Woman Business ideas for home:– भारत में आजकल जो हमारी युवा पीढ़ी है उनका ध्यान जॉब से ज्यादा व्यवसाय(business) की तरफ ज्यादा केंद्रित हो रहा है हर कोई अपना business शुरू करना चाहता है जब भी कोई बिजनेस शुरू करने की सोचता है तो उसके मन में कुछ सवाल होते है जिसका जवाब उन्हें मालूम नहीं होता :-
- business कैसे शुरू करे ?
- कौन सा business सही रहेगा ?
- Business शुरू करने में कितनी राशि की आवश्कता पड़ेगी ?
- अपने business को कैसे एक लाभदायक बनाए?
अगर आप भी इसी प्रकार के सवालों के बारे में सोचते हैं तो आज मैं आपको 5 बिजनेस business ideas के बारे में बताने वाला हूं जिनको आप बहुत ही कम पूंजी से शुरू कर सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं ये सब बिजनेस मार्केट में सबसे ज्यादा चलने वाले business के साथ इनमें कम लागत की जरूरत पड़ती है।
Side business for woman at home|Small business ideas|woman business ideas for home in hindi | business ideas for woman
Business ideas in Hindi के बारे में बताने से पहले आपको बता दे की कोई भी business रातों रात बड़ा नही हो सकता इसके लिए आपको उस फील्ड में जानकारी होना बहुत जरूरी है जिससे हम कम खर्च करके ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके। किसी भी बिजनेस को जब आप शुरू करते ही तो आपको पहले बहुत ही मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी जिससे आपका पूरा धंधा जम जाए।
1. आचार बनाने का business –
जब आप अपने आसपास में लोगो को देखते है तो आपने देखा होगा की लोग आचार को बहुत शौक से खाते है इनमे से ज्यादातर लोगो को स्वादिष्ट आचार नही बनाना आता जिससे इसे भी एक business के तौर पर अपना सकते है बस आपको आचार बनाना अच्छे से आना चाहिए।
जब आप स्वादिष्ट आचार बनाकर अपने कस्टमर को दोगे तो वे आपके परमानेंट ग्राहक बन सकते है इस प्रकार आप इसे एक business की तरह ले सकते है। आचार का बिजनेस आप अपने किचन से 5000-10000 खर्च करके शुरू कर सकते है।
2. बेकरी (bakery) का business –
बेकरी के business को भी आप बहुत आसानी से घर में रहकर शुरू कर सकते है इसमें भी आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही है। Bakery एक one time investment वाला बिजनेस है जिससे आपको आगे तक लाभ मिलता रहेगा।
bakery के busniess में आप घर के किचन से bread toast बनाकर सप्लाई कर सके है या आप किसी होलसेल से बना हुआ सामान उठा सकते है इस busniess को सफल बनाने के लिए आपको सामान की delivery टाइम पर करनी होगी जिससे आपका सामान खराब ना हो।
3. Fitness health और योगा क्लब –
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने शरीर पर बहुत कम ध्यान देते है जिससे आगे चलके मोटापा , दिल आदि की बीमारियो का खतरा बहुत बढ जाता है। आज हम इस समस्या को भी बिजनेस की नजर से देख सकते है।
इसके लिए आपको फिटनेस की फील्ड में कोई सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी हैं आप yoga classes , karate classes और fitness classes vgrha दे सकते है । आपको सबसे पहले इन फील्ड मे अनुभव की जरूरत पड़ेगी और आपके पास एक ऐसा कोई हाल वगरह हो जिसमे आप आराम से 20-30 लोगो को क्लासेज दे सके।
4. अगरबती बनाने का business –
अगरबत्ती का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में किया जाता है लगभग सभी धर्मो के लोग अगरबती का इस्तेमाल करते है इस प्रकार यह एक कम लागत मे ज्यादा प्रॉफिट वाला business बन जाता है।
इसमें अपने लोकल मार्केट में दुकानों को पकड़ना है जो आपका सामान खरीद सके जिससे वे आपके परमानेंट ग्राहकबन जायेगे और बाद में आपको घूमने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप 20000 से 40000 लगाकर इसको शुरू कर सकते है। ज्यादा जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी।
5. झाड़ू बनाने का business –
झाड़ू एक ऐसी वस्तु है जिसकी डिमांड कभी भी खत्म नही हो सकती। इस busniess को शुरु करने से पहले आपको मार्केट की डिमांड का पता होना जरूरी है की किस प्रकार की झाड़ू की डिमांड ज्यादा चल रही है।
इस busniess को आप एक व्यक्ति से शुरु कर सकते है बस आपकों झाड़ू बनानी आनी चाहिए इसको शुरू करने के लिए आपके पास एक 10*10 का कमरा होना चाहिए। झाड़ू बनाने की मशीन आपको 40000-50000 की ऑनलाइन भी मिल जाएगी।
तो दोस्तो मैंने आपको घर बैठे 5 कम लागत के business के बारे में जानकारी दी है जिनको शुरु करके आप कम लागत मे ज्यादा कमाई कर सकते है अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
1 thought on “Woman Business ideas for home {2023}”