आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Flipkart Affiliate से पैसे कैसे कमाए। समय के साथ इंटरनेट में बहुत बदलाव से बदलाव आये है। आज के समय में लगभग सभी के पास इंटरनेट का कनेक्शन मिल जाता है।
कुछ लोग इंटरनेट पर टाइम पास करते है और कुछ इंटरने से पैसे कमाने के तरीको पर काम कर रहे है।
आज के समय में बहुत सी इ-कॉमर्स कंपनी अपने प्रोडक्ट को सेल कराने पर आपको अच्छा कमिशन देती है। इनमे से अमेज़न और फ्लिपकार्ट बहुत फेमस है।
आप भी इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए यही सोचते रहते है तो आपको बता दे की आप Amazon की तरह Flipkart Affiliate से पैसे कमा सकते है। इसमें आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते है।
बस आपके पास एक इंटरनेट का कनेक्शन होने की आवश्यकता है।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Contents
Flipkart Affiliate से पैसे कैसे कमाए
अगर आप भी Flipkart Affiliate से कमाने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले Flipkart Affiliate Program को ज्वाइन करना पड़ेगा।
कोई भी कंपनी हो जब भी आप कंपनी का प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करके का काम शुरू करेंगे तो आपको उनके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना जरुरी है। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो हम आपको इस पोस्ट के द्वारा सभी स्टेप्स बताने वाले है।
Flipkart Affiliate Program क्या है?
Flipkart Affiliate से पैसे कैसे कमाए के बार में जानने से पहले आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का पता होना जरुरी है। Flipkart Affiliate Program की बात करे तो यह Flipkart के द्वारा चलाया गया Program है। Flipkart एक e-commerce वेबसाइट है जो भारत में टॉप e-commerce वेबसाइट में आती है।
आपको इस वेबसाइट पर घर का लगभग सभी सामान मिल जाएगा जैसे – इलेक्ट्रॉनिक & गैजेट, होम डेकॉर, किताबे, गेमिंग, किचन का सामान आदि।
आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते है तो आप फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड प्रोडक्ट को अपने लिंक के माध्यम से बेच सकते हैं। अगर कोई आपके लिंक से सामान खरीदता तो आपको उसका कमिशन मिलता है।
Flipkart Affiliate Program में कमीशन इस प्रकार है।
- E-learning and Books (15%)
- Household products (10%)
- Fragrance and Beauty products (10%)
- Baby care (10%)
- Silver and Gold products (0.1%)
Flipkart Affiliate अकाउंट कैसे बनाये?
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको वेरीफाई करना पड़ता है।
Flipkart Affiliate Account Kaise Banaye?
- Flipkart Affiliate Account बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप को करना पड़ेगा। पूरी डिटेल निचे दे गयी है –
- Affiliate अकाउंट बनाने के लिए आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट की लिंक https://affiliate.flipkart.com/ पर क्लिक कर सकते हैं। अगर आप पहले से रजिस्टर है तो आपको लॉगिन करना है।
- फिर आपको रजिस्टर करना होगा जिसके लिए आपका ईमेल एड्रेस, पासवर्ड आदि को देना होगा। इसके बाद आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- आप रजिस्टर हुए हैं या नहीं यह वेरीफाई करने के लिए आप अपने ईमेल अकाउंट को चेक करे। जब आपका वेरीफाई हो जाए तो उसके बाद login करे।
- login करने के बाद आप अकाउंट डिटेल पर क्लिक करें, यहाँ आपको अपने अकाउंट के लिए कुछ जानकारी देनी होगी। जैसे नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, ईमेल एड्रेस, शहर, पिन कोड आदि। सब कुछ अच्छी तरह से भर लेने के बाद आप save changes पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपको website details पर क्लिक करकेअपनी वेबसाइट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे आपकी वेबसाइट का यूआरएल, वेबसाइट टाइप और मासिक विजिट्स आदि को दर्ज करना पड़ेगा।
- इसके बाद आप पेमेंट डिटेल पर जाकर अपना address और आप किस तरह पैसे receive करेंगे को दर्ज करना है।
- आप इस प्रकार फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट अकाउंट बनाकर और उसमें अपनी वेबसाइट एवं अन्य जानकारी दे सकते हैं।
फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग के क्या फायदे हैं?
Flipkart Affiliate Account के फायदों की बात करे तो यह दूसरे ऑनलाइन पैसे कमाने वाले तरीको में से काफी आसान है इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं होती है।
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो आपको और भी बहुत से फायदे मिलते है जैसे –
- यह यूजर के बीच बहुत ही पॉपुलर है इसलिए आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदने की संभावना अधिक है।
- आपको बहुत से प्रोडक्ट की लिस्ट मिलती है आप अपने हिसाब से किस्से भी प्रोडक्ट पर affiliate कर सकते है।
- आपको सिर्फ अपना link शेयर करना है अगर कोई भी लिंक से खरीदता है तो आपके अकाउंट में आपका कमिशन मिल जाएगा।
- आपको जो भी कमिशन मिलेगा वो आपके एफिलिएट अकाउंट में आ जायेगा आप बाद में उसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
Flipkart Affiliate से कितना पैसा कमा सकते है?
अगर पैसे कमाने की बात करे तो फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस से आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप जितना प्रोडक्ट प्रमोट करेंगे उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा।
अगर आपके पास कोई ग्रुप है और उसमे मेंबर्स या सब्सक्राइबर्स की संख्या ज्यादा है तो आप महीने के लाखो रुपए भी कमा सकते है।
Flipkart Affiliate में कमाई आपके प्रोडक्ट पर भी डिपेंड होती है क्योकि सभी प्रोडक्ट कैटोगरी के हिसाब से कमीशन भी अलग-अलग होता है। आपको 5% से लेकर 15% तक का कमीशन मिलता है।
ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले tear -1 सिटी को टारगेट करना होगा क्योकि आपको यह पर ज्यादा सेल मिलती है।
आप चाहे तो अपनी एक वेबसाइट बनाकर भी अपने प्रोडक्ट के हिसाब से किस्से स्पेसल कैटोगरी को टारगेट कर सकते है।
- Google AdSense से पैसे कैसे कमाए | महीने के 1 से 5 लाख कमाए
- Top 8+ Paisa Kamane Wala Game 2023 – गेम खेलकर लाखो कमाए
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye – सभी जानकारी डिटेल से देखे।
- Youtube Se Paise Kaise Kamaye – जाने तरीके कैसे कमाए।
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye – जाने हिंदी में।
Flipkart Affiliate से पैसे कैसे कमाए?
जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके फ्लिप्कार्ट से कोई सामान खरीदता है तो आपको इसका कमीशन मिलेगा।
फ्लिपकार्ट की 1 दिन की कमाई कितनी है?
फ्लिप्कार्ट की एक दिन की कमाई 121 करोड़ रुपए है.
Flipkart affiliate commission कितना मिलता है ?
E-learning and Books (15%)
Household products (10%)
Fragrance and Beauty products (10%)
Baby care (10%)
Silver and Gold products (0.1%)
फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी सेल कौन सी है?
बिग बिलियन डे सेल बड़ी सेल है?
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी आगे से आपको Flipkart Affiliate से पैसे कैसे कमाए सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको आगे भी शेयर करे और अपने दोस्तों को इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताये। आप उनको affiliate से पैसे कैसे कमाया जाता है इसके बारे में पूरा ज्ञान दे सकते है।
1 thought on “Flipkart Affiliate से पैसे कैसे कमाए 2023”