Whatsapp Par Location Kaise Bhejte Hain आज के समय में whatsapp एक जरुरत ही बन गया है।
चाहे हमे message करना हो या video call ज्यादातर लोग whatsapp का इस्तेमाल करते है। इसी कड़ी में एक और फीचर है जिसका लोग बहुत इस्तेमाल करते है वो है whatsapp location भेजना।
अगर आपको भी नहीं पता की “whatsapp par location kaise send kare” तो आपके लिए ही यह आर्टिकल लेकर आये है। बस आपको सभी Steps को देखना है और समझ लेना है।
कभी आपके साथ भी हुआ होगा की घर में कोई प्रोग्राम और आपके साथ वालो को घर का एड्रेस नहीं पता होता।
ऐसे में आपको लोकेशन भेजना नहीं आता है तो आप दुसरो से पूछते है की location kaise bhejte hain या location share kaise karen तो चलो आपकी परेशानी को दूर करते है।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Contents
- 1 Whatsapp Location कैसे काम करती है?
- 2 Whatsapp Par Location Kaise Bhejte Hain
- 2.1 Current Location और Live Location में Difference
- 2.2 whatsapp par location kaise send kare
- 2.3 Step:1 On Mobile GPS (Location)
- 2.4 Step:2 Whatsapp Open करे
- 2.5 Step:3 Friend Chat को Open करे
- 2.6 Step:4 Click Attachment Icon
- 2.7 Step:5 Click Location
- 2.8 Step:6 Current Location Send करे
- 2.9 Step:7 Share Live Location
- 2.10 Step:8 Select Time
- 2.11 Step:9 Write Message
- 2.12 Step:10 Stop Sharing
- 2.13 निष्कर्ष :-
Whatsapp Location कैसे काम करती है?
आज के समय में location kaise share karen के बारे में कोई पूछता है तब whatsapp का नाम आता है।
आपके मन मई भी सवाल आया होगा की whatsapp location काम कैसे करती है? तो आपको बता दे व्हाट्सप्प से लोकेशन भेजने के पीछे google map काम करता है।
अगर आपको किसी के घर जाना है तो आपको पूछते हुए जाना पड़ता है। लेकिन जैसे जैस तकनीक बढ़ी है आपका काम आसान हो गया है।
आपको जहा जाना है उससे अपने मोबाइल पर whatsapp location को मंगा लेना है। अब आपको वह तक जाने के लिए मोबाइल में map आ जायेगा। आपको बस map को फॉलो करना है और आप अपने एड्रेस पर पहुंच जाओगे।
Whatsapp Par Location Kaise Bhejte Hain
पहले आपको बताते चले की whatsapp पर आप 2 तरीको की लोकेशन भेज सकते है।
- Live location
- Current location
Current Location और Live Location में Difference
अगर live location और current location में अंतर की बात की जाए तो आपको बता दे की दोनो ही लोकेशन में बहुत अंतर होता है यह लोकेशन मंगवाने वाले पर होता है की वह कोन सी location को मंगवाता है।
अगर current location भेजते है तो सामने वाला आप जहा खड़े है उसी location को देख सकता है फिर चाहे आप उस जगह से कही और भी चले जाए। इसमें एक location set हो जाती है।
जबकि इसके विपरीत live location भेजने के बाद अगर आप उस जगह से इधर उधर भी होते है तो सामने वाला आपकी location track करता रहेगा। आप जहा भी जायेगे उसको दिखता रहेगा।
whatsapp par location kaise send kare
Step:1 On Mobile GPS (Location)
सबसे पहले अपने मोबाइल की होम स्क्रीन को नीचे की तरफ slide करे और Location icon पर क्लिक करे।
Step:2 Whatsapp Open करे
Location ओपन करने के बाद अपने फ़ोन में Whatsapp Application को ओपन कर ले।
Step:3 Friend Chat को Open करे
अब आपको जिस भी friend को location bhejna है उसके chat को open कर ले।
Step:4 Click Attachment Icon
आपको राइट साइड नीचे की तरफ attachment icon दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे।
Step:5 Click Location
इसके बाद आपके सामने काफी options दिखाई देंगे। उनमे से आपको location के फोटो पर क्लिक करना है। आपसे location access मांगे तो continoue कर देना है और only this time को सेलेक्ट करना है।
जैसे ही आप location पर क्लिक करेंगे आपको 2 तरीको से location भेजने का ऑप्शन देखे देगा।
- Current Location
- Live Location
Step:6 Current Location Send करे
अगर आप सामने वाले को अपनी सिर्फ current location ही भेजना चाहते है तो आपको Send Your Current Location पर क्लिक करना है। इस तरह आपकी current location चली जायेगी।
अगर आपको सामने वाले को अपनी live location को भेजना है तो आपको Share Live Location का ऑप्शन देखे देगा उसके ऊपर click कर दे।
इस तरह आप उस जगह से दूसरे जगह भी जायेगे तो आपकी location track होती रहेगीं।
Step:8 Select Time
live location पर क्लिक करने के बाद आपके सामने time का option दिखाई देगा जैसे 15 minutes, 1 Hour, 8 Hours आदि। आप जितना समय चुनेगे सामने वाला उतने समय तक आपकी live location track कर पायेगा।
Step:9 Write Message
आप अपने location के साथ उसके नीचे कुछ comments लिख कर भी भेज सकते है। उसके लिए आपको comments के ऑप्शन पर जो लिखा चाहो वह लिखना है और arrow icon पर क्लिक कर देना है।
Step:10 Stop Sharing
अगर आप अपनी लोकेशन को दर्ज किया हुए टाइम से पहले बंद करना है तो आपको chat में भेजे हुए location के नीचे stop sharing का ऑप्शन देखे देगा उसके ऊपर क्लिक करना है। इस तरह आपकी location track होना बंद हो जायेगी।
- Google Pay Account Kaise Banaye 2023
- ट्रैन में खाना कैसे आर्डर करे – Order Food in Train 2023
- मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइन 2023
- Resume Kaise Banaye? मोबाइल से 5 मिनट में रिज्यूम बनाना सीखे।
- Coding Kya Hai – प्रकार और कैसे सीखे।
- 10th,12th Pass Marksheet Loan Kaise Le – पूरी जानकारी
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट के माध्यम से हमने Location Kaise Bhejte Hain या whatsapp par location kaise send kare के बारे में सारी जानकारी डिटेल से बताई है।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आये तो इसको आगे भी शेयर जरूर करे। आगे से आपको यह सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी की location share kaise karen .अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप comments करके पूछ सकते है।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |