Pan card ke liye document kya chahiye:आज के समय में जितना जरुरी आधार कार्ड है उतना ही जरुरी पैन कार्ड हो गया है। अगर आप बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे है तो सर्कार ने अब बैंक में अकाउंट के लिए पैनकार्ड को अनिवार्य कर दिया है। जितने भी प्रकार डीमैट अकाउंट, इन्वेस्टमेंट अकाउंट और वित्तीय लेन-देन होते है सभी में आपको पैन कार्ड की डीटेल्स दर्ज करना अनिवार्य हैं।
अगर आप नहीं pan card बनवाने की सोच रहे है और आपको नहीं पता की pan card banwane ke liye documents kya chahiye तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से pan card documents list की पूरी जानकारी मिल जायेगी। अगर आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाकर E-PAN के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 10 मिनट के अंदर PAN नंबर मिल जाएगा और आप PDF फॉर्मेट में पैन कॉर्ड की कॉपी को डाउनलोड कर सकते है आपको सिर्फ Aadhaar Card की जरुरत पड़ेगी।
पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज – pan card ke liye document
आपको PAN Services Unit की वेबसाइट पर कई डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेगी। अगर आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत पड़ती है –
पैनकार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म – Application form for pan card
पैन कार्ड को आप अगर ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको आपको उसके लिए एक पैन कार्ड फॉर्म की जरुरत पड़ेगी और अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको पैन सर्विस यूनिट की वेबसाइट पर जाना होगा।
पहचान के लिए मान्य दस्तावेज – documents required as proof of identity
Pancard application भरते समय कुछ identity की जरुरत पड़ती है उनमे से आपको किसी एक को लगाना पड़ेगा। पैन कार्ड के लिए पहचान के मान्य दस्तावेज निम्नलिखित है –
- वोटर आई-डी कार्ड
- फोटो के साथ राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- हथियार का लाइसेंस
- ड्राइविंग लाइसेंस
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार की ओर से जारी कोई पहचानपत्र
- पेंशनर कार्ड
महत्वपूर्ण जानकारी – अगर आवेदन करने वाला नाबालिक (18 साल से कम) है तो उसके डाक्यूमेंट्स की जगह पर उसके माता-पिता/ कानूनी अभिभावक के Documents लगाए जाएंगे। उसके माता-पिता/ कानूनी अभिभावक के Documents ही पहचानपत्र के रूप में मान्य होंगे।
पता के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज – documents required as proof of address
पता प्रमाणपत्र (Address Proof) के लिए आप निम्नलिखित में से किसी एक Document की कॉपी जमा कर सकते हैं। बस इसके लिए एक शर्त है की आपके documets जितने भी है वे 3 महीने से पुराने ना हो।
- सरकार द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक की कॉपी
- पानी का बिल
- बिजली का बिल
- इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़े दस्तावेज
- क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट
- इसके अलावा आप और भी डाक्यूमेंट्स लगा सकते है जैसे –
- पति या पत्नी का पासपोर्ट
- प्रॉपर्टी टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
- प्रॉपर्टी पंजीकरण संबंधी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
कुछ जरुरी ध्यान देने योग्य बाते-
- पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वाला अगर नाबालिग है तो Address Proof के रूप में, उसके माता-पिता या अभिभावक के दस्तावेज मान्य होंगे।
- अगर कोई भारतीय नागरिक देश से बाहर रह रहा है तो वहां के पते वाली Bank Account Statement वाली कॉपी address proof के रूप में मान्य होगी।
जन्मतिथि के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज – documents required as proof of Date Of Birth
जन्मतिथि के लिए इनमें से किसी एक Document की फोटो कॉपी जमाकरा सकते हो –
- पेंशन पेमेंट ऑर्डर
- जन्म प्रमाणपत्र
- विवाह प्रमाण पत्र
- 10th की मार्कशीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा आता है?
अगर आप भारतीय है तो आपको 93 रुपये (GST के बिना) देना होता है और कोई विदेशी नागरिक अप्लाई करना चाहता है तो उसे 864 रुपए (बिना GST) फीस देना होता है।
PAN CARD कितने दिन में बनता है?
पैन कार्ड के आवेदन करने के 15 से 20 दिनों के भीतर पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
Pancard के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
आप 18 साल के बाद पैन कार्ड बनवा सकते है लेकिन 18 साल की उम्र से पहले भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है
ई-पैन कार्ड क्या होता है?
ई-पैन कार्ड एक वर्चुअल कार्ड होता है जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रख सकते है और आप इसे डाउनलोड करते हैं.
10 मिनट में फ्री में पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें?
फ्री पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट e-filling पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Quick Links के सेक्शन पर जाएं और Instant E-PAN विकल्प को के दवारा 10 मिनट में पैन कार्ड बनवाये।
- Credit Card Kya Hota Hai
निष्कर्ष –
आशा है की आपको पैनकार्ड बनवाने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए इसके बारे में आपको साड़ी जानकारी मिल गयी होगी। हमने आपको pan card documents list के बारे में डिटेल से बताया है। अब आपको pan card ke liye document kya chahiye के बारे में किसी से पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर फिर भी कोई सवाल हो तो आप कमैंट्स में पूछ सकते है।
3 thoughts on “Pan Card Ke Liye Document Kya Chahiye {2023}”