ThopTv Apk Download Kaise Kare 2023- देखे फ्री मैच

अगर आप भी फ्री मैच देखना चाहते है और आपके समझ नही आ रहा की ThopTv Apk Download Kaise Kare तो आपके लिए हम जानकारी लेकर आये है। हम आपको ThopTv Apk के latest version को डाउनलोड करने की ट्रिक्स बताने वाले है।

ThopTv एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसकी मदद से आप फ्री में कोई भी मैच या सीरिय देख सकते है। आज के समय में इसका ज्यादा इस्तेमाल ipl मैच के समय देखने को मिलता है।

यह एक फ्री ipl देखने वाला ऐप भी बोला जा सकता है। अगर आप भी Thop TV App Latest Version Download करना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत जरुरी होने वाला है।

ThopTv Apk Download Kaise Kare

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

ThopTV APK क्या हैं? –

ThopTv एक फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप है। इसका इस्तेमाल करके आप बहुत से वेब सीरीज व लाइव टीवी को देख सकते है। आजकल ऐसे बहुत से ऐप होते है जब आप उनका इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में देने होते है। यह उन सभी कंटेंट को फ्री में उपलब्ध कराता है।

अगर आप मैच के शौकीन है तो आप इसके द्वारा फ्री में लाइव मैच का आनंद भी ले सकते है। इसका इस्तेमाल करके आप क्रिकेट चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट व आईपीएल मैच भी देख सकते है।

यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलती। इसलिए आपको इसे गूगल से डाउनलोड करना पड़ता है।

Thop Tv Download Kaise Kare [v44.5,3]

App NameThop tv Apk
Thop Tv APK Versionv44.5.3
Thop Tv APK DeveloperThopster Athen
Thop Tv APK LicenseFree
Thop Tv APK Size18 MB
SupportsAndroid
Thop Tv APK CategoryEntertainment

Thoptv APK Download Kaise Kare 2023

आपको अगर कही भी thoptv का असली एप्लीकेशन नहीं मिल रहा है तो हम आपको इसका latest version कैसे डाउनलोड करे यह बताने वाले है। आपको सिर्फ हमारे द्वारा निचे दी गयी steps को follow करना है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को open कर लेना है।

Step 2. इसके बाद आपको ThopTv Apk Download लिख कर सर्च कर लेना है।

Step 3. इसके बाद आपके सामने जो भी पहला वेबसाइट दिखे उसको open कर लेना है।

Step 4. आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर  Download ThopTv Latest Version नाम से ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक कर लेना है।

Step 5. इतना करने के बाद आपका Thop TV App Download हो जाएगा।

Thoptv APK Download Link

अगर आप इसको download करना चाहते है तो आप हमारे telegram group में जाकर direct लेटेस्ट version को download कर सकते है।

Telegram Group Link

Note – ThopTv के बारे में दी गयी सभी जानकारी सिर्फ एजुकेशनल पर्पज के लिए है। हम इसका किसी भी प्रकार का कोई प्रचार नहीं कर रहे है।

Thop TV APK Install कैसे करें

आप नीचे दिए Steps को फॉलो करके आसानी से ThopTv को install कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आपने हमारे ग्रुप से डाउनलोड करी apk फाइल पर क्लिक करना है।

Step 2. इसके बाद आपको install पर क्लिक करना है।

Step 3. अगर install में दिक्कत आये तो अपने फ़ोन की settings में जाकर Unknown Source Install पर क्लिक करके enable कर देना है।

Step 4. इसके बाद आपको फिर से install पर click करना है।

यह सब करने के बाद आपका ThopTv डाउनलोड हो जाएगा। आप इसका इस्तेमाल करके कोई मूवी, सीरियल या फिर IPL मैच का मजा ले सकते है।

ThopTv App को कंप्यूटर (PC) में कैसे डाउनलोड करें

  • आपको सबसे पहले अपने PC में ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको ThopTv Download For Pc Latest Version लिख कर सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट खुलेगी जहा पर आपको डाउनलोड के लिए लिंक मिलेगा।
  • आपको वह पर अपने PC के अनुसार 32bits या 64bits का चयन और डाउनलोड पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपका ThopTv आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा।

थोप टीवी के क्या क्या फीचर्स हैं?

  • अगर आपको फ़ोन में live मैच देखने में दिक्कत आ रही है तो आप ThopTv का इस्तेमाल करके आसानी से लाइव मैच जैसे IPL आदि का आनंद ले सकते है।
  • आप किसी भी ऐसे मूवी या सीरीज को देख सकते है जो दूसरे प्लेटफॉर्म पर पैसो में उपलब्ध है। हालांकि ऐसा करना गलत है।
  • आप इसका इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी कर सकते है।
  • ThopTv पर आप देखने साथ किसी भी मूवी को डाउनलोड भी कर सकते है।

Thop TV जैसे ऐप के नाम – Thop TV alternative

अगर आप Thop TV का alternative को ढूंढ रहे है तो आप निचे दिए लिस्ट को देख सकते है।

  1. Pikashow Tv
  2. Stream India APK
  3. Oreo TV
  4. AOS TV
  5. HD STREAMZ
  6. ETC Thop Tv 

ये सभी ऐप ThopTv के alternativet apps है।

थोप टीवी पर लाइव मैच कैसे देखें?

आपको सबसे पहले ThopTV को डाउनलोड करके ओपन लेना है। अब आपको live tv के ऑप्शन पर जाना है। channel को सर्च करके लाइव मैच देख सकते है।

क्या थोप टीवी ऐप सुरक्षित है? – is thoptv app safe

अगर हम इसकी बात करे तो यह playstores पर उपलब्ध नहीं है। और आपको use करने के लिए अपने कैमरा, कॉन्टैक्ट और गैलरी को access करने जैसी परमिशन देनी पड़ती है। इस प्रकार इसका इस्तेमाल करना safe नहीं है।

थोपटीवी अपक डाउनलोड कैसे करे 2023?

थोप टीवी ऐप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है। अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते है तो गूगल पर इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना पड़ेगा।

थोप टीवी क्यों काम नहीं कर रहा है?

इसके काम न करने के पीछे मेंटेनेंस या फिर सर्वर डाउन जैसी दिक्कत हो सकती है।

आईपीएल मैच देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

आईपीएल मैच देखने के लिए आप ThopTv Apk, Pikashow Tv, Stream India APK, Oreo TV, AOS TV आदि ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष :-

अगर आपको हमारा आर्टिकल ThopTv Apk Download Kaise Kare पसंद आया तो इसको आगे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

अगर आप भी मोबाइल के साथ ThopTv App को कंप्यूटर (PC) में कैसे डाउनलोड करें के बारे में सर्च कर रहे थे तो हमने सभी जानकारी को steps में बताया है।

आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है।

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment