Online Paise Kaise Kamaye – इंटरनेट से लाखो कमाने के तरीके

आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप घर बैठ कर Online Paise Kaise Kamaye. अगर आपके मन में भी ऑनलाइन कमाने के तरीके जानने का सवाल चलता रहता है और आप यही देखते रहते है की Internet Se Paise Kaise Kamaye तो बता दे की हम आपके लिए कुछ तरीके लेकर आए है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

आज हर कोई हर वक़्त पैसे के बारे में ही सोचता हैं कि ज्यादा पैसे कैसे कमाए, ताकि उनसे वो अपनी ज़रुरतो को पूरी कर सके। सभी का पैसा कमाने का तरीका अलग अलग होता है।

कोई job करके पैसा कमाता है तो कोई business करके लेकिन आज के समय में एक अच्छी जॉब मिलता बहुत मुश्किल है। काफी लोगो तो यही सोचते हुए अपना टाइम खराब करते रहते है की घर बैठकर पैसे कैसे कमाए।

आज के डिजिटल युग में में internet से पैसे कमाने के तरीको में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। बहुत से लोग internet से अच्छा पैसा कमा रहे है तो चलो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताते है।

Online Paise Kaise Kamaye
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Contents

फ्री ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Online Paise Kaise Kamaye

अगर आप फ्री Online Paise कमाने सोच रहे है तो आपको जितने जल्दी हो सके अपना काम शुरू कर देना चाहिए। internet एक पैसा कमाने का ऐसा साधन है जिसको सभी इस्तेमाल करते है।

इससे पैसे कमाने के लिए कोई उम्र या डिग्री होने की आवश्यकता नहीं होती है, बस आपको थोड़ा सा दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है यानी smartwork की आवश्यकता होती है न की hardwork की। ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है उनमे से इस प्रकार है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरुरी चीज़े – Internet Se online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका आना बहुत जरुरी है। क्युकी अगर आपको सही तरीको का मालूम नहीं होगा तो आप कितना भी कोशिश करलो लेकिन कमाई नहीं कर पाओगे। इसलिए ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कुछ चीज़े जरुरी होती है उनमे से कुछ इस प्रकार है –

Smartphone / PC / Laptop

जब आप ऑनलाइन काम को शुरू करते है तो आपके पास एक ऐसा साधन होना किये जिसमे आप काम कर सकते है उनमे से स्मार्टफोन, या लैपटॉप etc. में से किसी एक का होना जरुरी है।

लैपटॉप को हर कोई नहीं खरीद सकता है इसलिए आपको बतादे की आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ज्यादातर काम कर सकते है। और स्मार्टफोन लगभग सभी खरीद भी सकते है जिसमे आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके।

Internet Connection

इंटरनेट एक ऐसा साधन है जिसके बिना आप online काम करने का सोच भी नहीं सकते है। क्युकी जो भी ऑनलाइन काम आप करने की सोचेंगे आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी। आप चाहे तो high speed internet (broadband) या फिर नार्मल स्मार्टफोन डाटा से काम चक्ल सकते है।

फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye

आजकल इंटरनेट आपको घर बैठे पैसे कमाने के अनेको माध्यम प्रदान करता है। अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने का सोच रहे हैं, तो उससे आपको आज के समय में बहुत से काम मिल जायेगे।

जिनसे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। हमने नीचे कुछ विकल्प दिए है जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।समय के साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में भी बहुत सा बदलाव आया है।

सभी अपनी सुविधा के हिसाब से ऑनलाइन काम को करते है कोई ब्लॉगिंग करता है तो कोई ऑनलाइन सामान बेच रहा है तो हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है जिनसे आप दुबारा Online Paise Kaise Kamaye ये नहीं पूछोगे।

  • 1. Affiliate Marketing से Online Paise Kaise Kamaye
  • 2. Blogging करके Online Paise Kaise Kamaye
  • 3. Instagram से Online Paise Kaise Kamaye
  • 4. Youtube से Online Paise Kaise Kamaye
  • 5. Whatsapp से Online Paise Kaise Kamaye
  • 6. Content Writing से Online Paise Kaise Kamaye
  • 7. Freelancing से Online Paise Kaise Kamaye
  • 8. पढ़ा कर Online Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाए

Affiliate Marketing ऑनलाइन मार्केटिंग का एक रूप है। पिछले कुछ सालो में इसको लेकर लोगो में लोकप्रियता बहुत जयदा देखने को मिली है। Affiliate Marketing एक तरह का ऑनलाइन कुछ सामान बेचना होता है बस फर्क इतना है की इसके द्वारा आप किसी दूसरे का सामन बेचकर अपना प्रॉफिट कमा सकते है।

Affiliate Marketing की बारे में बात करे तो इससे आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है यह ऑनलाइन सबसे ज्यादा रुपए देने वाला काम है।  इसमें आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नही है, बस आपको किसी कंपनी के Products को Promote करना होता है और आपको कमीशन दिया जाता है।

Affiliate Marketing क्या है

आज के समय में जितने भी  E-Commerce कंपनी होती है ये आपको अपने प्रोडक्ट की sell करने पर कमीशन देती है। आपको इन कंपनी के affiliate program से जुड़ना पड़ता है जिससे आप आगे काम कर सकते है। भारत में एफिलिएट मार्केटिंग के फील्ड में Amazon Affiliate Program और Flipkart Affiliate Program फेमस है।

आपसे इन कंपनी के प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता यह बिलकुल फ्री है। आप जिस भी कंपनी के affiliate program से जुड़ना चाहते है उनके साइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

Affiliate Marketing करके Online Paise Kaise Kamaye?

  • सबसे पहले आपको किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ना होगा।
  • उसके बाद आप अपने हिसाब से किसी भी catagory को चुन सकते है जिसमे आपको एफिलिएट करना है। ज्यादा कमाई के लिए आप हाई कमिशन वाले कैटोगरी को चुने।
  • आपको जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहे उसका लिंक बना लेना है।
  • आपको उस link को अपने facebook,youtube या किसी भी सोशल चैनल के माध्यम से शेयर करना है।
  • जब कोई उस लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदेगे तो आपको उस प्रोडक्ट का कमिशन मिलेगा।

Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाए

Blogging आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है। आपने भी कभी blogger या blogging शब्द को सुना ही होगा। इंटरनेट पर रुपए कमाने का यह एक प्रमुख जरिया है।

अगर व्यक्ति को किसी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता होती है, तो वह गूगल पर जाकर उसके बारे में सर्च करता है। वह जो भी रिजल्ट आते है वो सभी ब्लॉग होते है।

Blogging की बात करे तो यह इतना आसान नहीं है आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है। अगर आप ब्लॉगिंग करने का सोचते है तो आज के समय में WordPress और Blogger दोनो ब्लॉगिंग करने का फेमस तकीके है। Blogger एक फ्री माध्यम है।

Blogging करके Online Paise Kaise Kamaye?

  • Blogging शुरू करने के लिए आपके पास एक website होना जरुरी है।
  • आप चाहे तो ब्लॉगिंग करने के लिए blogger के साथ जा सकते जो बिलकुल फ्री है या फिर अगर आप wordpress को भी चुन सकते है उसके लिए आपको hosting कि जरुरत पड़ेगी।
  • अब आप एक विषय चुने और उसके ऊपर अपना ब्लॉग बनाये।
  • जब आपका article तैयार हो जाए तो आप उसको पब्लिश कर दे।
  • अब आपको अपनी वेबसाइट को Google Adsense से मोनेटाइज करना है जिससे आपकी एअर्निंग होना शुरू हो जायेगी।

Instagram से ऑनलाइन पैसे कमाए

आज के समय सोशल मीडिया का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। अगर आप चाहे तो इन सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके रुपए भी कमा सकते है। उनमे से Instagram एक ऐसा सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिससे बहुत से लोग इस्तेमाल करके लाखो रुपए कमा रहे है।

आप अगर इंस्टाग्राम से कामना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक इंस्टाग्राम पेज की आवश्यकता पड़ेगी। आपको इस पेज पर अपने फोल्लोवेर्स की संख्या बढ़ानी है। आप चाहे तो इस पेज को मोनेटाइज करा सकते है जिससे आपको रुपए मिलने शुरू हो जाए। आप पेज के माध्यम से एफिलिएट भी कर सकते है।

इंस्टाग्राम से Online Paise Kaise Kamaye?

  • आपको सबसे पहले एक Instagram Page को बनाना है।
  • आपको अपने page का एक Niche को चुनना होगा जिससे आपके page पर आने वाले लोगो को आपके बारे में जानने में आसानी हो।
  • आपको रोजाना 3 से 4 पोस्ट डालना पड़ेगा जिससे आपकी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच हो सके।
  • आपके 10000 follower के पूरा होते ही instagram page को मोनेटाइज कर देगी जिससे आपकी अर्निंग होने लगेगी।
  • आप इंस्टाग्राम से ब्रांड के परमोशन करके भी रुपए कमा सकते है।

Youtube से online paise kaise kamaye

Youtube दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है। आज के समय में इसके 1 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल टाइमपास के लिए करते है। क्या आप जानते है YouTube भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका बन चुका है। 

आज के समय में बहुत से युवा है जो youtube के कारण करोड़पति बने है। अगर youtube को blogging का फिल्मी संस्करण बोले तो कोई हर्ज नहीं है।

ब्लॉग्गिंग में आप किसे भी रिजल्ट को शब्दो के माध्यम से प्राप्त करते है और यूट्यूब में आपको वीडियो के माध्यम से जानकारी मिलती है। आप youtube में adsense, affliliate marketing और sponsor आदि के द्वारा रुपए कमा सकते है।

Youtube से Online Paise Kaise Kamaye?

  • Youtube पर पैसे कमाने के लिए आपके पास एक youtube channel होना जरुरी है।
  • आप अपना चैनल फ्री में बना सकते है।
  • जब आपका चैनल बन जाए तो आप अपने रूचि के हिसाब से किसी एक विषय में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते है।
  • आप ऐसे कंटेंट डाले जो लोगों को Entertain (आनंदित) करे।
  • जैसे जैसे आपकी वीडियो फेमस होते जायेगी आपका व्यूज भी बढ़ने लगेगा।
  • जब आपके पास followers की संख्या 1000 हो जाए और वाचटाइम वीडियो पर 4000 घंटे का हो जाये तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तो आपके चैनल पर ads चलने लगेगी और आपको अर्निंग आनी शुरू हो जायेगी।
  • आप ads के अलावा अपने youtube चैनल से affiliate करके किसी प्रोडक्ट को sell कर सकते है और उससे कमिशन कमा सकते है।
  • जब आपका चैनल फेमस हो जाएगा तो आपको कंपनी ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट को आपके चैनल के माध्यम से प्रमोट करने के लिए कांटेक्ट करेंगे।
  • आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए अपने हिसाब से रुपए चार्ज कर सकते है।

Whatsapp से ऑनलाइन पैसे कमाये

Whatsapp आज के समय में सबसे popular सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। जिस किसी के पास एक स्मार्टफोन है उसके फ़ोन में whatsapp जरूर मिलेगा। क्या आप जानते है आप whatsapp पर chatting करने के अलावा आप इससे पैसे भी कम सकते है।

आजकल बहुत से लोग whatsapp का इस्तेमाल affiliate करने के लिए कर रहे है। आप चाहे तो अपना एक ग्रुप भी बना सकते है जिसके माध्यम से अपने followers की संख्या बढ़ा सकते है और बाद में उनको अपने प्रोडक्ट्स sell कर सकते है।

Whatsapp से Online Paise Kaise Kamaye?

  • Whatsapp पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक whatsapp ग्रुप होना जरुरी है जिसमे फोल्लोवेर्स की संख्या अच्छी हो।
  • Whatsapp पर आप affiliate marketing कर सकते है अपने प्रोडक्ट्स को sell करके कमीशन कमा सकते है।
  • आप चाहे तो अपने खुद के प्रोडक्ट को भी whatsapp group के द्वारा बेच सकते है।
  • आप चाहे तो किसी ब्रांड का paid प्रमोशन भी करने के लिए व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

Content Writing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

Content Writing आज के समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीको के काफी पॉपुलर हो रहा है। आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए content लिख सकते है जिससे आपको वे अच्छा पैसा देंगे।

आप जितना अपने काम में एक्सपर्ट होते जायेगे वैसे आपके कंटेंट की वैल्यू भी बढ़ती जायेगी। आपको अपने writing skill को improve करते रहना है।

आज के समय में बहुत से लोग है जो अपना कंटेंट को किसी वेबसाइट पर लिखने के लिए काफी ज्यादा चार्ज करते है। बहुत से वेबसाइट तो आपको words के हिसाब से पैसे देती है।

यह काम कोई भी व्यक्ति कर सकता है, आपको बहुत अधिक तकनीकी ज्ञान की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसमें आपको किसी विषय से संबंधित Information देना होता है जो आपको इंटरनेट पर मिल जायेगी।

Content Writing से Online Paise Kaise Kamaye?

  • सबसे पहले किसी विषय को अपने शब्दो में लिखना शुरू करे।
  • आप article लिखने के लिए google docs की सहायता ले सकते है।
  • काम पाने के लिए Facebook Groups की सहायता लीजिए या फिर बहुत से apps भी मिल जायेगी।
  • शुरुआत में आप किसी client का काम फ्री में करके अपने ऊपर trust बढ़वा सकते है।
  • आप लिसी वेबसाइट के Contact Us पेज के माध्यम से काम मांग सकते है।
  • आर्टिकल लिखें और Client को सौंपे।
  • जब आप अपना नाम बना लेंगे तो आपको खुद काम मिलना शुरू हो जाएगा।

Freelancing से पैसे कमाए –

Freelancing समय में युवाओ में तेजी से बढ़ता हुआ इंटरनेट से पैसे कमाने का साधन है। बहुत से युवा आज घर बैठे Freelancing करके लाखो कमा रहे है।

इसमें आपको सभी काम आने की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि किसी एक फील्ड में आपको skill को बढ़ाना है। जब आप एक फील्ड में एक्सपर्ट बन जायेगे तो आप किस्से क्लाइंट का प्रोजेक्ट पर काम करके उससे काम का चार्ज कर सकते है।

अगर आप भी Freelancing करने का सोच रहे है तो आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने वाली साइट मिल जायेगी जैसे – Freelancer.Com, Upwork, Fiverr आदि पर आपको आपकी योग्यता के अनुसार काम मिल जाएगा। आपको Freelancing का काम ढूंढने के लिए कही भटकने की आवश्यकता नही है।

Freelancing से Online Paise Kaise Kamaye?

  • Freelancing करने से पहले आपकी किसी एक फील्ड में अच्छी पकड़ होनी जरुरी है।
  • जब आप किसी एक काम में एक्सपर्ट हो जाए तो आप अपना काम लोगो को देखा कर काम मांग सकते है।
  • आप facebook व instagram से भी काम तो ढूंढ सकते है।
  • आपको fiverr जैसे साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनानी है और लोगो का प्रोजेक्ट पर काम करके अच्छे रिव्यु कमाने है।
  • अब आप क्लाइंट को pinch करे और काम के approch करे।
  • आपको जो काम मिले उसको समय के अंदर पूरा करके दे।
  • आपको उसका रुपए मिलेगा और आगे भी काम के लिए आपकी प्रोफाइल बनती चली जायेगी।

पढ़ा कर Online Paise Kaise Kamaye?

ऑनलाइन बच्चो को पढ़ना भी पैसे कमाने का आसान तरीका है। आजकल जितने भी स्टार्टअप ज्यादातर लोगो ने अपने बिज़नेस की सुरूवात ऑनलाइन पढ़ाने से की थी। अगर आप ऑनलाइन पढाने का प्लान बना रहे है तो इससे आसान तारिका ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई नहीं है।

आप ऑनलाइन बच्चो को टूशन दे सकते है इसके लिए आपको कहि जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन की आवश्यकता है। आप चाहे तो बच्चो से मंथली चार्ज कर सकते है या फिर आप कोर्स की फीस चार्ज कर सकते है।

  • आपके पास एक स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन होना किये।
  • आप यूट्यूब के माध्यम से भी ऑनलाइन पढ़ा सकते है जैसे ही आपकी फोल्लोविंग बढ़ जाए तो आप अपना कोर्स बनाकर उसे रुपय कमा सकते है।
  • आप किसी भी ऑनलाइन इंस्टिट्यूट से भी जुड़ सकते है जैसे – Byju’s, Aakash Digital, Vedantu, Unacademy आदि
  • जब आप फेमस हो जाए तो आप अपना खुद का app लांच कर सकते है।

क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई Fees भरने की जरुरत पड़ती है?

यह आपके काम पर निर्भर करता है, कुछ जगह चार्ज लगता है तो कुछ जगह बिलकुल फ्री होता है।

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

आप blogging ,youtube व एफिलिएट किसी में भी काम करके 1000 रुपए क्या इससे ज्यादा भी कमा सकते है।

मैं घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमा सकता हूं?

अगर आप google से पैसा कामना चाहते है तो आप blogging या youtube में काम कर सकते है। आपको अपना adsense approval करना पड़ेगा।

कौन से काम में सबसे ज्यादा पैसा है?

ऑनलाइन की बात करे तो affiliate marketing करके आप सबसे ज्यादा कमा सकते है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष –

हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दे गयी जानकारी “Online Paise Kaise Kamaye” जरूर होगी आपको काफी तरीको दे बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

अगर आपको पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों से शेयर करे और कोई कमी रहे गयी हो तो comments से हमे बताये। आशा करता हु की आगे से आपको इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में देखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment