आज हम आपको बताने वाले है की मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइन तरीको का इस्तेमाल करके। आपके पास भी बहुत सी अनजान कॉल जरूर आती होगी।
अगर आप भी अनजान कॉल को नहीं उठाना चाहते है या फिर अगर आपके पास कोई कॉल करता है और उसका नंबर आपके फ़ोन में सेव नहीं है तो आपके मन में भी कॉल करने वाले का नाम जानने की इच्छा रहती होगी।
तो दोस्तों अगर आप भी unknown call से परेशान है और कॉल करने वाले का नाम और एड्रेस पता करना चाहते है तो आपको हम ऐसी Tricks बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस पता कर सकते है।
हमने आपको जो भी तरीके बताये है उन सभी को हमारे द्वारा पहले इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर से नाम पता किया हुआ है।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Contents
मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइन – नंबर से नाम पता करे।
वैसे तो आपको बहुत से ऐप मिल जायेगे जो आपको मोबाइल नंबर से नाम पता करने का दवा करते है लेकिन उन सभी में से ज्यादातर App बेकार होते है। कुछ तो सिर्फ 15% तक डिटेल निकाल कर देते है।
आपको अगर ज्यादा डिटेल्स का पता करना हो तो आप निचे दिए हुए mobile number trace करने वाला ऐप देख सकते है।
1. Telegram Bot इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइन
आप Telegram Bot का इस्तेमाल करके किसी भी मोबाइल नंबर से नाम पता कर सकते है। अगर आपको जानना है तो निचे दी हुए steps को follow कर सकते है।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Telegram App को डाउनलोड कर लेना है। वैसे आज के समय में लगभग सभी के फ़ोन में यह app होती है।
- उसके बाद आपको राइट साइड ऊपर की तरफ सर्च का icon दिखाई देगा। उस पे क्लिक करके Truecaller Bot टाइप करके सर्च कर देना है।
- आपको वह से truecaller bot के नाम से दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करके open कर ले।
- इसके बाद get start पर क्लिक करे और जिस नंबर की डिटेल निकालनी है उसको टाइप करे।
- इस प्रकार आपके सामने उस नंबर की डिटेल निकल कर सामने आ जाएगी।
2. Eyecon App से मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें
Eyecon App का इस्तेमाल करके आप किसी का भी नंबर से नाम और एड्रेस पता कर सकते है। इस ऐप को अगर आप इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको यह आसानी से playstore पर मिल भी जायेगी।
आप निचे दिए हुए Steps का इस्तेमाल कर सकते है।
Step-1. सबसे पहले आपको मोबाइल में playstore पर जाना है। और Eyecon App को डाउनलोड कर लेना है।
Step-2. अब आपने इसे अपने फ़ोन में ओपन करके Get Started पर क्लिक करना है। आपसे जो परमिशन मांगे उनको allow कर दे।
Step-3. अब आपके सामने एक page खुलेगा। इसमें आपने अपने मोबाइल नंबर डालकर और Connect पर क्लिक कर देना है। इससे आपका नंबर अपने आप वेरीफाई हो जाएगा।
Step-4. अब आपको Your Profile का पेज ओपन होगा। आप चाहे तो यहाँ अपना फोटो लगा सकते है। इससे निचे अपने नाम को टाइप करके This Is Me पर क्लिक कर देना है।
Step-5. अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आपको नंबर टाइप करने का icon दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है।
Step-6. इसके बाद आपको जिस भी नंबर की डिटेल निकालनी है उसको टाइप करना है और search के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step-7. इसके बाद यह उस नंबर से बने हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डिटेल्स आपके सामने ले आएगा।
आप उसके नंबर से बने हुए अकाउंट जैसे facebook आदि पर क्लिक करके डिटेल्स निकल सकते है।
3. Truecaller App का इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइन
Truecaller App या फिर Website भी किसी भी व्यक्ति का डिटेल निकालने के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है। इसी कारण आज के समय में लगभग सभी के स्मार्टफोन में यह app देखने को मिल जाता है।
अगर आप भी unknown नंबर से परेशान है तो इस app का इस्तेमाल एक बार जरूर करे।
Truecaller App को कैसे डाउनलोड करे और इस्तेमाल करे यह जानना चाहते है तो आप निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Playstore को ओपन कर लेना है और Truecaller लिख कर टाइप करना है। आप चाहते को सीधा गूगल पर truecaller.com भी लिख कर सर्च कर सकते है।
- अगर आप playstore से डाउनलोड करना चाहते तो आपके सामने Truecaller की ऐप आएगी उसको डाउनलोड कर ले।
जब आप इसको ओपन करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा आपको इसमें get started पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपसे कुछ permission मांगी जायेगी उनको allow कर देना है।
अब आपके सामने ऐप का होमपेज खुल जाएगा। आपको ऊपर दिए हुए search के ऑप्शन पर क्लिक करना है और किस नंबर से नाम का पता करना है उसको type कर दे।
अब आपके सामने उस नंबर से कॉल करने वाले का नाम और खा की सिम है उसकी लोकेशन आ जायेगी। अगर उस नंबर से whatsapp बना होगा तो उसके ऊपर क्लिक करके उसकी प्रोफाइल फोटो भी देख सकते है।
Mobile Number Trace करने वाला Apps – नंबर से नाम app
अगर आप भी मोबाइल नंबर को ट्रैक करना चाहते है तो हमआपके लिए Mobile Number Trace करने वाला Apps के नाम लेकर आये है। इनका इस्तेमाल करके आप नंबर से जानकारी निकाल सकते है।
- Mobile Number Locator
- Famisafe App
- Phone Tracker By Number
Read Also : स्मार्टफोन को Heating से कैसे बचाये{2023}।
Mobile Number Trace करने वाली वेबसाइट
अगर आप भी app को डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो आपके लिए हम ऐसी Mobile Number Trace करने वाली वेबसाइट को लेकर आये है जिनका इस्तेमाल करके नंबर की जानकारी निकल सकते है। ये सभी truecaller की तरह काम करती है।
- mobilenumbertracker.com
- bmobile.in
- freephonetracer.com
- indiantrace.com
- tracephoonenumber.in
वीडियो के माध्यम से मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइन
अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया है या फिर कोई दिक्क्त आरही है तो आपको हम और भी कुछ तरीके वीडियो के माध्यम से बताने वाले है। आप इनका भी इस्तेमाल कर सकते है।
मोबाइल नंबर कैसे पता करें किसके नाम पर है?
आप truecaller app का इस्तेमाल करके आसानी से मोबाइल नंबर से नाम पता कर सकते है।
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?
आप ऑनलाइन कुछ app का इस्तेमाल करके लोकेशन का पता कर सकते है। इन आप का ना इस प्रकार है। mobilenumbertracker.com, bmobile.in
सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें?
आप ऑनलाइन ऐप ऐप जैसे truecaller या फिर Eyecon App का इस्तेमाल करके सिम से किसी का भी नाम पता कर सकते है।
फेसबुक से किसी का नंबर निकाल सकते है?
अगर सामने वाले ने अपनी प्रोफाइल डिटेल्स पब्लिक कर रखी है तो आप फेसबुक से किसी का भी नंबर निकाल सकते है।
- मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइन 2023
- 5 मिनट Instagram Par Follower Badhane Wala App
- किसी भी इंस्टाग्राम का पासवर्ड निकालना जाने।
- Blog Par Traffic Kaise Badhaye {2023} – जाने नए तरीके।
- Credit Card Kya Hota Hai – जाने कैसे और कब बनता है 2023
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
निष्कर्ष :-
हमने इस आर्टिकल में मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे ऑनलाइन के बारे में बताया है। अगर आप भी मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस पता करने की सोच रहे थे तो ऊपर दिए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपपको हमारी जानकारी पसंद आये तो ऐसे आगे भी शेयर करे और कोई सुझाव या सवाल हो तो आप कमैंट्स के माध्यम से पूछ सकते है।