WordPress Most Improtant Plugins: नमस्ते दोस्तों जैसा की आप जानते है की आज के समय में लोगो में blogging को लेकर जितना उत्साह देखने को मिल रहा है यह देखने को बनता है।
आजकल जब भी सोशल मीडिया साइट्स को देखते है तो हमें बहुत से ऐसे वीडियो मिल जायेगे जो आपको WordPress Most Improtant Plugins के बारे में बताते रहते है।
जो भी लोग blogging में अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो आपको बता दे की आप जितने भी wordpress plugins को लेकर देखते है उनमे से ज्यादातर ऐसे ही किसी को देखकर बता देते है।
आपको अगर important wordpress plugins के बारे में जानना ही है तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में उन सभी improtant pluging के बारे में बताने वाले है जिनको मैं खुद use कर रहा हूँ।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Contents
- 1 WordPress Plugins क्या है?
- 2 WordPress Most Improtant Plugins in hindi 2023
- 3 1. Rank Math SEO
- 4 2. Recent Posts Widget With Thumbnail
- 5 3. Easy Table Of Content as SEO Plugin
- 6 4. WP Broken Link Checker
- 7 5. One Signal Push Notifications
- 8 6. AddToAny Share Buttons
- 9 7. WP Smush
- 10 8. Akismet Anti-Spam
- 11 9. Updrafts Plus
- 12 10. WPS Hide Login
- 13 11. Wordfence Security
WordPress Plugins क्या है?
Plugins की बात करे तो ये एक तरह के software होते है जिनको PHP Programming Languages में लिखा जाता है। जितने भी plugins है उन सबके अलग-अलग काम होते है।
कोई वेबसाइट को आकर्षित बनाने के काम आता है तो कोई स्पीड को बढ़ने में हमारी मदद करता है। plugins हमारे काम को आसान बना देते है बिना इनके हमे बहुत सी coadings की जरुरत पड़ती।
WordPress Most Improtant Plugins in hindi 2023
वर्डप्रेस इम्पोर्टेन्ट प्लगिन्स की बात करे तो हम कुछ प्लगिन्स की लिस्ट लेकर आये है जिनका आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है। हम जो भी प्लगिन्स को बताने वाले है उनमे से सभी को हमारे द्वारा उपयोग किया हुआ है।
- Rank Math SEO
- Recent Posts Widget With Thumbnail
- Easy Table Of Content as SEO Plugin
- WP Broken Link Checker
- One Signal Push Notifications
- WP Smush
- Akismet Anti-Spam
- Updrafts Plus
- WPS Hide Login
- Wordfence Security
1. Rank Math SEO
Rank Math SEO एक WordPress SEO Plugin है जो आपकी पोस्ट को optimize करने में सहायता करता है। आप इसका इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छा SEO Friendly Article लिख सकते है।
आपको Rank Math में बहुत से ऐसे फीचर्स देखने को मिलते है जो आपको दूसरे plugins के paid servies में रखा गया है।
इसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉग का SEO कर सकते है जिससे आपका आर्टिकल की रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है।
Rank Math SEO Features –
- Google Schema Rich Snippets Integrated
- Google Keyword Ranking
- Simple 404 Monitor
- Free AMP
- Automated Image SEO
- XML Sitemap
- Robots.txt Editor
- Article Ranking Score
2. Recent Posts Widget With Thumbnail
जैस की इसका नाम है इस plugin का नाम है वैसे ही इसका इस्तेमाल करके आपके ब्लॉग पर हाल ही में डाली गयी पोस्ट को दिखने में किया जाता है।
Recent Posts Widget With Thumbnail का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को आकर्षित भी बना सकते है। आपने कई बार देखा होगा की जब भी आप किसी का आर्टिकल पड़ते हो तो उसके नीचे आपको पोस्ट की लिस्ट देखे देती है उनको इस plugin का इस्तेमाल करके लगाया गया होता है।
3. Easy Table Of Content as SEO Plugin
यह एक ऐसा plugin है जिसका इस्तेमाल कोई भी blogger हो जरूर करना चाहिए। वैसे तो इस plugin का इस्तेमाल ज्यादातर प्रोफेशनल ब्लॉगर करते है।
यह plugin आपकेआर्टिकल की heading को एक table के रूप में दिखता है जिससे आपके आर्टिकल की एक प्रोफेशनल लुक आती है।
Google हमेशा ऐसे ब्लॉग को rank करता है जिसको पढ़ कर यूजर को अच्छा experience मिले। जब आप इस plugin को इस्तेमाल में लाते है तो आर्टिकल टेबल में पोस्ट के h1 h2 h3 h4 टैग को दिखाता है।
इससे यूजर को आर्टिकल समझने में बहुत फायदा होता है। आप किसी भी heading tag पर क्लिक करके सीधा उसके ऊपर जा सकते है।
4. WP Broken Link Checker
जैसा की आप जानते है जब भी google का crawler आपके ब्लॉग में विजिट करता है तो वो आपके ब्लॉग की सारी डिटेल्स चेक करता है जैसे की आपके ब्लॉग पर कोई dead link तो नहीं है।
कोई भी dead link आपकी वेबसाइट की रैंक को काफी कम कर देते है। इस plugin का इस्तेमाल करके आप ऐसे ही broken लिंक को ढूंढ सकते है और उनको फिक्स कर सकते है।
5. One Signal Push Notifications
One Signal Push Notifications एक प्रकार का नोटिफिकेशन इंडिकेटर है जो यूजर को जब भी आप नई आर्टिकल डालते है उसकी जानकारी सबसे पहले पहुँचता है।
आसान भाषा में बताऊ तो इसका इस्तेमाल आप जब भी अपने ब्लॉग में करेंगे तो कोई भी नया यूजर जब भी आपके ब्लॉग पर आएगा तो उसको subscribe के लिए नोटिफिकेशन मिलेगा।
अगर कोई आपके ब्लॉग को allow कर लेता है तो हर नए आर्टिकल के डालते ही उसके पास एक notification जायेगी।
यह एक ऐसाplugin है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है। यह एक ऐसा प्लगइन है जो आपके आर्टिकल को share करने के लिए buttons उपलब्ध करता है।
आपने अक्सर दूसरों के ब्लॉग में देखा होगा की Post के नीचे बहुत सारे social media share Buttons होते है। वो इसी प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में लगा सकते है।
यह आपके आर्टिकल के ट्रैफिक को बढ़ाने में मदद करेगा। जब भी कोई आपके आर्टिकल को पड़ेगा और उसको आपका आर्टिकल पसंद आएगा।
तो इसे आगे किसी भी सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करेगा। इससे आपके ब्लॉग की पहुंच बढ़ेगी।
7. WP Smush
WP Smush एक Image Optimizing Plugin है। यह आपकी साईट की images को Resize, optimize करके आपकी website के loading time को कम करता है जिससे आपकी साइट के user experience को अच्छा बनता है।
आप इस plugin की मदद से अपनी इमेज को compress भी कर सकते है और आपकी इमेज की quality पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा।
इसका इस्तेमाल क्यों – अगर आप अपनी image को सही से optimize नहीं करेंगे तो यह आगे चलके आपके ब्लॉग के लिए बहुत सी परेशानी खड़ी करने वाली है।
आपको आगे चलके LCP error भी देखने को मिल सकता है। इससे आपकी site की स्पीड कम जो जाती है और धीरे धीरे आपकी साइट की रैंकिंग खराब होते चले जाती है।
8. Akismet Anti-Spam
आपने देखा होगा की जब भी आपकी साइट नई होती है आपको बहुत से spam comments देखने को मिलते है। Akismet Anti-Spam plugin का काम उन्ही स्पैम comments को रोकना होता है।
इस प्लगइन की मदद से आपको वो कमैंट्स ही देखने को मिलेंगे जो real होते है।
आपको पता है की आजकल लोग backlink बनाने के लिए दुसरो के ब्लॉग पर जाकर comments करते रहते है और ये backlink comments आपकी साइट को नुकसान पहुंचते है तो आप इनको इस plugin की मदद से रूक सकते है।
9. Updrafts Plus
जब भी आप hosting लेते है और आर्टिकल लिखते है तो आपके ब्लॉग का जितना भी डाटा होता है वो hosting की कंपनी के सर्वर पर होता है।
वैसे तो वह कंपनी के पास सुरक्षित रहता है लेकिन अगर कंपनी का सर्वर अगर hack तो आपका सारा डाटा delete हो जाएगा। इसलिए इस plugin का इस्तेमाल करना किये।
आप Updrafts Plus का इस्तेमाल करके अपनी website का सारा डाटा और फाइल को अपने Google Drive, Dropbox और किसी भी 3-rd party storage के अंदर रख सकते है जिससे अगर कुछ डिलीट भी हो जाए तो आप उसको recover कर सके।
10. WPS Hide Login
WPS Hide Login आपके वेबसाइट की सिक्योरिटी को बढ़ाने का काम करता है क्योकि सबको पता होता है की wordpress के dashbord में जाने के लिए siteurl/wp-admin को टाइप करना होता है।
आप इस plugin की मदद से अपना खुद का कस्टम default address को बना सकते है।
इससे आपकी वेबसाइट के hack होने का खतरा कम जो जाता है क्योकि आपने जो भी address बनाया है उसको पता लगाना मुश्किल है।
11. Wordfence Security
अगर आपके पास एक वेबसाइट है तो आपको Wordfence Security plugin का इस्तेमाल जरूर करना किये ये आपके वेबसाइट को secure करने का काम करता है।
ऐसे बहुत से लोग होते है जो वेबसाइट तो बना लेते है लेकिन कुछ समय बाद उनकी वेबसाइट hack हो जाती है या फिर कोई गलत code डालने से आपकी post डिलीट हो जाती है।
अगर कोई आपके पासवर्ड पता लगा ले और login करेगा तो भी आपको पता लग जाएगा।
इस plugin का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट पर छोटी से कमी को भी पकड़ सकते है। अगर कोई आपकी वेबसाइट पर login करने की कोशिश करेगा तो आपकी mail पर notification मिल जाएगा।
Delete Photo Vapas Kaise Laye {2023} – हिंदी में जाने
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
निष्कर्ष :-
अगर आप भी अपना खुद का website बनाकर काम करना चाहते है और आपको यह नई पता की कौन सा plugins इस्तेमाल करना है।
हम कुछ WordPress Most Improtant Plugins की लिस्ट लेकर आये है जिनको आप इस्तेमाल करेंगे तो आप भी अपने important wordpress plugins की लिस्ट में शामिल कर लेंगे।