IRCTC Password Change Kaise Kare | IRCTC पासवर्ड रिसेट 2023

विषय – IRCTC Password Change Kaise Kare | IRCTC Password Reset Kaise Kare | IRCTC पासवर्ड कैसे बदले। आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें? | IRCTC Password Kaise Banaye | IRCTC Ka Password कैसे पता करे

आज हम आपको बताने वाले है की आप ऑनलाइन IRCTC Password Change कैसे करे। IRCTC ऐप का इस्तेमाल मुख्यतः रेलवे टिकट बुक करने में किया जाता है।

आपके साथ भी ऐसा कभी न कभी हुआ होगा की आप जब काफी समय से ऐप का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप उसके पासवर्ड को भूल जाते है।

ऐसे ही अगर आप भी आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए है तो हम आप निचे डिटेल से पता कर सकते है की IRCTC Password Reset Kaise Kare.

तो चलो ज्यादा समय खराब न करते हुए हुए आपको बताते है की IRCTC का पासवर्ड कैसे पता करे या irctc id password kaise banaye.

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

IRCTC Password Change Kaise Kare | IRCTC आईडी पासवर्ड कैसे बनाए

अगर आप IRCTC Password Change करन चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेगा, जिनके द्वारा आप irctc password reset कर पाएंगे।

आप ज्यादा जानकारी के लिए हमारे द्वारा निचे दर्शाए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1. IRCTC ऐप को Open करे।

  • सबसे पहले आपके मोबाइल में मौजूद IRCTC App को Open कर लेना है।
  • अगर आपने ऐप को uninstall कर रखा है तो इनस्टॉल करके ओपन कर ले।
IRCTC Password Reset Kaise Kare

Step 2. Login Icon के ऊपर क्लिक करे।

  • आप ओपन होने के बाद आपके सामने होमपेज खुल कर सामने आ जायेगा।
  • यहाँ आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ login का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है।
IRCTC Password Reset Kaise Kare

Step 3. Forgot account details? के ऊपर क्लिक करे।

  • login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने user name और password डालने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इसके निचे Forgot account details लिखा मिलेगा, उसके ऊपर क्लिक करे।
IRCTC Password Reset Kaise Kare

Step 4. अपना User Name/Email id/Mobile No. में से डाले।

  • अब आपको अपना User Name को डालना है।
  • अगर आपको यूजर नाम नहीं पता तो आप अपने Email id या Mobile No. में से किसी एक को डाल सकते है।
  • इसके निचे आपको Captcha को डाले और next के बटन के ऊपर क्लिक कर दे।
  • आपके पास एक OTP आएगा उसको डालकर verify कर ले।
IRCTC Password Change Kaise Kare

Step 5. New Password को Enter करे।

  • Otp को वेरीफाई करने के बाद आपको नए पासवर्ड बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहाँ से आप जो पासवर्ड बनाना चाहते है उसको डाले।
  • अब पासवर्ड को save कर ले।

इस प्रकार से आप IRCTC password chage या फिर IRCTC password reset कर सकते है।

Email से IRCTC पासवर्ड बदले | IRCTC Password Change By Email

IRCTC का पासवर्ड बदलने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा :-

  • सबसे पहले आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और log in के निचे “Forgot Password” के ऊपर क्लिक करें।
  • अब अपना user name और email address या मोबाइल नंबर डालकर निचे captcha भरे और next के button पर क्लिक करे।  
  • आपको एक ईमेल आएगा जिसमें आपको एक लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप एक नया IRCTC पासवर्ड बना सकते हैं।
  • अब अपना नया पासवर्ड भरें और “Verify” बटन के ऊपर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका पासवर्ड बदल जाएगा।

IRCTC Login Id and Password Kaise Banaye | IRCTC अकाउंट कैसे बनाए

IRCTC में लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना है और होमपेज ओर दिए “Register” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना होगा।
  • यहाँ पर सही जानकारी भरें और “Continoue” बटन पर क्लिक करें।
  • अब एक ओटीपी (OTP) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इसे आपको भरना है और “Verify” बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। अब लॉगिन पेज पर जाकर अपने यूजर  नाम और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं।

IRCTC Password Kaise Banaye Video

निष्कर्ष :-

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको IRCTC Password Change करने के बारे में स्टेप से समझाया है। इससे आपको IRCTC Password Reset या फिर बदलने में आसानी होगी।

अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी पसंद आये तो इसे आगे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और हमारी वेबसाइट को विजिट करे।

आईआरसीटीसी पासवर्ड कैसे बदलें?

सबसे पहले आप irctc की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाए।
यहाँ पर आपको login के साथ में forgot password के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करे।
इसके बाद अपना नंबर या ईमेल डालकर next पर क्लिक करे।
अब आपके पास आए otp को डालकर नए पासवर्ड को बनाये।

अगर मैं अपना यूजरनेम और पासवर्ड भूल गया तो मैं अपना आईआरसीटीसी कैसे लॉगिन कर सकता हूं?

सबसे पहले आप forgot password पर क्लिक करे। इसके बाद जिस email से आपने अकाउंट बनाया था उसको डाले और continue पर क्लिक करे।
इस तरह आपको ईमेल पर लिंक मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके अपन अकाउंट को देखे।

आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें?

अगर आप आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए है तो आप forgot password के ऊपर क्लिक करके अपने लिए नया पासवर्ड बना सकते है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
5/5 - (2 votes)

Leave a Comment