आज हम आपको बताने वाले है की Metaverse क्या है?(Metaverse Kya Hai) मेटावर्स एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है जिसको पूरी तरह से इंटरनेट के द्वारा बनाया गया है। इसको बनाने में AI (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल किया गया है जो इसको हुबहू असली दुनिया का एहसास कराता है।
जिस प्रकार metaverse technology का इस्तेमाल देखने को मिलता है इससे आपको बिलकुल भी पता नही लगेगा की आप वर्चुअल दुनिया में है। एक बार में तो आपको आपकों मेटावर्स काल्पनिक दुनिया असली दुनिया से भी ज्यादा असली महसूस होगी। हम आपको Metaverse kya hai के बारे में बतायेगे।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Contents
मेटावर्स का अर्थ क्या है? | Metaverse Meaning in hindi
Metaverse दो शब्द meta और universe से मिलकर बना है। इसमें meta का मतलब किसी चीज के बाद का यानी बियोंड (जिसको हम सोच नही सकते) और दूसरा है universe मतलब दुनिया। आसान भाषा में बोले तो एक ऐसी दुनिया जो हमारी सोच – समझ से बहुत आगे हो और हम बस कल्पना कर सकते हो।
Metaverse Kya Hai in Hindi – मेटवेर्स क्या है?
मेटावर्स एक ऐसी तकनीक है जो हमे असल दुनिया के समांतर एक काल्पनिक दुनिया की सैर कराएगा। इसको भविष्य की तकनीक बोले तो कोई गलत नही होगा।
Metaverse शब्द की की उत्पत्ति की बात करे तो इसका सबसे पहले जिक्र नील स्टीफेंसन ने सन 1992 के विज्ञान कथा उपन्यास स्नो क्रैश में किया था।
जिस प्रकार से हमारे पुराणों में teleport ka जिक्र देखने को मिलता है उसी प्रकार से आप एक झटके में रियल दुनिया से अपने आप को वर्चुअल दुनिया में पहुंचा सकते है।
मेटावर्स मे आप अपने घर पर होने के बावजूद अपने दोस्तो के साथ घूम सकते है उनके साथ उपस्थित हो सकते है। मेटावर्स में आप बहुत सी चीजों का आनंद ले सकते है जैसे आप games खेल सकते है, shopping कर सकते है, कोई पार्टी करनी है और इसके साथ काफी काम कर सकते है आपको बस VR Glasses की जरूरत पड़ेगी।
Facebook का नया नाम
दोस्तो, मेटावर्स में सबसे ज्यादा निवेश करने की पहल Facebook ने की है इसके लिए कंपनी ने अपना नाम भी facebook से बदलकर 28 अक्टूबर 2021 को “META” रख दिया।
कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग कंपनी में 50 मिलियन डॉलर का निवेश कर रहे है और 10 हजार टेक्निकल एक्सपर्ट को जॉब जॉब देगे ताकि इस कल्पना को हकीकत बनाया जा सके।
Metaverse कब तक बन जाएगा?
वैसे तो अभी यह बताना बहुत जल्दबाजी होगी की मेटावर्स कब तक बन जाएगा। मार्क जुकरबर्ग ने भी अभी इसके बारे में कुछ नही बताया है। Metavese की दुनिया को बनाने का काम शुरू हुआ है अभी इसको हकीकत तक पहुंचने में अभी काफी साल लगेंगे।
Metaverse कैसा दिखता है?
आप सभी ने हॉलीवुड की बहुत ही फेमस मूवी Avatar जरूर देखी होगी यह मूवी पूरी तरह से 3D metaverse की दुनिया पर आधारित है। इसमें मेटावर्स की दुनिया को बखूबी दर्शाया गया है।
इस तकनीक को सफल बनाने के लिए सभी सेक्टर की कंपनियों जैसे हॉस्पिटैलिटी, बैंकिंग और हार्डवेयर आदि कंपनियों को एक साथ काम करना होगा।
Avatars क्या है?
Avatars एक प्रकार से ऑनलाइन 3D प्रतिनिधि होते है। जब metaverse की शुरुआत होगी तो सभी लोगो के अपने avatars होगे जिसको अपने हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। इन्ही avatars के मध्यम से एक दुसरे लोगो के साथ मेल मिलाप कर पाएंगे।
2023 तक metaverse में किन कंपनियों ने निवेश किया है?
अभी तक की बात की जाए तो meta के साथ साथ बहुत सी गेमिंग इंडस्ट्री की कंपनी metaverse में निवेश कर चुकी है। और बाकी कंपनियों के नाम microsoft, alphabet, Qualcomm, Disney, nivdia, tencent आदि है।
Metaverse कैसे काम करता है?
Metaverse इंटरनेट का का अपडेटेड वर्जन बोला जा रहा है जिस प्रकार इंटरनेट के आने के बाद लोगों की जिंदगी मैं बहुत से बदलाव हुए उसी प्रकार मेटावेर्स के आने के बाद लोगों की जिंदगी बिल्कुल बदल जाएगी।
इंटरनेट के आने से पहले लोग सिर्फ किसी दूसरे व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल पर बात करने की कल्पना ही कर सकता था उसी प्रकार उसी प्रकार हम metaverse दुनिया की बस कल्पना ही कर सकते हैं
Metaverse के आने के बाद हम किसी व्यक्ति के साथ ना सिर्फ वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं बल्कि उनको व्हाट्सएप वर्चुअल तरीके से आमने सामने देख सकते हैं और महसूस भी कर पाएंगे। इससे दूर होने के बावजूद हमे इसका अहसास नही होगा।
वैसे जब भी हम ऐसी दुनिया के बारे में सोचते हैं तो हमें यह सिर्फ एक कल्पना ही लगती है लेकिन इंटरनेट के आने से पहले भी हम वीडियो कॉल की कल्पना कर सकते थे। इसका पूरी तरह से पता तो इसके पूरे होने के बाद लगेगा।
मेटावर्स के नुकसान
हर चीज के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं जिस प्रकार इंटरनेट के आने के बाद हमें बहुत फायदा हुआ उसी प्रकार इसके कुछ नुकसान भी हैं।
आज इंटरनेट की मदद से बहुत सारे साइबर क्राइम को बढ़ावा मिला है और लोगों का पर्सनल इंफॉर्मेशन चोरी होने लगा है इस प्रकार मेटावर्स से भी हमें काफी सारे नुकसान होने वाले हैं।
Metaverse पर Elon Musk की राय क्या है?
टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के सीईओ एलोन मस्क की metaverse को लेकर अलग ही राय है उनको WEB 3.0 मेटावर्स सिर्फ एक मजाक ही लगता है। उनका सोचना है कि लोगों को वर्चुअल दुनिया से ज्यादा रियल दुनिया में रहना ज्यादा पसंद है। उन्होंने फेसबुक के meta का भी मजाक उड़ाया।
मेटावर्स का भविष्य क्या है ? (Future Of Metaverse)
अगर हम मेटवेर्स के भविष्य की बात करे तो इसके बारे में अभी से कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी। आज के समय में बड़े बड़े उद्योगपति अपना पैसा इस फील्ड में लगा रहे है।
मेटवेर्स को लेकर लोगो की रूचि को देखते हुए कहा जा सकता है की आने वाले समय में मेटवेर्स बहुत तेज से फेमस होने वाला है। हाल ही में भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी मेटवेर्स में उतरने का ऐलान किया है।
मेटवेर्स का सबसे ज्यादा उपयोग आज के समय में गेमिंग इंडस्ट्रीज में देखने को मिल रहा है।
Metaverse के बारे में वीडियो से जाने
निष्कर्ष :-
उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा “metaverse kya hai” के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। आगे से आपको metaverse meaning in hindi जानना हो तो आप हमारे आर्टिकल पर आकर पढ़ सकते है।
अगर आपको कोई सवाल हो तो comments के माध्यम से आप पूछ सकते है। ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारी साइट को जरूर विजिट करे।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
- Web Hosting Kya Hai, इसके प्रकार और कैसे ख़रीदे 2023 में।
- गूगल साइट कैसे बनाए 2023 | Google Par Website Kaise Banaye
- Web 3.0 क्या है ? जाने भविष्य के इंटरनेट के बारें में।
- Resume Kaise Banaye? मोबाइल से 5 मिनट में रिज्यूम बनाना सीखे।
Metaverse कैसे काम करता है?
metaverse किसी की भी 360 डिग्री स्कैनिंग करता है और उसको एक ऑनलाइन avatar में बदल देता है। अब आप इन अवतार को खरीद और बेच सकेंगे।
मेटावर्स का मालिक कौन है?
इसका कोई मालिक नहीं है। यह सभी के लिए उपलब्ध है।
क्या metaverse safe होने वाला है?
हां, Metaverse जरूर सेफ होगा लेकिन ऑनलाइन कोई भी पूरी तरह से safe नही रह सकता इसमें भी कुछ तो कमी होगी।
क्या मेटावर्स भविष्य है?
अभी तो इस पर काम शुरू किया गया है। लेकिन अभी से इसके भविष्य के बारे में बात करना सही नहीं है।
metaverse से क्या बदलेगा?
metaverse से हम दोस्तो के साथ घर पे होते हुए भी पार्टी कर सकेगे, खेल सकेगे और कही घूम भी सकते है।
1 thought on “Metaverse क्या है – Metaverse Kya Hai In Hindi”