Suzlon Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 हिंदी। सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2025, 2030, 2040 कितना जायेगा ?

विषय – Suzlon Share Price Target, Suzlon Energy Share Price Target, Suzlon Energy का भविष्य क्या है, सुजलॉन शेयर प्राइस कितना जाएगा

आज हम आपको सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के Suzlon Share Price Target के बारे में बताने वाले है। यह हमारे देश की पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनियो में से एक है।

आजकल हमारे देश में शेयर मार्किट को लेकर लोगो की रूचि बढ़ती जा रही है। बहुत से लोगो को कंपनी के फंडामेंटल का ज्ञान नहीं होता है जिससे अपने रुपए गवा बैठते है।

आज हम जिस सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट की बात कर रहे है इसके शेयर पिछले एक साल से काफी तेजी दिखाई दी है। जिसकी वजह से यह काफी इन्वेस्टर के गुड लिस्ट में आ गया है।

आज हम आपको Suzlon Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 तक कितना जा सकता है, उसके बारे में एक्सपर्ट्स की राय बताने वाले है।

Suzlon Share Price Target

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Suzlon Energy Ltd. क्या है ?

कंपनी का नाम सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड
स्थापना 1995
चेयरमैन  तुलसी तांती
क्षेत्र अक्षय ऊर्जा
वेबसाइट https://www.suzlon.com/

Suzlon Energy Limited एक भारतीय कंपनी है, जो पवन चक्की से ऊर्जा बनाने के क्षेत्र से संबंध रखती है। सन 1995 में इसकी तुलसी तांती द्वारा स्थापित की गई थी।

इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। सुजलॉन एनर्जी लिमिट्स का कारोबार भारत के अलावा विश्व के अन्य देशो में भी फैला हुआ है।

कंपनी की बात करे तो इसका स्थान ऐसा में 4th और विश्व में 8th नंबर पर आता है। कंपनी को पवन चक्की टरबाइनों के डिजाइन, विनिर्माण और रखरखाव में महारत हासिल है।

शेयर मार्किट लिस्टिंग की बात करे तो कंपनी 2005 से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Nse) में लिस्टेड है। इसके साथ भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड है।

Suzlon Share Price Target | सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट

Suzlon Energy Ltd. अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी है। जिस प्रकार से सभी देश ऊर्जा के पारंपरिक ईंधन जैसे कोयला, डीज़ल आदि को छोड़कर अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल करने की तरफ ध्यान दे रहे है।

ऐसे में इस कंपनी का भविष्य में काफी महत्व होने वाला है। पवन ऊर्जा का निर्माण करने की वजह से यह आने वाले समय में कंपनी के शेयर में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

कंपनी के शेयर का मूल्य उसकी वर्तमान स्थिति, आर्थिक स्थिति और आने वाले समय में कंपनी के प्लान पर निर्भर करता है।

तो चलो हम आपको भविष्य में सुजलॉन एनर्जी प्राइस टारगेट के बारे में एक्सपर्ट्स की राय बताते है।

Suzlon Energy Share Price Target 2023

कंपनी का शेयर में पिछले साल तेजी देखने को मिली है। पिछले सालो में कंपनी को बहुत से घाटों का सामना करना पड़ा था।

वर्तमान में इसने अपने खर्चो में काफी कटौती की है जिसका असर कंपनी के बढ़ते हुए शेयर में भी देखने को मिल रहा है।

इस समय suzlon energy ltd. के पास कुछ नए प्रोजेक्ट आये है। इससे भविष्य में इसके शेयर की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है।

अगर हम बात करे तो एक्सपर्ट की राय में Suzlon Share Price Target 2023 में 11 रुपए से 13.5 तक रहने की उम्मीद है।

YEARTarget Share Price
202311 से 13.5 INR

Suzlon Energy Share Price Target 2024

Suzlon Energy Ltd. भारत की मुख्य पवन चक्की से ऊर्जा बनाने वाली कंपनी है। आज के समय में आप देख भी रहे है की कैसे सभी देशो द्वारा clean energy पर जोर दिया जा रहा है।

भारत की बात करे तो इस कंपनी का पवन ऊर्जा बनाने के क्षेत्र में 33 प्रतिशत मार्किट पर कब्ज़ा है। इस समय कंपनी के पास 19,108 MW पॉवर प्रोडक्शन की कैपेसिटी मौजूद है।

इसके मैनेजमेंट द्वारा भी लगातार इसकी क्षमता को बढ़ने की तरफ जोर दिया जा रहा है। इससे कंपनी के टर्नओवर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

अगर हम बात करे तो Suzlon Share Price Target 2024 में 15 से 17 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

YEARTarget Share Price
202415 से 17 INR

Suzlon Energy Share Price Target 2025

जिस प्रकार कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी की छमता को बढ़ाने की तरफ जोर देती है तो इसका भविष्य आने वाले समय में काफी अच्छा होने वाला है।

भारत भी प्रदूषण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए धीरे धीरे कोयला के इस्तेमाल को कम करते जा रहा है। इससे कंपनी को एनर्जी पूर्ति करने में बड़े आर्डर मिलने की संभावना है।

इसके साथ कंपनी कार्बन फाइबर का इस्तेमाल करके अगली पीढ़ी के पवन ऊर्जा टरबाइन बनाने में तेजी से काम कर रही है। जिससे भविष्य में विदेशो में भी एक्सपोर्ट में तेजी देखने को मिलेगी।

अगर हम Suzlon Energy Share Price Target 2025 की बात करे तो यह 25 से 29 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

YEARTarget Share Price
202525 से 29 INR

Suzlon Energy Share Price Target 2030

कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग और फंडामेंटल्स देखा जाए तो इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है की आने वाले समय में कंपनी काफी अच्छा कर सकती है।

कंपनी ने 2008 की मंदी में काफी मात्रा में मार्किट से काफी मात्रा में पैसा उठाया था। जिससे इसके ऊपर कर्जा हो गया था। लेकिन 2014 के बाद कंपनी ने अच्छा ग्रोथ किया है।

इसके बाद इसने भारतीय पवन टर्बाइन बाजार ने धीरे धीरे अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी। जिसका असर कंपनी के कमाई में भी दिखने लग गया है।

अगर हम Suzlon Share Price Target 2030 की बात करे तो हमारी राय में यह 90 से 110 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

YEARTarget Share Price
2030 90 से 110 INR

Suzlon Energy Share Price Target 2040

किसी भी कंपनी का इतने लंबे समय के लिए शेयर टारगेट देना इस बात पर निर्भर करता है की कंपनी का आने वाले समय में विस्तार के लिए क्या प्लान है।

सुजलॉन एनर्जी की बात करे तो यह क्लीन एनर्जी पर काफी समय से काम कर रही है। हम सभी को पता है की आने वाले समय में क्लीन एनर्जी की मांग बहुत तेजी से बढ़ने वाली है।

  • कंपनी इस समय कार्बन फाइबर पवन टरबाइन जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके साथ बहुत से नए प्रोजेक्ट इससे जुड़े है जिससे यह अपने ऊर्जा का उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दे रही है।

Also Read – IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

अगर हम एक्सपर्ट्स की राय देखे तो Suzlon Share Price Target 2040 में 450 से 550 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

YEARTarget Share Price
2040 450 से 550 INR

Suzlon Energy Share Price Prediction – सुजलॉन एनर्जी शेयर कितना जाएगा।

वैसे तो इसके बारे पुरे तरह से बताना मुश्किल है, लेकिन हमने कुछ एक्सपर्ट्स की राय को देखते हुए और कंपनी के पास जो प्रोजेक्ट है उनको देखते हुए कुछ प्रेडिक्शन की है।

हमने 2023 से लेकर 2040 तक सुजलॉन शेयर प्राइस कितना जा सकता है उसका अंदाजा लगाया है। जो इस प्रकार से है।

Suzlon Price Target (Year)Targets
2023 15 से 17 INR
2024 15 से 17 INR
2025 25 से 29 INR
2030 90 से 110 INR
2040 450 से 550 INR

Suzlon Energy Share भविष्य।

सुजलॉन एनर्जी के भविष्य की बात करे तो इस समय कम्पनी के साथ बहुत से नए प्रोजेक्ट जुड़े है। इसके साथ ही पवन टरबाइन के रिसर्च में भी कंपनी बहुत सा पैसा लगा रही है।

सुजलॉन एनर्जी भविष्य को देखते हुए कार्बन फाइबर टरबाइन को बनाने पर काम कर रही है। जो हल्के होने के साथ पारंपरिक टरबाइन से ज्यादा ऊर्जा का उत्पादन कर सकेंगे।

इस तरह से कहा जा सकता है की आने वाले समय में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में काफी उछाल देखने को मिल सकता है।

सुजलॉन एनर्जी पर कितना कर्ज है?

सुजलॉन एनर्जी पर कर्ज की बात करे तो कंपनी के 2008 की मंदी के दौरान बहुत ज्यादा मात्रा में कर्ज लिया था। 2012 में इसके ऊपर 11,000 रुपए का कर्ज था।

इतना कर्ज होने की वजह से कंपनी एक समय दिवालिया होने की कगार पर आ गयी थी। लेकिन उसके बाद कंपनी ने अपने खर्चे कम किये और खुद पर काम किया।

आज के समय की बात करे तो सुजलॉन एनर्जी पर 4,790 रुपया का ही कर्ज बचा है। जिस प्रकार इसकी ग्रोथ चल रही है इसको देखते हुए जल्द ही इस कर्ज को भी चूका दिया जाएगा।

Suzlon Share में निवेश का रिस्क कितना है ?

अगर हम suzlon energy share में रिस्क की बात करे तो कंपनी पर अभी भी कर्जा बना हुआ है। लेकिन कुछ सालो से इसने बहुत अच्छा वापसी की है।

कंपनी में अपना काफी मात्रा में कर्जा चूका दिया है और जिस प्रकार से इसका मैनेजमेंट काम कर रहा है यह भी जल्दी चूका दिया जाएगा।

अगर कंपनी अपना कर्जा नहीं चूका पाएगी तो इसके शेयर में गिरावट भी देखने को मिल सकती है, लेकिन जिस प्रकार से नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है वैसे हमे प्राइस ऊपर जा सकता है।

इन्हे भी देखे :- Bikaji Foods share price target 2023, 2024, 2025

Suzlon Energy Share Price Target Video

निष्कर्ष :-

हमने आपको Suzlon Share Price Target के बारे में कुछ एक्सपर्ट्स की राय के बारे में बताने की कोशिश की है। अगर आप भी सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट के बारे जानकारी चाहते है तो लेख को पूरा पढ़े।

अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी पसंद आयी तो आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़ सकते है। अगर आपका कोई सवाल हो तो कमैंट्स के माध्यम से पूछ सकते है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

FAQ.

Is Suzlon a good buy for long term?

सुजलॉन एनर्जी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रही है, जिसकी मांग आने वाले समय में बढ़ने वाली है। जिस प्रकार कम्पनी मैनेजमेंट कार्य कर रहा है भविष्य में शेयर के ऊपर जाने की संभावना है।

What is the future of Suzlon share?

अगर हम सुजलॉन एनर्जी के फ्यूचर की बात करे तो सुजलॉन पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक 25 से 29 रुपए तक जा सकता है।

सुजलॉन एनर्जी का टारगेट शेयर प्राइस क्या है ?

सुजलॉन के 2023 में शेयर टारगेट की बात करे तो यह 13.5 रुपए तक जा सकता है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment