Instagram Se Paise Kaise Kamaye – जाने हिंदी में।

Instagram se paise kaise kamaye: आज के समय सोशल मीडिया का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है लोग दिन में घंटो सोशल मीडिया पर लगे रहते है।

उनमे से ज्यादातर सोशल सोशल मीडिया का उपयोग मनोरंजन के लिए ही करते है, उनमे से facebook, whatsapp, और youtube है। इसी प्रकार एक अप्लीकेशन जिसका चलन बहुत तेजी से बढ़ा उसका नाम Instagram है।

अगर आप चाहे तो इन सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके रुपया भी कमा सकते है।

आज हम आपको instagram के विभिन्न माध्यम के बारे में बतायेगे जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पोसे कमा सकते है जैसे instagram se affiliate marketing kaise kare और reels se paise kaise kamaye आदि।

Instagram se paise kaise kamaye
Instagram se paise kaise kamaye
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

दोस्तों अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते है तो आपको पता होगा की इतने मेहनत के बाद भी इतना नहीं कमा सकते जिससे आप अपनी जरुरत को पूरा कर सको।

इसलिए आपको ऐसे माध्यम को जानना जरुरी है जिससे आप Ghar Baithe paise kaise kamaye और अपनी जरुरत को पूरा कर सके। आज हम आपको इस आर्टिकल से आपको Instagram se money kaise kamaye के बारे में बताएँगे।

Instagram kya hai – instagram क्या है

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसको 2010 में लांच किया गया था। इसके application को आप एंड्राइड और ios दोनों में डाउनलोड कर सकते है।

आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल वेबसाइट के रूप में भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कर सकते है।

Instagram एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे लोग आपस में एक दूसरे के साथ जुड़ है आप इसके माध्यम से फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते है जिससे आपको दूसरे लोगो तक पहुंच मिलेगी।

Facebook के द्वारा आप इसको आसानी से कनेक्ट कर सकते है जिससे आप अपने followers को बढ़ा सकते है।

इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया जा चुका है, इसमें रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं।

इस तरह आप अंदाजा लगा सकते है की इतने यूजर होने से आप कितना पैसा कमा सकते है। आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बताने वाले है।

आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा आपका एक page होना जरुरी है जिससे आप अपने followers को बढ़ा सके।

1 . Instagram page कैसे बनाये

Instagram page बनाने के लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना जरुरी है। आपको instagram se paise kaise kamae jaate hai इसका भी पता लग जाएगा। तो चलो आपको हम स्टेप से समझते है।

  • Step 1 सबसे पहले आपको अपने instagram अकाउंट को ओपन करना होगा। क्योकि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ही पेज में बदल सकते है।
  • Step 2 . इसको ओपन करने कर बाद निचे की तरफ दाहिने कोने में profile के आप्शन पर क्लिक करे ।
  • Step 3 प्रोफाइल पर जाने के बाद ऊपर की साइड में दाहिने तरफ ऊपर की ओर तीन लाइन मिलेगी उस पर क्लिक करके Setting के विकल्प को चुने ।
  • Step 4 जैसे की आप सेटिंग में जाते है। वहां बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे उनमें से Account के आप्शन पर क्लिक करे।
  • Step 5 अकाउंट पर जाने के बाद आपको निचे की तरफ स्क्रोल करे और Switch To Professional Account पर क्लिक करे।
  • Step 6 Professional Account पर जाने के बाद Are You a Business पर क्लिक करे और अपने अकाउंट की Category को सेलेक्ट करना है ।
  • Step 7 केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपको पेज की Category को चुनना है।

जब आप इन सब steps को फॉलो कर लेंगे तो आपका पेज बनकर रेडी हो जाएगा।

2. अपनी एक Niche(विषय) को चुने

अगर आप अपने instagram page को जल्दी से ग्रो करना चाहते है तो आपको इस page पर नियमित रूप से एक्टिव रहना पड़ेगा और आपको अपने page का एक Niche को चुनना होगा।

जिससे आपके page पर आने वाले लोगो को आपके बारे में जानने में आसानी हो। आप किसी भी catagory को चुन सकते है जिसमे आपका इंटरेस्ट हो। जैसे मेरा इंटरेस्ट tech में है।

3. आपको regular कंटेंट डालना होगा

अगर आप अपने पेज जो जल्दी से grow करना चाहते है तो आपको शुरुवात में थोड़ी मेहनत करनी जरुरी है आपको रोजाना 3 से 4 पोस्ट डालना पड़ेगा जिससे आपकी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच हो सके।

एक बार जब आपका पेज ग्रो हो जाए और views आने लगे उसके बाद आप अपने पोस्ट की संख्या कम भी कर सकते है।

Instagram se paise kaise kamaye

जब आपका पेज अच्छे से grow हो जाए और आपके followers की संख्या अच्छी मात्रा में हो जायेगी। आपके followers के बढ़ने के साथ ही आपने पेज पर व्यूज भी आने लग जायेगे जिससे आप instagram से पैसे कमा सकते है।

आप अपने पेज से पैसा कमाने के लिए अलग अलग प्रकार के methods का प्रयोग कर सकते है उनमे से कुछ इस प्रकार है –

instagram se affiliate marketing kaise kare

अगर आप online रुपए कामना चाहते है तो उनमे से affiliate marketing एक फेमस तरीका है, आप instagram se affiliate marketing करके भी अच्छा ख़ासा रुपए कमा सकते है।

सबसे पहले आपको किसी कंपनी जैसे Amazon आदि के affiliate program से जुड़ना होगा।

आपको इन वेबसाइट पर अपना affiliate account को बनाना होगा फिर आप वेबसाइट से अपने niche से मिलते हुए products का लिंक अपने inatagram page पर शेयर कर सकते है।

आपके द्वारा शेयर किये लिंक से अगर कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपको उसका कुछ कमीशन आपके अकाउंट में डाल देती है। इस प्रकार आप उन प्रोडक्ट से अच्छी इनकम बना सकते है।

reels se paise kaise kamaye

अगर आप Reels से पैसे कामना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपके फोल्लोवेर्स को बढ़ाना होगा फोल्लोवेर्स को बढ़ने के लिए आपको एक niche से रिलेटेड video बनाकर अपने पेज पर डालनी होगी।

आप travel, health और earn money आदि से जुड़े हुए विषय पर वीडियो बना सकते है।

आपको Reels के साथ #(hashtag) का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे आपको ज्यादा लोगो तक पहुंच मिलती है।

Facebook कंपनी आपके 10000 follower के पूरा होते ही instagram page को मोनेटाइज कर देगी जिससे आपकी अर्निंग होने लगेगी।

Instagram से Brand प्रमोशन कैसे करे

आप इंस्टाग्राम से ब्रांड के परमोशन करके भी रुपए कमा सकते है इसके लिए आपको अपने पेज को एक Niche में रखना होगा।

जब आपके पेज पर Followers संख्या काफी मात्रा में हो जाएगे तो आपके Niche से रिलेटेड ब्रांड्स आपसे अपने प्रोडक्ट के लिए संपर्क करेंगे।

उदहारण के लिए अगर आपका पेज Health से समबंदित है तो आपको हेल्थ से रिलेटेड ब्रांड कांटेक्ट करेंगे और आपको उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए बोलेगे।

आप उनके Brand को Promot करने के लिए अपने हिसाब से रुपए चार्ज क्र सकते है। आप इससे अच्छी इनकम कमा सकते है।

Instagram पर अपना प्रोडक्ट sell करके कमाए

अगर आप किसी विषय के जानकार है और आपको उसकी उसमे अच्छी पकड़ है तो आप अपनी जानकारी का प्रचार करके अच्छा ख़ासा कमा सकते है।

इसके आपको उस विषय का पेज बनाना है और फिर उसके ऊपर अपने प्रोडक्ट को sell करना होगा।

अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया तो आपको बताते है जैसे आपको Health की अच्छी जानकारी है तो आप अपना diet plan बनाकर लोगो को बनाकर दे सकते है और उनसे अपने प्लान का चार्ज कर सकते है।

Instagram से दुसरो का अकाउंट प्रमोट करके कैसे कमाए

अगर आपके पास followers की संख्या काफी मात्रा में है तो आप दुसरो के account को प्रमोट भी कर सकते है और कमाई कर सकते है।

आपने देखा होगा की बहुत से फेमस page दूसरे लोगो के account को फॉलो करने का बोलते है और आप आराम से फॉलो भी कर लेते है।

आपको बता दे की जितने भी ये लोग है सभी दूसरे के page को प्रमोट करने के लिए काफी रुपए चार्ज करते है।

Instagram अकाउंट को sell करके कैसे कमाए

अगर आप किसी एक niche पर काम करते है और आपके followers की संख्या के साथ Engagement अच्छी है तो आप अपने अकाउंट को भी sell कर सकते है।

आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जायेगे जो आपका अकाउंट खरीदने में इंट्रेस्टेड होंगे और आपको इसके बदले में रुपए दे देंगे।

आप भी अपना अकाउंट बेचना चाहते आपके अकाउंट पर User Engagement होना बहुत जरुरी है क्योकि जो भी खरीदेगा वो आपके account के सारे insights को चेक करेंगे तभी आपको रुपया देंगे।

Instagram पर फोटो sell करके कमाए

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आप अपने फोटो को भी sell कर सकते है।

आप जब भी अपने फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करे तो आपको सबसे पहले अपने फोटो के ऊपर watermart लगाना होगा और निचे अपनी contact डिटेल देनी होगी जिससे लोग आपसे कांटेक्ट कर सके।

Also Read :- Student Life में पैसे कैसे कमाए? [7 तरीके] 2022- Earn Money Student Online from home

Instagram kya hai

Instagram एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे लोग आपस में एक दूसरे के साथ जुड़ है आप इसके माध्यम से फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते है जिससे आपको दूसरे लोगो तक पहुंच मिलेगी। Facebook के द्वारा आप इसको आसानी से कनेक्ट कर सकते है जिससे आप अपने followers को बढ़ा सकते

instagram se affiliate marketing kaise kare

आपको किसी कंपनी जैसे Amazon आदि के affiliate program से जुड़ना होगा। आपको इन वेबसाइट पर अपना affiliate account को बनाना होगा फिर आप वेबसाइट से अपने niche से मिलते हुए products का लिंक अपने inatagram page पर शेयर कर सकते है।

reels se paise kaise kamaye 2022

अगर आप Reels से पैसे कामना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपके फोल्लोवेर्स को बढ़ाना होगा फोल्लोवेर्स को बढ़ने के लिए आपको एक niche से रिलेटेड video बनाकर अपने पेज पर डालनी होगी। आप travel, health और earn money आदि से जुड़े हुए विषय पर वीडियो बना सकते है।

Ghar Baithe paise kaise kamaye

सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके रुपया भी कमा सकते है। आज हम आपको instagram के विभिन्न माध्यम जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पोसे कमा सकते है जैसे instagram se affiliate marketing kaise kare और Instagram se paise kaise kamaye आदि।

Instagram अकाउंट को sell करके कैसे कमाए

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आप अपने फोटो को भी sell कर सकते है

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष :-

आर्टिकल में हमने आपको Instagram se paise kaise kamaye इसके तरीको के बारे में बताया है अगर आप भी instagram से कमाई की सोच रहे है।

हमने आपको कुछ तरीको के बारे में बताया है जिसमे instagram se affiliate marketing kaise kare जैसे तरीके फेमस है।

Rate this post

2 thoughts on “Instagram Se Paise Kaise Kamaye – जाने हिंदी में।”

  1. Pingback: महिलाएं घर बैठे कैसे कमाए 2023? - Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online And Offline &Raquo; Info Hindi
  2. Pingback: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023 - Ghar Baithe Paise Kamaye (Online Paise Kaise Kamaye) &Raquo; Info Hindi

Leave a Comment