गूगल साइट कैसे बनाए 2023 | Google Par Website Kaise Banaye

अगर आप भी ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने की सोच रहे है और आपको नहीं पता की Google Par Website Kaise Banaye तो आज हम आपको वेबसाइट के बारे में डिटेल से बताने वाले है।

आप गूगल पर साइट बनाना चाहते है तो आपको बताते चले की आप 2 तरीको का इस्तेमाल करके गूगल पर अपना साइट बना सकते है।

एक तो आप गूगल blogspot का इस्तेमाल करके फ्री में वेबसाइट बना सकते है या फिर कुछ रुपए लगाकर किसी कंपनी का से अपना खुद का वेबसाइट रजिस्टर करा सकते है।

गूगल पर साइट बनाने के अपने फायदे होते है। कुछ लोग गूगल साइट का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे कमाने में करते है तो कुछ लोग अपनी पहचान बढ़ाने के लिए करते है।

अगर आपके पास कुछ का वेबसाइट है तो आप अपने व्यवसाय को इंटरनेट के माध्यम से देश – दुनिया तक बढ़ा सकते है। आप के समय में मौजूद facebook, amazon आदि की शुरुआत एक वेबसाइट से हुई थी।

तो चलो ज्यादा समय न लगते हुए आपको बताते है की गूगल पर साइट कैसे बनाते है या फिर गूगल में अपना साइट कैसे बनाये

Google Par Website Kaise Banaye

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Website क्या है ? | गूगल साइट क्या होता है ?

वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद एक स्थान या फिर आपकी डिजिटल पहचान होती है। जिसे इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

यह एक डिजिटल टूल है जिसके माध्यम से आप टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और अन्य मल्टीमीडिया एलिमेंट्स का उपयोग करके जानकारी, उत्पादों या सेवाएं को प्रसारित किया जाता है।

आजकल वेबसाइट का उपयोग ऑनलाइन प्रचार, ई-कॉमर्स, आवेदन, शिक्षा, संगठन की जानकारी और अन्य कामो के लिए किया जाता है।

उदाहरण के लिए – आप जब बह गूगल सर्च के जाकर कोई भी सवाल को टाइप करते है, आपके सामने जितने भी रिजल्ट आते है ये सभी किसी न किसी के द्वारा बनाए गयी वेबसाइट है।

गूगल साइट कैसे बनाए | Google Par Website Kaise Banaye

अगर आपको गूगल पर वेबसाइट बनाने का ज़्यादा नहीं पता तो आपको बताते चले की आज के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत से ऐसे साधन मिल जायेगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपना साइट बना सकते है।

इंटरनेट पर मिलने वाले इन वेबसाइट प्लेटफॉर्म में कुछ पर आप फ्री में अपना वेबसाइट बना सकते है, इसके लिए आपको न ही होस्टिंग खरीदनी पड़ती और न ही डोमेन।

वही दूसरी तरफ आप कुछ रुपए खर्च करके अपने लिए वेबसाइट और डोमिन खरीद सकते है। इसमें आपको सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको वेबसाइट सेटअप में में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।

आज के समय में hostinger, bluehost और go daddy आदि से आप वेबसाइट खरीद सकते है। आज के समय में इंटरनेट पर मौजूद 2 सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म इस प्रकार है।

1. Blogger या Blogspot

2. WordPress

तो चलो आपको डिटेल से आपको बताते है की कैसे blogger और wordpress दोनो का इस्तेमाल करके गूगल में अपना साइट कैसे बनाए।

Google Par Website Kaise Banaye Using Blogger | blogger पर वेबसाइट कैसे बनाए

Blogger, Google द्वारा चलाए जाने वाला नि: शुल्क ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग उपयोगकर्ताओं के द्वारा ब्लॉग लिखने और उसको प्रकाशित करने के लिए किया जाता है। 

अगर आप फ्री में गूगल वेबसाइट बनाना कहते है तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी वेबसाइट फ्री में बनाए

  • Blogspot एक आसान तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप एक वेबसाइट बना सकते हैं। आप निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके आप Blogger पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं:
  • सबसे पहले, आपको blogspot.com पर जाकर एक खाता बनाना होगा। जिसके लिए आपके पास एक Google खाता होना चाहिए।
  • खाता बनाने के बाद, आप “Create New Blog” पर क्लिक करके अपने पसंद के हिसाब से ब्लॉग का नाम और ब्लॉग URL दर्ज करे।
  • इसके बाद आपको ब्लॉग के लिए एक थीम को चुनना है, जो आपके ब्लॉग के niche के हिसाब से उपयुक्त हो।
  • अब अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखें। आपको पोस्ट के लिए New Post के बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग पर नई पोस्ट शुरू कर सकते हैं।
  • आप अपनी पोस्ट के अंदर text, video या अन्य मल्टीमीडिया सामग्री को शामिल कर सकते हैं।
  • आप अपने ब्लॉग में नेविगेशन बार और साइडबार विजेट जैसे ऑप्शन को add कर सकते है जिससे यूजर को नेविगेशन में आसानी हो।
  • इसके बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट को पूरा करे और publish के बटन पर क्लिक करके प्रकाशित करे।

आप अपने ब्लॉग में अपने अनुभवों, विचारों को विस्तार से लिखें और अपने यूजर को अधिक संबंधित सामग्री प्रदान करें। ऐसे ही आप अपने विषय से जुडी जानकारी को साँझा करते रहे।

WordPress से गूगल में अपनी साइट कैसे बनाये।

एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा :

Step 1. वेबसाइट को रजिस्टर करे

सबसे पहले अपनी वेबसाइट के लिए एक नाम चुनना होगा। इसके लिए आप वेबसाइट प्रदान करने वाली कंपनी Godaddy या Bigrock आदि का सहारा ले सकते हैं कि कौन से नाम उपलब्ध हैं और आपके विषय के लिए उपयुक्त नाम को चुनना है।

Step 2. वेब होस्टिंग का चयन करें

एक वेबसाइट को ऑनलाइन दिखाने के लिए आपको वेब होस्टिंग की बहुत ज्यादा आवश्यकता होगी। आप hostinger, blue host जैसी कंपनी का monthly से लेकर yearly का प्लान ले सकते है। 

Step 3. वेबसाइट का डिज़ाइन करे

एक अच्छे वेबसाइट डिज़ाइन चुनना आपके लिए बहुत आवश्यक है। अगर आपकी वेबसाइट का डिज़ाइन अच्छा होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट की तरफ आकर्षित होंगे। 

Step 4. वेबसाइट के लिए कंटेंट बनाएं

अब आप अपनी वेबसाइट के niche के अनुसार कंटेंट डाले। आप अपने कंटेंट को डिटेल से लिखे जिससे यूजर की परेशानी का हल मिल सके। 

Step 5. अपने वेबसाइट को जांचें और टेस्ट करें

अपने वेबसाइट की जांच करें और सुनिश्चित करें कि वेबसाइट के सभी लिंक ठीक से काम कर रहे हैं और सभी पेज ठीक से लोड हो रहे हैं।

Google Par Website Kaise Banaye Video

निष्कर्ष :-

दोस्तों अगर आप भी गूगल पर साइट बनाने का सोच रहे थे तो आज हमने आपको डिटेल से वेबसाइट बनाने के बारे में जानकारी प्रदान करी है।

अब आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी की google par website kaise banaye या फिर गूगल साइट कैसे बनाए

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

अगर आप गूगल के blogspot प्रोग्राम का इस्तेमाल करते है तो आप फ्री में वेबसाइट बनाकर इस्तेमाल कर सकते है।
लेकिन अगर आप अपना custom वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपका 3000 से 5000 रुपए तक का खर्च आता है। जिसमे आपकी वेबसाइट और होस्टिंग शामिल होती है

वेबसाइट बनाने में क्या क्या लगता है?

वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास एक डोमेन होना चाहिए। इसके साथ आपके पासडोमेन के लिए होस्टिंग भी जरुरी है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment