आर्टिकल में मौजूद जानकारी :- Web Hosting Kya Hai, web hosting के प्रकार, वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे, web hosting kya hota hai, best web hosting in india in hindi, web hosting kya hai in hindi, वेब होस्टिंग कैसे काम करती है?
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की web hosting क्या है और कैसे काम करती है।आज के समय में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तरीका काफी चर्चा में है।
अगर आप भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपको एक वेबसाइट और वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी। आज के समय में आपको काफी वेब होस्टिंग देखने को मिल जायेगी।
अगर आप किसी गलत वेब होस्टिंग को चुन लेते है तो आपको आगे काफी कठिनाईओ का सामना करना पड़ सकता है। जिसमे से आपकी वेबसाइट का रैंक न होना मुख्य है।
तो चलो आपको डिटेल से बताए की वेब होस्टिंग क्या होता है और कैसे वेब होस्टिंग को चुनते है।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Contents
Web Hosting क्या होता है? | Web Hosting Kya Hai In Hindi
Web Hosting इंटरनेट पर मौजूद एक ऐसी सेवा है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को ऑनलाइन रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
वेब होस्टिंग के द्वारा आप अपनी वेबसाइट को एक सर्वर पर होस्ट कर सकते हैं ताकि आपकी वेबसाइट दुनिया भर में उपलब्ध हो सके।
वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनियां अपने सर्वरों को वेबसाइट होस्ट करने के लिए उपलब्ध कराती हैं। आपको वेबसाइट बनाने के लिए बैंडविड्थ, स्टोरेज स्पेस, डेटाबेस और ईमेल सेवाएं जैसी विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
वेब होस्टिंग कंपनियों द्वारा आपको एक महीने से लेकर साल या उससे ज्यादा का प्लान दिया जाता है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से वेब होस्टिंग प्लान को सेलेक्ट कर सकते है।
Web Hosting के प्रकार। Types Of Web Hosting In Hindi
अगर हम वेब होस्टिंग के प्रकार की बात करे तो आपको कई प्रकार की वेब होस्टिंग देखने को मिल जायेगी। ब्लॉग्गिंग के लिए आप मुख्यतः इन 4 प्रकार में से होस्टिंग खरीद सकते है।
- Shared Hosting
- Cloud Hosting
- Dedicated Hosting
- VPS Hosting
Web Hostings | Details In Hindi |
Shared Hosting | यह एक सस्ता और कम बजट वाला प्लान होता है। इसमें एक सर्वर पर कई वेबसाइट को एक साथ होस्ट किया जाता है। |
Cloud Hosting | इसमें आपकी वेबसाइट को एक साथ कई सर्वर पर होस्ट किया जाता है। इस प्रकार की होस्टिंग आपकी वेबसाइट को बेहतर सुरक्षा और ज्यादा पहुंच प्रदान करती है। |
Dedicated Hosting | इसमें आपको एक वेबसाइट के लिए एक सिंगल सर्वर प्रदान किया जाता है। यह एक महंगा और उच्च श्रेणी का होस्टिंग होता है। |
VPS Hosting | इसमें एक फिक्स सर्वर को एक वेबसाइट के लिए आरक्षित किया जाता है। इस प्रकार का सर्वर वह इस्तेमाल किया जाता है जब आपकी वेबसाइट पर अधिक मात्रा में विजिटर आते है। |
वेब होस्टिंग के काम करने का तरीका क्या है? | Working Of Web Hosting
वेब होस्टिंग एक प्रकार की सर्विस होती है जिसमे वो सभी जरुरी संसाधन मौजूद होते है जिससे किसी वेबसाइट को इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध कराया जा सके।
आसान भाषा में बताए तो यह एक प्रकार से इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन साधन है जहा पर आपकी वेबसाइट होस्ट होने के बाद ही दुसरो द्वारा ऑनलाइन एक्सेस करने के योग्य होगी।
जब भी आप किसी कंपनी की होस्टिंग खरीदते है तो आपके वेबसाइट के लिए इंटरनेट पर एक स्थान बनाया जाता है, जहां वेबसाइट के डेटाबेस, फाइल्स, ईमेल अकाउंट्स और अन्य जानकारी को संग्रहित करके रखा जाता है।
जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट का नाम डालकर इंटरनेट पर सर्च करता है तो उसके कंप्यूटर या मोबाइल का सर्वर सीधा आपकी होस्टिंग के सर्वर से कनेक्ट हो जाएगा।
इंडिया में वेब होस्टिंग सेवा देने वाली कंपनी के नाम।
हमारे देश में वैसे तो आपको बहुत सी कंपनी देखने को मिल जायेगी जो आपको वेब होस्टिंग की सेवा प्रदान करती है। हम आपको टॉप 5 वेब होस्टिंग कंपनी के बारे में बताते है।
- Hostinger
- Bluehost
- Cloudways
- GoDaddy
- BigRock
वेब होस्टिंग के लाभ क्या है ? | Advantage Of Web Hosting
वैसे तो आपको वेब होस्टिंग में ऐसी बहुत सी सेवाए है जिनका लाभ आप उठा सकते है। उनमे से कुछ वेब होस्टिंग के लाभ इस प्रकार से है।
ऑनलाइन उपस्थिति – अगर आप वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करते है तो यह आपकी वेबसाइट को ऑनलाइन रखने में सहायता करता है। बिना वेब होस्टिंग के आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर दिखाई नहीं देगी।
डेटा सुरक्षा – वेब होस्टिंग के द्वारा आपकी वेबसाइट का सारा डाटा उनके सर्वर पर उपलब्ध होता है, जिससे आपके डाटा को वायरस या हैक होने का खतरा नहीं रहता।
तकनीकी सहायता – आपको होस्टिंग लेने का सबसे बड़ा फायदा तकनीकी सहायता का होता है। आप किसी भी समय होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनी के टोल फ्री नंबर या चाट के माध्यम से समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
ईमेल सेवा – वेब होस्टिंग के साथ आपको अनलिमिटेड ईमेल बनाने की सेवा भी प्रदान की जाती है, जिनका इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस का ईमेल बना सकते है।
रैंकिंग में सहायता – आप अगर नए है और कोडिंग ज्ञान नहीं है तो आपको वेब होस्टिंग लेने के बाद वर्डप्रेस जैसी सुविधा प्रदान की जाती है जिससे आपको कोडन नहीं करनी पड़ती और फ्री में plugins मिल जाते है।
Web Hosting Kya Hai वीडियो के माध्यम से जाने।
निष्कर्ष :-
उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से web होस्टिंग क्या है और वेब होस्टिंग कैसे काम करती है के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। हमने मुख्यतः इस्तेमाल होने वाली 4 होस्टिंग के बारे में बताया है।
आप ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। हम आपके लिए ब्लॉग्गिंग से जुडी और भी जरुरी चीजों के बारे में जानकारी लाते रहेंगे।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
- Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2023 – जाने नए तरीके।
- Cloud Computing Kya Hai {2023}- प्रकार और इसके फायदे ।
- Coding Kya Hai – प्रकार और कैसे सीखे।
FAQ.
वेब होस्टिंग क्या है इन हिंदी?
वेब होस्टिंग इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन साधन (सर्वर) है जहा पर आपकी वेबसाइट होस्ट होने के बाद ही दुसरो द्वारा ऑनलाइन एक्सेस की जा सकती है। यहाँ आपकी वेबसाइट का सभी प्रकार का डाटा स्टोर होता है।
वेब होस्टिंग के प्रकार?
वैसे तो आपको मार्किट में बहुत से प्रकार की वेब होस्टिंग मिल जायेगी, लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग करने का सोच रहे है तो मुख्यतः 4 वेब होस्टिंग में से किसी को चुन सकते है।
Hostinger
Bluehost
Cloudways
GoDaddy
BigRock
वेब होस्टिंग करने की क्या प्रक्रिया होती है?
वेब होस्टिंग करने के लिए आपको सबसे पहले किसी कंपनी का होस्टिंग प्लान खरीदना पड़ता है। उसके बाद आप अपनी वेबसाइट का DNS सर्वर होस्टिंग वाले DNS में बदल ले।
इस प्रकार आपकी वेबसाइट होस्टिंग के सर्वर पर अपलोड हो जायेगी।
होस्टिंग क्यों महत्वपूर्ण है?
होस्टिंग से आपकी वेबसाइट के वायरस या हैक होने का खतरा नहीं रहता, इसके अलावा किसी भी तकनीकी खामी का आपको कस्टमर सपोर्ट भी प्रदान किया जाता है।