलोड कर दिया है। अगर आप भी रुपया कामना चाहते है तो आप Instagram reel की तरह Facebook Reels से रुपया कमा सकते है।

आप शार्ट वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करे और जब आपके पास व्यूज आने लगे तो आप अपने फेसबुक को monatize करा दे।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट में आपको हमने facebook se paise kaise kamaye के बारे में बताया है।

इसके साथ आपको कुछ अन्य तरीको के बारे में जैसे facebook ads se paise kaise kamaye, facebook page se paise kaise kamaye आदि के बारे में जिक्र किया है। जो भी हमने बताया गया है।

ये हमारे अपने निजी विचार है आप इनके बारे में खुद भी रिसर्च क्र सकते है।

Facebook पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

आपको facebook केवल लाइक्स पर रुपय प्रदान नहीं करता है

Facebook पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

आपके पास 10000 followers होने साथ 30000 व्यूज 60 दिनों में होना जरुरी है

Facebook से हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?

अपना acebook page बनाये फिर उसके ऊपर वीडियो पोस्ट वगरहा डाले जब आपके पास व्यूज आने लग जाए तो आप उसको monatize करा ले।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाया जा सकता है?

आप facebook ads, facebook affiliate, promotion वगरहा करके कमा सकते है।

Facebook par kitne Followers par Paise milte hain

आपके पास 10000 followers के साथ 60 दिन में 30000 व्यूज होने जरुरी है

facebook ads se paise kaise kamaye

फेसबुक आपको ads को चलकर रुपए कमाने सुविधा प्रदान करती है। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का चलन बढ़ता जा रहा है वैसे कम्पनियो ने भी अपने परमोशन का तरीका बदल दिया है उनमे से आप एक आप फेसबुक से ads को चलना भी शामिल है।

facebook page se paise kaise kamaye

अगर पर काफी अच्छी मात्रा में followers है और आपको काफी मात्रा में लाइक्स और शेयर मिलते है तो आप अपने facebook page से paise kama सकते है।
जितने भी बड़ी कंपनी है वो ऐसे पेजे को अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए चुनती है जिसके followers की संख्या अधिक होती है और उसके बदले अच्छा रुपए देती है।

Facebook Marketplace se paise kaise kamaye

अगर आप किसी सामान को बेचते है और अपनी sell को बढ़ाना चाहते लिए Facebook Marketplace से पैसे कमाने का जरिया अपना सकते है।
इससे आप न केवल अपने प्रोडक्ट को बेच पाएंगे बल्कि अपने ग्रोथ को बढ़ा सकते है। आपको अपने प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में जाकर लिस्ट करवाना होगा।

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको वीडियो बनाने का शोक है तो आप इसका इस्तेमाल करके रुपया कमा सकते है इसके कुछ rules है उनको ध्यान में रख कर काम करना होगा। आप अपने पेज को monatize करा सकते है

5/5 - (1 vote)

2 thoughts on “Facebook Se Paise Kaise Kamaye – सभी जानकारी डिटेल से देखे।”

  1. Pingback: Flipkart Affiliate से पैसे कैसे कमाए 2023 &Raquo; Info Hindi
  2. Pingback: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023 - Ghar Baithe Paise Kamaye (Online Paise Kaise Kamaye) » Info Hindi

Leave a Comment