SIM Port Kaise Kare | बिना नंबर बदले सिम पोर्ट करे (2023)

अगर आप जानना चाहते हो की Jio, Airtel, Vi, BSNL Sim Port Kaise Kare तो आप आपको हमारे आर्टिकल में sim port kaise karte hai से जूडी जानकारी का डिटेल से वर्णन किया गया है।

आज के समय में हर कोई तेज इंटरनेट, सस्ते प्लान और अच्छा नेटवर्क देख कर ही सिम लेता है। कोई भी सिम लेता है तो वह सबसे पहले यह जरूर चेक करता है की उसके एरिया में नेटवर्क की रेंज कैसे है।

आपके साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा की आप सस्ते प्लान के चक्कर में आकर ऐसे कम्पनी की सिम ले आये हो जिसका आपके घर या फिर एरिया में नेटवर्क कम पकड़ता है और आपने नंबर ज्यादातर रिस्तेदारो और दोस्तों को दे दिए है।

आपको बताते चले की आप बिना नंबर बदले सिम पोर्ट करा सकते है। आप चाहे तो online sim port भी करा सकते है। तो चलो आपको बताते है की सिम पोर्ट कैसे करे।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

सिम पोर्ट कराना क्या होता है?

SIM Port का मतलब बिना नंबर बदले अपने नेटवर्क प्रोवाइडर(सिम कम्पनी) को बदलना होता है। मान को की आप bsnl से jio इस फिर फिर jio से airtel में सिम बदलना चाहते है तो आपको नया नंबर लेने जी जरुरत नहीं है।

आप अपने पुराने नंबर को किसी भी कम्पनी के सिम के रूप में बदल सकते है। आपका नंबर वही पुराने वाला रहेगा लेकिन कम्पनी बदल जायेगी। आपको बताते चले की आप किसी भी सिम पोर्ट करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।

आप 3 महीने के बाद फिर से किसी भी कम्पनी में port करा सकते है। बस आपको MNP (Mobile Number Portability) सर्विस का इस्तेमाल करना है।

MNP (Mobile Number Portability) क्या है?

MNP (Mobile Number Portability) एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी कस्टमर अपनी सिम को बदले बिना पोर्ट करा सकता है। आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से इसको sms करके प्राप्त कर सकते है।

इस लेख में आपको इन सवालो का जवाब मिलेगा।

  • Vodafone Se Airtel Me Sim Port Kaise Kare
  • BSNL Ka Sim Port Kaise Kare
  • Idea(Vi) Sim Ko Airtel Me Sim Port Kaise Kare
  • Airtel Se Jio Me Sim Port Kaise Kare
  • Jio Sim Ko Port Kaise Kare
  • Jio Se Airtel Me Sim Port Kaise Kare

ऊपर दिए सभी सिम पोर्ट करने के लिए एक ही तरीका होता है, जो आप निचे स्क्रॉल करके देख सकते है।

मोबाइल नंबर पोर्ट / Sim Number Port के लिये क्या क्या शर्ते होती है

मोबाइल नंबर पोर्ट (Sim Port Kaise Kare) कराने के लिए कुछ शर्तो को मानना पड़ेगा। आप आसानी से इनको पूरा कर सकते है जैसे :-

  • आपका सिम जिसको आप port कराना चाहते है वह 3 महीने (90 दिन) पुराना होना जरुरी है।
  • आप सिम को जिस राज्य का है उसी में पोर्ट करा सकते है। (जैसे अगर आपका दिल्ली का सिम है तो आप दिल्ली एरिया के किसी भी सिम में ही पोर्ट करा सकते है)
  • कम्पनी का आपके ऊपर किसी भी प्रकार का बकाया नहीं होना चाहिए।
  • आपके पास एक उचित आईडी जैसे आधार कार्ड आदि का होना आवश्यक है।

SIM Port Kaise Kare – सिम पोर्ट कैसे करते है?

Sim Port करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

Step 1. सबसे पहले आपको फ़ोन के Message में जाना है और मैसेज टाइप करना में जाना है।

Step 2. मैसेज में आपको PORT <आपका पोर्ट करने वाला नंबर> डालकर 1900 पर मैसेज भेज देना है। उदाहरण के लिए PORT 958*******

SIM Port Kaise Kare

Step 3. अब आपको SMS के द्वारा एक UPC Code प्राप्त होगा।

SIM Port Kaise Kare

Step 4. यह कोड अलगे 4 दिनों के लिए valid रहेगा। जैसे मेरा UPC code JH733894 है।

Step 5. अब आप किसी मोबाइल की दूकान पर जाकर या फिर जिस SIM में Port कराना चाहते है उसके केयर सेण्टर में जाकर इस Code के माध्यम से अपना सिम पोर्ट करा सकते है।

Step 6. अब आपको 5-7 दिन का इंतजार करना है और आपका सिम पोर्ट हो जाएगा।

Step 7. जब आपके पुराने सिम में नेटवर्क आना बंद हो जाए तो उसको निकाल दे और अपना नया सिम डाल ले।

online sim port kaise kare – ऑनलाइन सिम पोर्ट कैसे करे ?

अगर आप online sim port करने का प्लान कर रहे है तो इसमें UPC Code मंगाने तक की steps तो एक जैसी है उसके बाद आपको दुकान पर जाने के बजाये ऑनलाइन सिम प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाना है और सिम की होम डिलीवरी को सेलेक्ट करके ऑनलाइन सिम बुक कर लेना है।

वीडियो के माध्यम से बिना नंबर बदले सिम पोर्ट कैसे करे जाने।

Read also – [5+ बेस्ट तरीके] Airtel Ka Number Kaise Nikale 2023

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष :-

उम्मीद है की आपको हमारा आर्टिकल SIM Port Kaise Kare पसंद आया होगा। अगर आपके मन में अभी भी सवाल है की sim port kaise karte hai तो आप वीडियो का सहारा भी।

ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारी technology tips के आर्टिकल पढ सकते है। किसी भी प्रकार के सवाल के लिए कमैंट्स कर सके है और इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

सिम पोर्ट करने के लिए क्या करना पड़ता है?

सिम पोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नंबर से 1900 पर PORT <space>number डालकर पहले पोर्ट कोड मंगा लेना है। उसके बाद आप नजदीकी मोबाइल की दुकान पर जाकर पोर्ट करा सकते है।

सिम पोर्ट में कितना समय लगता है?

आपका सिम पोर्ट होने में 4-5 दिन का समय लगता है।

एयरटेल की सिम जिओ में कैसे पोर्ट करें?

सबसे पहले आपको UPC Code मंगा लेना है। उसके बाद आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर में जाकर सिम पोर्ट करा सकते है।

VI को jio में पोर्ट कैसे करे ?

आप UPC कोड मंगा कर जिओ केयर से सिम पोर्ट करा सकते है। फुल डिटेल के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment