Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – Whatsapp में पासवर्ड कैसे डाले

अगर आप भी Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको डिटेल से बताने वाले है की whatsapp में पासवर्ड कैसे डाले।

आजकल ऐसे बहुत से दोस्त या रिलेटिव मिल जाते है जो आपके फ़ोन को मांगे तो आप मन्ना नहीं कर सकते। आपकी ऐसी बहुत सी पर्सनल चैट होती है जिनको आप दुसरो को न दिखाना चाहते है।

व्हाट्सअप खुद यूजर की प्राइवेसी को देखते हुए आपको फिंगरप्रिंट लॉक का फीचर प्रदान करता है। ज्यादातर लोगो को व्हाट्सअप के इस फीचर का पता ही नहीं होता और वे थर्ड पार्टी app का इस्तेमाल करते है।

जहा आपको बहुत ही परमिशन ऐप को देनी होती है। इसलिए हम आपको व्हाट्सअप के फीचर whatsapp में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए के बारे में बताने वाले है।

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – Whatsapp में पासवर्ड कैसे डाले

अगर आप जानना चाहते है की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन कर लेना है।

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

Step 2. अब आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ थ्री डॉट पर क्लिक करके setting पर जाना है।

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

Step 3. आपको यहाँ पर privacy के ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर ले।

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

Step 4. अब आप थोड़ा निचे स्क्रोल कर ले और आपको fingerprint lock के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करे।

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

Step 5. अब आप अपनी फिंगर लगाकर लॉक को इनेबल कर ले। आप इसके निचे दिए हुए ऑप्शन जैसे कितने time बाद lock लगना है को भी चुन सकते है।

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

इस तरह आप अपने whatsapp पर लॉक लगा सकते है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष :-

उम्मीद है की आपको हमारा लेख Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye पसंद आया होगा। अगर आप भी सोच रहे थे की व्हाट्सप्प में लॉक कैसे लगता है तो एक बार इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

हमने दोनों ही तरीके जैसे whatsapp में पासवर्ड कैसे डाले और whatsapp में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए को डिटेल से समझाया है। ऐसी ही जानकारी के लिए Info hindi से जुड़े रहे।

व्हाट्सएप को नंबर पासवर्ड से कैसे लॉक करें?

अभी व्हाट्सप्प केवल फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन प्रदान करता है। नंबर पासवर्ड के लिए आप किसी भी lock app का इस्तेमाल कर सकते है।

Jio Phone में Whatsapp पर Lock कैसे लगाए? – Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

Jio Phone में लॉक लगाने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता। आप अपने मोबाइल पर लॉक लगा सकते है।

Best Whatsapp Par Lock Lagane Wale Apps?

आप Applock Pro – App Lock & Guard, App Lock – Lock & Unlock App, App Lock आदि का इस्तेमाल करके लॉक लगा सकते है।

Whatsapp Pattern lock kaise lagaye

आप app lock ऐप का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सप्प को hide कर सकते है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment