आप जब भी नया स्मार्टफ़ोन लेते है और उसको चालू करते है तो आपसे एक google id को डालने के लिए बोला जाता है। जो लोग नए होते है उनके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की google id kaise banaye या फिर gmail id kaise banate hain कैसे बनाये।
दोस्तों आज हम इस लेख से आपकी सारी परेशानी को को दूर करने वाले है। आपको जो भी डिटेल बताई गयी है इनको हमने अपने द्वारा खुद से पहले कर के देखा है और उसके बाद आपके लिए लाये है।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Google Id Kaise Banate Hain – Google Id कैसे बनाते है?
अगर आप भी google account banana चाहते है तो आपको कुछ Steps को फॉलो करना पड़ेगा। आप इन Steps को नीचे आर्टिकल में पहाड़ सकते है।
- सबसे पहले अपने फ़ोन के अंदर Browser Open कर ले।
- अब आपको google official website के ऊपर जाना है। आप यह क्लिक करके भी जा सकते है।
- आपके सामने पेज खुलेगा जिसके राइट साइड ऊपर की तरफ आपको create an account के नाम से option पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएगे। जहां आपको id create करने के लिए एक फॉर्म देखे देगा।
- आपको पहले कॉलम में अपना First Name और दूसरे कॉलम में Last Name (Surmane) डालना है।
- अब आपको username के option में जो भी id बनाना चाहते है उसको डालना है।
- इसके नीचे आपको Password और Confirm नाम से दो कॉलम दिखाई देंगे। यहाँ पर आपको एक सामान password डालना है। यानी दोनों जगह पासवर्ड एक होना चाहिए।
- ये सब Steps होने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- अब आपसे mobile number माँगा जाएगा। आपको अपना number डालकर verify पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे Enter Verification Code लिखा देखेगा। इसमें आपको डाले गए नंबर पर आया code टाइप करना है और verify पर क्लिक करना है।
- इस तरह आपका google account या फिर gmail account बनकर तैयार हो जाएगा।
Google Account के प्रकार
Google Account की बात करे तो आज के समय में इसके 3 प्रकार देखने को मिलते है। आप इन सभी को एक id से एक्सेस कर सकते है।
- Gmail Account
- Youtube Account
- Google Account Itself
Gmail Account –
Gmail एक वेब आधारित मैसेज सर्विस है जिसका कोई चार्ज नहीं लगता है। आप जिस को भी मैसेज या attachment भेजना चाहे उसके पास भी एक gmail id का होना अनिवार्य है।
Youtube Account –
Youtube एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर कोई भी अपने वीडियो को शेयर कर सकता है और दूसरे का वीडियो देख सकता है। यह प्लेटफॉर्म आपको पैसे कमाने का मौका भी देता है। इसके किये आपके पास एक youtube account होना चाहिए।
Google Account Id –
गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है जो आपको बहुत सी services को प्रदान करता है। अगर आप इन सभी सर्विसेज का मजा लेना चाहते है तो आपको इसके ऊपर रजिस्टर करना पड़ता है जिसको google account कहते है।
Google Account बनाने के फायदे
दोस्तों, अगर आप भी google id या फिर google account बनाने का सोच रहे है तो आपको बता दे की इसके बहुत से लाभ होते है। अगर आप भी इन लाभ के बारे में जानना चाहते है तो आपको निचे विस्तार से समझाया गया है।
- अगर आपके पास google account है तो आप Google Drive की सेवाओं का आनंद ले सकते है जिसमे आप अपने डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है।
- आप अपने स्मार्टफोन के सारे फोटो को Google Photos के अंदर save करके रख सकते है। जो आपके लिए backup के रूप में काम करेगा।
- आप बहुत से फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे facebook और instagram पर अपने google id का इस्तेमाल करके अपना account बना सकते है।
- अगर आप online earning के लिए Blogging या Youtube का सहारा लेना चाहते है तो आपके पास google account होना जरुरी है।
- आप google account की मदद से फ्री मेसेजिंग सर्विस (Email) के माध्यम से attachments को भेज सकते है।
- अगर आपके पास स्मार्टफोन है और उसके ऊपर आप Playstore से किसी application को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको google id की जरुरत पड़ेगी।
क्या मैं एक से ज्यादा Google Account Create कर सकता हूँ?
हां, आप जितना चाहे उतने google acciunt create कर सकते है लेकिन आपको एक number से 10 account create करने का मौका मिलता है।
Google Id कैसे बनाये?
सबसे पहले गूगल account पर जाए ,यह create an account पर क्लिक करे। आपके सामने पेज खुलेगा यहाँ आपसे मांगी गयी जानकारी भर दे। उसके बाद अपना number verify कराये। इस प्रकार आपका google id बनकर तैयार हो जाएगा।
मेरा ईमेल आईडी क्या है?
अपना email id देखने के लिए फ़ोन के settings में account के ऑप्शन पर जाए यहाँ आपको आपकी ईमेल आईडी मिल जायेगी।
- Gmail Account Delete Kaise Kare 2023 – हिंदी में जानकारी।
- Instagram Se Video Kaise Download Kare हिंदी में सब तरीके
- Best 15+ Instagram पर Followers बढ़ने वाला App
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल के में हमने आपको Google Id Kaise Banate Hain या google id kaise banaye के बाते में step by step सारी जानकारी दी है। अगर आप भी gmail id kaise banate hain यह जानना चाहते है तो आपके लिए पूरा आर्टिकल पढ़ना बहुत जरुरी है। अगर आपको हमारी जानकारी गूगल आईडी कैसे बनवाते है पसंद आये तो इसको आगे भी दोस्तों के साथ शेयर करे।