जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें 2023

जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें:जैसा की आप सब जानते है की सरकार ने सभी लोगो को बैंक अकाउंट देने के लिए जनधन योजना के दवारा 0 (zero) बैलेंस पर अकाउंट खोलकर दिए है।

यह योजना देश के उन सभी नागरिक के लिए है जो अपना अकाउंट बैंक में नहीं खुलवा सकते है। सरकार ने भी गरीब लोगो को सरकारी लाभ देने के लिए इन्ही खातों का चयन किया है।

बहुत से लोगो को ऑनलाइन से जनधन खाते का बैलेंस चेक करने का तरीका नहीं पता होता और वे बैंक में जाकर लाइन में लगते है। हम आपको घर बैठे जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करे इसके बारे में बताने वाले है।

जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें
जनधन खाते का बैलेंस चेक
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

जनधन खाता क्या है? – jandhan khata in hindi

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना की घोषणा 15 अगस्त, 2014 में की थीऔर इसको 28 अगस्त 2014  को शुरू किया गया था।

जनधन योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के सभी लोगो का बैंक में खाता खोलने का था। देश के गरीब लोगो के बैंक में ,पोस्ट ऑफिस में जीरो  बैलेंस पर खाते खोले गए। इसमें खाता खुलवाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।

जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें?

अगर आप भी मोबाइल से जनधन खाते का बैलेंस जानना चाहते है तो आप 2 तरीको का इस्तेमाल करके देख सकते है। एक तरीके में आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी और दूसरे में आप मिसकॉल के माध्यम से चेक कर सकते है।

Misscall से जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे

अगर आप जनधन खाते का बैलेंस मिसकॉल के दवारा चेक करना चाहते है तो आपको 18004253800 या 1800112211 इन नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा।

जब भी आप इन नंबर पर misscall देंगे तो आपको sms के द्वारा आपके जनधन खाता का विवरण भेज दिया जायेगा।

ऑनलाइन जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे।

  • सबसे पहले आपको जनधन खाता के पैसे मोबाइल से चेक करने के लिए अपने मोबाइल के ब्रॉउजर को ओपन करना है।
  • इसके बाद में pfms.nic.in टाइप करके सर्च करना होगा।
  • मोबाइल पर जनधन खाता के पैसा चेक करने का वेबसाइट खुल जायेगा
  • इसके बाद आपको know your payment के ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके पास एक नया विंडो ओपन होगा।
  • पहले ऊपर वाले खाली बॉक्स में आपके जिस बैंक में खाता है उस बैंक का नाम भरना है।
  • इसके बाद ठीक उसके नीचे पर enter account number का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको अपना खाता नंबर भरना है।
  • उसके बाद आपको नीचे enter confirm account number का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको फिर से खाता नंबर को भरना है।
  • आपको नीचे में चित्र में दिखाए गए CAPTCHA कोड को भरना है और उसके बाद send OTP on registered mobile number के ऑप्शन को चुनना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा जिसमे आपके जनधन खाता में कितना पैसा है उसका विवरण होगा
  • इस प्रकार आप जनधन खाता का पैसा मोबाइल से चेक कर सकते है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ कब हुआ?

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना की घोषणा 15 अगस्त, 2014 में की थीऔर इसको 28 अगस्त 2014  को शुरू किया गया था।

इस योजना के तहत बैंक खाते खोले जाने का क्या लक्ष्य था?

जनधन योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के सभी लोगो का बैंक में खाता खोलने का था।

जनधन खाता कैसे चेक करें मोबाइल से?

आपको 18004253800 या 1800112211 इन नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा। जब भी आप इन नंबर पर misscall देंगे तो आपको sms के द्वारा आपके जनधन खाता का विवरण भेज दिया जायेगा।

जनधन खाते में 10000 कैसे मिलेंगे?

आपको बता दें कि 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा पाने के लिए आपका जनधन खाता कम से कम 6 महीना पुराना होनी चाहिए

जन धन खाते में हम कितना पैसा रख सकते हैं?

खाताधारक खाते में अधिकतम 1,00,000 रुपये जमा कर सकते हैं।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष –

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से जनधन खाते का बैलेंस चेक करने के तरीको के बारे में बताया है अगर आप के मन में भी यही सवाल रहता है की जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें।

आपको आगे से इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उम्मीद है की हमारी जानकारी आपके कुछ काम आये।

5/5 - (1 vote)

1 thought on “जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें 2023”

  1. Pingback: Flipkart Affiliate से पैसे कैसे कमाए 2023 &Raquo; Info Hindi

Leave a Comment