दोस्तों आज के समय की बात करे तो आप देखते है की हम घर बैठे बहुत से काम अपने फ़ोन या पलटोप के माध्यम से कर सकते है। ऑनलाइन खाना मांगने से किसी भी प्रकार का बिल भरने तक, जैसे-जैसे इंटरनेट का दायरा बढ़ा है हमे भी इसके द्वारा बहुत सी सुविधाएं प्राप्त हुई है।
mPIN ऑनलाइन बैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला कोड है। आज हम आपको mPIN Kya Hota Hai या mPin क्या है? इसके बारे में जानकारी देने वाले है। आज के समय में ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड्स बहुत बढ़ते जा रहे है। इनको कम करने के लिए m पिन को लाया गया था।
mPIN full form क्या है ? – mPIN Means
mPIN full form या फिर mPIN means – Mobile Banking Personal Identification Number और हिंदी में इसका मतलब “मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या” है।
mPIN kya hota hai – mPin क्या है?
mPIN 4 अंको का एक कोड होता है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन बैंकिंग में किया जाता है। कुछ बैंक के अंदर आपको यह 4 अंको की जगह 6 अंको का भी देखने को मिल सकता है। इसकी आवश्यकता आपको ऑनलाइन किसी प्रकार के भुगतान के समय ही पड़ती है।
अगर हम आसान भाषा में समझाये तो जैसे आप अगर रुपए निकलवाने के लिए ATM में जाते है तो वह जब भी आप रुपए निकलवाते है तो आपसे एक कोड माँगा जाता है। उस कोड को अगर आप सही से नहीं डालेंगे तो आपके रुपए नहीं निकलेंगे। यह आपकी बैंकिंग सुरक्षा के लिए होता है।
mPIN उसी तरह ऑनलाइन में काम करता है जब आप किसी के पास रुपए भेजते है या फिर किसी बिल को भरते है तो आप जब तक कोड नहीं डालोगे उसकी पेमेंट नहीं होगी। इसी कोड को हम mPIN कहते है।
mPIN जरुरी क्यों है?
अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग या फिर ऑनलाइन पेमेंट्स का इस्तेमाल करते है तो mPin आपके लिए बहुत जरुरी है। यह आपको किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी से सुरक्षा प्रदान करता है। अगर mpin नहीं होता तो कोई भी आसानी से आपके बैंक से रुपए कहि भी ट्रांसफर कर सकता था।
अगर आपका मोबाइल किसी अजब व्यक्ति के हाथ लग जाए और वह आपके कहते से रुपए निकालने का सोचे तो बिना mpin के वह इसमें सफल नहीं हो सकता है। mpin आपकी ट्रांसक्शन को सिक्योर बनता है। बस आपको अपने mpin किसी के साथ शेयर नहीं करना है।
mPIN कैसे बनाये या प्राप्त करे।
अगर आप mPIN कैसे मिलता है यह जानना चाहते है तो आपको बताते चले की आप इसको 2 तरीको से प्राप्त का सकते है। एक तो जब भी आप किसी बैंक के अंदर अपना बैंक अकाउंट खुलवाते है तो आपको उसके साथ ऑनलाइन नेट बैंकिंग का भी ऑप्शन चुनना होगा। या फिर अगर आपका पहले से बैंक में अकाउंट है तो आप बैंक में जाकर मोबाइल बैंकिंग के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड(mPIN) को मांग सकते है।
और दूसरे तरीके की बात करे तो जब भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के लिए पेमेंट ऐप को डाउनलोड करते है तो आपका जो नंबर बैंक में है उससे रजिस्टर करे और अपने बैंक को चुन कर कोड यानी mpin को बना ले। जिसका इस्तेमाल करके ही आप किसी को भी रुपए भेज सकते है।
mPIN का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?
अगर हम mpin के इस्तेमाल की बात करे तो इसका हमे जितने भी ऑनलाइन ट्रांसैक्शन होते है सभी में प्रयोग होते हुए दिखेगा। फिर भी आप निचे इसके uses को देख सकते है।
UPI Apps के अंदर।
जितने भी UPI Apps होती है जब भी आप पहले बार इसका इस्तेमाल करते है तो आपको पहले एक mpin बनाना पड़ता है। आप जब भी इन apps के माध्यम से कही भी पेमेंट्स करते है, बिल भरते है तो इस mpin को डालने के बाद ही पेमेंट सफल हो पाएगी। आप आराम से घर बैठे बहुत से काम जैसे dtc रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, किसी को रुपए भेजना आदि कर सकते है।
Mobile banking के अंदर
आपने देखा होगा की आजकल बहुत से बैंक अपने खाता धारको के लिए खुद का मोबाइल ऐप बनाकर देते है ताकि उनके ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके। उदाहरण के लिए sbi बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए sbi yono नाम से ऐप लांच कर रखा है। आप इसका इस्तेमाल करके किसी को ऑनलाइन भुगतान कर सकते है और बिल को भर सकते है।
इसके अलावा भी SMS बैंकिंग, USSD बैंकिंग में भी mPIN का इस्तेमाल किआ जाता है।
mPIN के बारे में वीडियो से जाने
mPIN के फायदे क्या है।
mPIN के फायदे की बात करे तो यह आपको कुछ सुविधाएं के साथ सुरक्षा प्रदान करता है। इसके फायदे इस प्रकार है –
- अगर आपका फ़ोन किसी के हाथ लग जाए तो वह बिना mPIN के कोई भी रुपए नहीं भेज सकता।
- यह आपको ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बचता है।
- आप इसको कभी भी बदल सकते है।
- यह 4 या 6 अंको का होता है जिससे इसको याद करना बहुत आसान है।
- आपको कही रुपए भेजने है तो आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
- आप घर बैठे बिल भर सकते है, रिचार्ज कर सकते है या कोई ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
mPIN full form
mPIN की फुल फॉर्म इंग्लिश में Mobile Banking Personal Identification Number और हिंदी में मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या है।
एम पिन कैसे प्राप्त करें?
आप बैंक में जाकर अपना यूजर आईडी और mpin प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इसको प्राप्त कर सकते है।
क्या एमपिन और यूपीआई पिन एक ही है?
आप कुछ हद तक mpin और upi pin को एक मान सकते है क्योकि बिना इनके आप ऑनलाइन लेन देन नहीं कर सकते है।
- Gmail Account Delete Kaise Kare 2023 – हिंदी में जानकारी।
- Google Id Kaise Banate Hain
- Delete Photo Vapas Kaise Laye {2023} – हिंदी में जाने
- Google Pay Account Kaise Banaye 2023 – हिंदी में जाने
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में हमने mPIN के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। जिसमे आपको mPin क्या है? इसके बारे में सब बताया की यह जहा इस्तेमाल होता है और इसको कैसे प्राप्त करे। आपको हमारी जानकारी “mPIN Kya Hota Hai” पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इसके साथ कोई सवाल हो तो आप commens करके पूछ सकते है।