बहुत से लोगो के मन में gmail id delete kaise kare यह सवाल आता होगा। जो कोई भी स्मार्टफोन रखता है उसका एक google account भी जरूर होता है जिसे हम gmail account बोल देते है।
बिना गूगल अकाउंट के आप अपने फ़ोन में कोई भी app को download नहीं कर सकते है। ऐसे बहुत से काम होते है जिसके लिए अपके स्मार्टफोन के अंदर एक google account बनाना जरुरी होता है।
अगर आप किसी भी कारण से अपना google अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपको बता दे की आप ऐसा कर सकते है। लेकिन आपको साथ में बताते चले की अगर आपका gmail account delete हो गया तो वह वापस नहीं लाया जा सकता। इसलिए आप ऐसा सोच समझ कर करे।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Contents
Gmail Account Delete Kaise Kare – gmail अकाउंट कैसे डिलीट करे
अगर आप अपना google account डिलीट करना चाहते है तो आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा।
Step 1 : फ़ोन से अपने Google Account को हटाए।
- सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन की Settings में जाए।
- उसके बाद आप Settings में Accounts के ऑप्शन पर जाए।
- वह जाकर आप जिस भी gmail अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसको चुने।
- अब अपने account का सारा backup ले।
- अब आप उस चुने हुए account को remove कर दे।
इस तरह आपका google account फ़ोन से remove हो जाएगा। अब आप अगले Step पर जा सकते है।
Step 2 : Gmail Account Delete Permanently
जब आप सारा data को बैकअप कर ले तो उसके बाद आप अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
Google Account Delete kare
- 1. सबसे पहले आपने अपना browser open करना है और उसमे google.com टाइप करे। अब आप अपने gmail Account में login कर ले।
- 2. आपको right side ऊपर की तरफ profile icon देखेगा उसके ऊपर क्लिक करे।
- 3. आपके सामने बहुत से icon देखेंगे उनमे से Account के icon पर क्लिक करे।
- 4. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा इसमें ‘Privacy & Personalization’ के ऑप्शन पर जाए।
- 5. आप पेज को जैसे ही थोड़ा scroll down करेंगे तो आपको निचे ‘Download or delete your data’ का option दिखाई देगा। उसके नीचे आपको दो ऑप्शन दिए गए है उनमें से ‘Delete A Google Service’ ऑप्शन को पर क्लिक करे।
- 6. आपसे Sign In के लिए बोलेगा तो आप अपने Gmail Account में Sign In कर ले।
- 7. अगर आप डाटा डाउनलोड करना चाहते है तो download data को चुने नहीं तो gmail के साइड में trash के आइकॉन पर क्लिक करे।
- 8. इसके बाद आपको अपना alternet email डालना है जो आपके किसी device में open हो।
- 9. आपको ‘Send Verification Email’ की लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करे।
- 10. आपके दिए हुए ईमेल पर एक delete link आएगा उसके ऊपर क्लिक करे।
- 11. अब आपको डिलीट किये जाने वाले Gmail Account में Login करने के लिए कहा जाएगा। फिर इसमें ‘Yes, I Want To Delete’ पर ok करे और नीचे delete gmail पर क्लिक करे।
ये सब Steps फॉलो करने के बाद आपका Gmail Account Delete हो जाएगा। इससे आपका Gmail Account Delete Permanently हो जाएगा।
क्या मैं जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकता हूं?
अगर आपके पास कोई ऐसा gmail account है जिसको आप बंद करना चाहते तो आप उसको आसानी से delete कर सकते है।
जीमेल अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
एक बार सारी प्रोसेस करने के बाद 30 दिन के अंदर आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
क्या मैं अपने हटाए गए Google Account को पुनर्प्राप्त (Recover) कर सकता हूं?
अगर आपको delete account के लिए request किये 30 दिन नहीं हुए है तो आप उसको recover कर सकते है।
- Instagram Se Video Kaise Download Kare हिंदी में सब तरीके
- Voter ID Se Aadhar Link Kaise Kare {2023}
- Web 3.0 क्या है ? जाने भविष्य के इंटरनेट के बारें में।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट के माध्यम से आपको Gmail Account Delete Kaise Kare या gmail id delete kaise kare इसके बारे डिटेल से बताया गया है।
अगर आप भी अपना “delete google account permanently” इसके बारे में सर्च कर रहे थे तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत जरुरी है।
हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो आगे दोस्तों को शेयर करे और अगर हमसे google account delete के आलावा कुछ पूछना हो तो आप comments के माध्यम से पूछ सकते है।