Blockchain दो शब्द ब्लॉक+चेन से मिलकर बना है जिसका अर्थ है की किसी भी जानकारी को block के अंदर एकत्रित करना और ये block एक chain के द्वारा एक दूसरे से जुडे रहते है।
credit- getty images
आसान भाषा में बोले तो ब्लॉकचेन एक ऐसा डिजिटल बहीखाता है जिसमे हम ना सिर्फ डिजिटल करेंसी बल्कि किसी भी जानकारी को डिजिटल बनाकर उसका रिकार्ड रख सकते है।
credit- getty images
हम किसी भी जानकारी को दर्ज कर देते हैं उसके बाद इसे ना तो वहा से हटाया जा सकता और ना ही इसमें संशोधन किया जा सकता है। इस प्रणाली को हैक करना या धोखा देना बहुत मुश्किल या असंभव है।
credit- getty images
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का आविष्कार SatoshiNakamiyo ने सन 2008 में cryptocurrency को समर्थन देने के लिए किया था।
credit- getty images
भारत मे ब्लॉकचेन डिवेलपर को 5 लाख से लेकर 30 लाख तक का सालाना पेकेज आसानी से मिल जाता है।
credit- getty images
अगर हम ब्लॉकचेन पर आधारित पेमेंट सिस्टम की बात करे तो बहुत से पेमेंट सिस्टम आजकल online मौजूद है उनमें से ज्यादातर डिसेंट्रलाइज क्रिप्टो सिस्टम है
credit- getty images
आपको रियल स्टेट,बीमा सेक्टर, क्लाउड स्टोरेज आदि फिल्ड में करियर को बनाने का मौका मिल सकता है