Photo का Background कैसे चेंज करे ऑनलाइन : एक क्लिक में बैकग्राउंड को बदले

विषय – फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले, फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे, फोटो का बैकग्राउंड कैसे एडिट करे, फोटो का बैकग्राउंड कैसे रिमूव करे

दोस्तों आज हम आपको Photo का Background कैसे चेंज करे ऑनलाइन के बारे में बताने वाले है। मेरी तरह आपको भी ज़िंदगी में कभी न कभी फोटो के बैकग्राउंड बदलने की जरूरत पड़ी होगी।

जब भी फॉर्म भरते है तो उनमे कभी वाइट बैकग्राउंड मांग लेते है तो कभी ब्लू बैकग्रॉउंड जरुरी होता है। ऐसे मई अगर आप कही भर है और आपके पास कोई फोटो का दुकान है तो आप आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलकर भेज सकते है।

इसके अलावा अगर आपको फोटो लेने का शौक है और आप सोशल मीडिया पर अपने फोटो डालते रहते है तो आज में आपको ऐसी ट्रिक्स बताने वाले है जिससे आप बैकग्राउंड में दुबई जैसे बड़ी बड़ी बिल्डिंग से लेकर समुंद्र का बीच कुछ भी लगा सकते है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको टेक्नोलॉजी का ज्यादा पता होने की जरुरत ना के बराबर है। कोई भी इंसान कम उम्र से लेकर सीनियर सिटिज़न तक इसका इस्तेमाल करके फोटो को एडिट कर सकता है।

तो चलो आज ज्यादा समय न ख़राब करके आपको बताते है की आप कैसे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदले या फोटो का बैकग्राउंड कैसे रिमूव करे।

Photo का Background कैसे चेंज करे

Photo का Background कैसे चेंज करे

आज के समय में आपको ऐसे बहुत से फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपको ऑनलाइन काफी तरीके मिल जाएगे। लेकिन उनमे से कौन सा तरीका बेस्ट है सभी को इसका पता नहीं होता है।

ऐसे ही हम आज आपके लिए दोनो फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप और बैकग्राउंड चेंज करे वाली वेबसाइट की लिस्ट लेकर आए है।

आप इन दोनो फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने का तरीका पता लगाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। हमने निचे डिटेल से दोनो तरीको को बताया है।

Photo Ka Background Change Karne Wala App

अगर आप ऐसे ऐप की तलाश में है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो का बैकग्राउंड किसी भी मन चाहे बैकग्राउंड में बदल पाए तो हमने कुछ ऐप की लिस्ट तैयार की है।

इन ऐप का इस्तेमाल पहले हमने खुद किया है उसके बाद ही आपको इन फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने का तरीका बताने वाले है। इनमे से कुछ फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने का ऐप इस प्रकार से है।

1. PicsArt App

App Name PicsArt App
Size 48 MB
Downloads 100Cr+
App Rating 4.2 Stars

PicsArt App एक बहुत ही पॉपुलर फोटो एडिटिंग ऐप है। इसका इस्तेमाल लोगो द्वारा काफी अधिक मात्रा में किया जाता है। आप निचे बताए स्टेप्स का इस्तेमाल करके picsart app के माध्यम से फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है। आप इन फोटो का इस्तेमाल instagram पर पोस्ट करके लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको Playstore में जाकर PicsArt App को डाउनलोड करके Install कर लेना है।
PicsArt App Photo Ka Background Change Karne Wala App

जब आपका ऐप को डाउनलोड हो जाए तो उसको ओपन कर ले। यहाँ homepage पर प्लस के आइकॉन पर दबाकर edit a photo के ऑप्शन पर क्लिक करे।

PicsArt App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • इसके बाद आपको जिस फोटो को एडिट करना है उसको सेलेक्ट कर ले और निचे दिए add photo के ऑप्शन पर क्लिक करे।
PicsArt App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • आपके सामने बहुत सी फोटो दिखाई देगी। इनमे से जिस भी बैकग्राउंड को चुनना चाहे उसको सेलेक्ट कर ले।
PicsArt App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • बैकग्राउंड सेलेक्ट होने के बाद आप फोटो के राइट साइड आइकॉन पर क्लिक करके बैकग्राउंड वाली फोटो को फूल साइज में कर ले।
PicsArt App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • जब आपका बैकग्राउंड फुल स्क्रीन पर आ जाए तो person ले ऑप्शन पर क्लिक करे।
PicsArt App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • इसके बाद आपका पहले वाला फोटो सामने आएगा। आपको erase के ऑप्शन पर क्लिक करके size, opacity और hardness को 100 पर करना है। इसके बाद स्क्रीन पर फोटो को erase करे।
PicsArt App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • इन सभी steps को फॉलो करने के बाद आपका फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा।
PicsArt App Photo Ka Background Change Karne Wala App

Picsart Tutorial Video

2. Snapseed

App Name Snapseed
Size 24 MB
Downloads 10Cr+
App Rating 4.2 Stars

अगर आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल लुक देना चाहते है तो snapseed भी एक शानदार ऐप है। इसमें आपको फोटो एडिटिंग के लिए काफी ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आप निचे बताए गए steps का इस्तेमाल करके अपने फोटो के बैकग्रॉउंड को एडिट कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के अंदर playstore से snapseed app को डाउनलोड कर लेना है।
Snapseed App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • इसके बाद आपको ऐप को ओपन कर लेना है और फोटो सेलेक्ट करने के लिए प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है।
Snapseed App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • अब आपके सामने सभी फोटो खुल कर आ जायेगी। इनमे आप जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है उसको चुन ले।
Snapseed App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • आपको निचे बीच में tools लिखा होगा उसपे क्लिक करना है। आपके सामने काफी विकल्प आ जाएगे। इनमे से double exposure के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Snapseed App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • इसके बाद आप जिस भी बैकग्राउंड को लगाना चाहते है उसका चयन करे।
Snapseed App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • इतना करने के बाद opacity के आइकॉन पर क्लिक करने फूल कर दे।
Snapseed App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • Opacity फूल करने के बाद फोटो ऊपर दिखाई दिए first icon पर क्लिक करके view edits पर क्लिक करे। इसके बाद double exposer में जाकर edit का विकल्प चुने।
Snapseed App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • फोटो को थोड़ा जूम करे और बैकग्राउंड को रिमूव कर ले।
Snapseed App Photo Ka Background Change Karne Wala App

  • इतना करने के बाद आपका बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा।
Snapseed App Photo Ka Background Change Karne Wala App

वीडियो के माधयम से snapseed से बैकग्राउंड रिमूव करना जाने।

3. Background Eraser App

background eraser App Photo Ka Background Change Karne Wala App

App Name Background Eraser
Size 5.5 MB
Downloads 10Cr+
App Rating 4.3 Stars

Background Eraser App इस लिस्ट में हमारी अगली ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है।

इस ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल तब किया जाया है जब आपको कोई फॉर्म भरना हो और आपको बैकग्राउंड में सफ़ेद या नीले बैकग्राउंड की आवश्यकता हो। तो चलो इस ऐप का इस्तेमाल करना जानते है।

  • सबसे पहले आपको इस ऐप को प्लेस्टोरे पर जाकर install कर लेना है।
  • अब आप को ओपन कर ले। अगर आपको ऐप चलना नहीं आता तो आपको होमपेज एक ऑप्शन मिल जाएगा जिससे आप ऐप इस्तेमाल करना जान सकते है।
  • इसके बाद आप जिस भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर ले और बैकग्राउंड रिमूव के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • आप ऑटो रिमूव के ऑप्शन को चुने और जितना भी बैकग्राउंड रिमूव करना हो वह पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद आपका बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा। आप अपने जरुरत के हिसाब से बैकग्राउंड पर अपना कलर कर सकते है।

4. FaceApp

FaceApp Photo Ka Background Change Karne Wala App

App Name FaceApp
Size 35 MB
Downloads 10Cr+
App Rating 4.4 Stars

FaceApp भी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने का तरीका है। आप बहुत से लोगो को इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए देख सकते हो।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से चेंज कर सकते है। तो चलो आपको डिटेल से इस आपके बारे में बताते है।

  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से faceapp को डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करे और जो भी परमिशन मांगे allow कर दे।
  • आपको जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है उसको गैलरी में जाकर फोटो सेलेक्ट कर ले।
  • आपको निचे की तरफ बैकग्राउंड के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा उस्सको सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको जो भी बैकग्राउंड लगाना हो उसको सेलेक्ट कर ले और निचे apply के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद आपकी फोटो का बैकग्राउंड बदल जाएगा। इसके बाद ऊपर save के बटन को दबाकर डाउनलोड कर ले।

5. LightX Photo Editor & Effects

LightX Photo Editor Photo Ka Background Change Karne Wala App

App Name LightX Photo Editor & Effects
Size 83 MB
Downloads 1Cr+
App Rating 4.2 Stars

LightX Photo Editor & Effects फोटो एडिट करने का एक प्रोफेशनल टूल है। आपको इसके अंदर बहुत से फीचर्स मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते है। LightX Photo Editor का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से चेंज कर सकते है।

Photo Ka Background Kaise Change Kare Online

अगर आप किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहे है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी बैकग्राउंड बदल सकते है।

अगर आप जानना चाहते है की वेबसाइट का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे तो आप निचे बताये गए स्टेप्स का इस्तेमाल है।

Remove.bg

आप remove.bg वेबसाइट का इस्तेमाल करके किसी भी वेबसाइट का बैकग्राउंड बदल सकते है। हमने आप नीचे डिटेल्स से सभी स्टेप्स को बताया है।

  • सबसे पहले आपको ब्राउज़र में remove.bg लिख कर वेबसाइट को सर्च करना है। आप चाहे तो सीधा इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है।
  • आपके सामने वेबसाइट खुल कर आ जायेगा। यहाँ से आपको upload image के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Photo Ka Background Kaise Change Kare Online

  • आपके सामने फ़ोन गैलरी खुल जाएगी। यहाँ से जिस भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है उसको सेलेक्ट कर ले।
Photo Ka Background Kaise Change Kare Online

  • अब आपने जिस फोटो को सेलेक्ट किया है उसका बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा। आपको फोटो के राइट साइड ऊपर की तरफ एडिट का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना है।
Photo Ka Background Kaise Change Kare Online

  • आपके सामने बैकग्राउंड के कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आप इनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद ऊपर दिए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करना है।
Photo Ka Background Kaise Change Kare Online

  • अब आप download image पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड कर ले।
Photo Ka Background Kaise Change Kare Online

इस तरह आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इमेज का बैकग्राउंड चेंज कर सके है। ऐसा करके आप बिना किसी ऐप का इस्तेमाल किए फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।

Lightroom से फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करे।

निष्कर्ष –

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है की कैसे आप Photo का Background कैसे चेंज करे ऑनलाइन वो भी कुछ ही मिनटो में। अगर आपको फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है तो किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

हमने आपको फोटो एडिट करने की स्टेप्स के साथ यूट्यूब चैनल का वीडियो भी प्रोवाइड किया है। जिससे आपको समझ न आए तो आप वीडियो को देख सकते है।

अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमैंट्स के माध्यम से पूछ सके है। हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी पसंद आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले?

अगर आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते है तो ऑनलाइन remove.bg वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से फोटो रिमूव कर सकते है।

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप कौन सा है?

वैसे तो आपको काफी तरह के ऐप मिल जाएगें जिनका इस्तेमाल करके आप फोटो का बैकग्राउंड चेंज
कर सकते है उनमे से कुछ इस प्रकार है। PicsArt App, Snapseed, Background Eraser App, FaceApp और LightX Photo Editor & Effects आदि।

Also Read –

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment