विषय – YouTube channel grow kaise kare, how to grow youtube channel, यूट्यूब चैनल ग्रो करने के तरीके, यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करे, चैनल को ग्रो कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, इस नए आर्टिकल (YouTube channel grow kaise kare) में हम आपको यूट्यूब चैनल ग्रो करके पैसा कमाने के तरीके बताने वाले है।
आज के समय में सभी लोग यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं। परंतु दोस्तों जब हम नया चैनल बनाते हैं तो बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनमे से सब्सक्राइबर बढ़ाना व्यूस को बढ़ाना और 4000 घंटे पूरा करना मुख्य है।
आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनके सब्सक्राइबर तो पुरे हो जाते है लेकिन वाच टाइम पूरा करने में बहुत दिक्कत आती है और अपना चैनल बीच में छोड़ देते है।
लेकिन इन सभी को अपने चैनल पर पूरा करने के लिए हमे अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना आना चाहिए। इसलिए आज आपको बताने वाले है की यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे और पैसा कैसे कमाए।
Contents
- 1 Youtube channel को ग्रो करने के तरीके।
- 2 Youtube Channel grow kaise kare
- 2.1 1. अपना विषय चुने
- 2.2 2. चैनल का अच्छा नाम रखें
- 2.3 3. आत्मविश्वास रखें
- 2.4 4. थंबनेल बनाना सीखें
- 2.5 5. आकर्षक शीर्षक चुने
- 2.6 6. Audience को जोड़ें
- 2.7 7. गलतियों से सीखें
- 2.8 8. Google Ads का प्रयोग करें
- 2.9 9. अपने वीडियो की क्वालिटी को बढ़ा कर अपलोड करे
- 2.10 10. वीडियो में टैग्स का इस्तेमाल करे
- 2.11 11. एक Category सिलेक्ट करे और वीडियो बनाए
- 3 यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो करने के टिप्स।
- 4 यूट्यूब चैनल ग्रो करने से जुडी वीडियो।
- 5 निष्कर्ष –
- 6 FAQ.
Youtube channel को ग्रो करने के तरीके।
यूट्यूब एक ऐसा social media plateform है जो आपको न केवल creativity दिखाने का एक मंच प्रदान करता है, बल्कि आपको अन्य चीजों के लिए व्यापारिक और सामाजिक मौकों की पेशकश भी करता है।
एक सफल यूट्यूब चैनल को बनाना और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना न केवल अपने कौशल और काम करने के तरीके को दिखता है, बल्कि इसमें अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने में कुशलता और उच्च गुणवत्ता की आवश्यकता भी होती है।
नीचे दिए गए आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करेंगे। इन तरीको को अपना कर आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हैं और अपने दर्शकों के बीच एक मजबूत और सक्रिय youtuber बन सकते हैं।
Article topic | Youtube channel grow kaise kare |
Author | Dinesh Bhatia |
Update date | Yesterday |
Link | click here |
Youtube Channel grow kaise kare
अगर आप यूट्यूब चैनल बना रहे है और इससे भविष्य में साइड इनकम के टूर पर लेना चाहते है तो आप यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं।
1. अपना विषय चुने
किसी भी विषय पर यूट्यूब चैनल बना लेने से काम नहीं चलता है और ना ही चैनल ग्रो होता है यदि आप सच में चैनल को ग्रो करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने मनपसंद विषय का चयन करें जिस भी विषय पर आपको अच्छी जानकारी हो।
अगर आप ऐसे विषय पर चैनल बना लेंगे जिसमे आपकी रूचि न हो तो आपका कुछ समय बाद उससे मन हट जाएगा। इसलिए आप उसी विषय पर यूट्यूब चैनल बनाएं जिसमे आपको इंट्रेस्ट हो। इससे आपको वीडियो बनाने में बहुत अधिक मदद मिलेगी और आप आसानी से अपने विषय पर वीडियो बना सकते हैं।
2. चैनल का अच्छा नाम रखें
अपने यूट्यूब चैनल का विषय चुनने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम होता है चैनल का नाम रखना और चैनल को बनाना, दोस्तों आपने जिस भी विषय का चयन किया है यूट्यूब चैनल का नाम भी उस विषय (Niche) से मिलता हुआ रखें।
आप उसी नाम पर चैनल का नाम रखेंगे तो इससे आपका एक ब्रांड बनता है और लोग आपको उसी ब्रांड के नाम से जानेंगे। इससे यूट्यूब के SEO( search engine optimization) में भी बहुत फायदा मिलता है।
3. आत्मविश्वास रखें
जब आप एक यूट्यूब चैनल बना लेते हैं तो उसके बाद आपका मुख्य काम होता है यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना, अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं है तो आप एक अच्छा यूट्यूब वीडियो नहीं बना सकते हैं।
क्योंकि दोस्तों यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपको आत्मविश्वास की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। इसलिए जब भी आप वीडियो बनाएं तो याद रखें कि आप हमेशा आत्मविश्वास से भरपूर रहें। जिससे आपके वीडियो में एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा और आप एक अच्छा वीडियो बना पाएं।
4. थंबनेल बनाना सीखें
आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि जो दिखता है वह बिकता है यह कहानी यूट्यूब पर बिल्कुल सटीक बैठती है क्योंकि दोस्तों जिस भी वीडियो की थंबनेल डिजाइन अच्छी होती है लोगों को वह वीडियो बहुत ही पसंद आता है।
इससे उस वीडियो पर ज्यादा लोग क्लिक करते हैं जिससे आपके वीडियो पर views ज्यादा आते हैं इसलिए सबसे पहले आपको थंबनेल बनाना भी सीखना होगा। ताकि लोग उसपर क्लिक करके आपके चैनल पर वीडियो देख सकें।
5. आकर्षक शीर्षक चुने
जब आप वीडियो बना लेंगे और एक अच्छी थंबनेल बना लेंगे तो सबसे महत्वपूर्ण काम आता है वीडियो का शीर्षक रखना दोस्तों जिस भी वीडियो का शीर्षक जितना अट्रैक्टिव या आकर्षक होता है।
वीडियो पर व्यूस आने की संभावना है उतनी ही अधिक रहती हैं। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि जो आप शीर्षक रखें वह आकर्षक होना चाहिए जिससे कि लोगों का ध्यान आकर्षित हो और वह वीडियो पर क्लिक करें।
6. Audience को जोड़ें
ज्यादातर दर्शक हमारे वीडियोस को देख कर चली जाती है। परंतु आपको एक बात का ध्यान रखना है कि जब भी आप यूट्यूब वीडियो बनाएं तो उसके डिस्क्रिप्शन में और कमेंट में अपने व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप का लिंक लगा दें।
जिससे कि कुछ दर्शक उस लिंक पर क्लिक करके आपके ग्रुप को ज्वाइन कर सकें। इससे आप जब भी कोई नया वीडियो डालेंगे तो वह आपका नया वीडियो देखने के लिए उस ग्रुप के माध्यम से आ सकते हैं।
7. गलतियों से सीखें
दोस्तों जब हमने यूट्यूब पर होते हैं तो रोज नई-नई गलतियां करते जाते हैं जिससे हमें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। परंतु उसको आपको क्या करना है अपनी गलतियों से सीखना है।
हमे अपने वीडियोस की Quality को दिन-ब-दिन इंप्रूव करना है और आपको उनमें अच्छे से टैग और टाइटल का भी ध्यान रखना है।
8. Google Ads का प्रयोग करें
दोस्तों यदि आपने हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीको का प्रयोग कर लिया है और तब भी आपका यूट्यूब चैनल ग्रो नहीं हो रहा है। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि जब नया यूट्यूब चैनल होता है तो यूट्यूब के एल्गोरिथ्म उसे ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचाती है परंतु यदि आपका बजट अच्छा है तो आप Google Ads का प्रयोग कर सकते हैं जिससे कि आप अत्यधिक मात्रा में नए दर्शकों तक पहुंच सकते हैं।
9. अपने वीडियो की क्वालिटी को बढ़ा कर अपलोड करे
जब मैं अपने फोन के इंटरनेट डेटा को बचाने के चक्कर में वीडियो की क्वालिटी को low करके अपलोड करता था तो मेरे यूट्यूब चैनल के वीडियो पर व्यूज़ बिल्कुल कम आते थे।
लेकिन जैसे जैसे मैंने वीडियो की क्वालिटी को बढ़ाकर फुल एचडी और 4K में अपलोड करना शुरू किया तब से मेरे यूट्यूब चैनल के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज़ आने लगे।
इसी तरह अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल के वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाना होगा।
इससे ही आपका यूट्यूब चैनल 2023 में ग्रो हो पाएगा। आज के समय में वीडियो की क्वालिटी बहुत मायने रखती है।
10. वीडियो में टैग्स का इस्तेमाल करे
यदि हम अपनी वीडियो के साथ टैग का सही तरीके से उपयोग करते हैं तो हमारे चैनल के वीडियोज की रैंकिंग बहुत तेजी से बढ़ती है और वायरल होने में मदद मिलती है।
हमारी YouTube वीडियो सर्च और YouTube के ब्राउज़ फ़ीचर में दिखाई देने लगती है जिससे वीडियो वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। टैग के द्वारा YouTube को पता चलता है कि वीडियो किस टॉपिक या कैटेगरी से संबंधित है।
11. एक Category सिलेक्ट करे और वीडियो बनाए
यूट्यूब पर करियर बनाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल की एक कैटेगरी होना बहुत जरुरी है। आजकल बहुत सारे लोग हैं जो किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं।
लेकिन यह तरीका 2023 में यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए काम नहीं आएगा। उदाहरण के लिए अगर मेरा एक टेकनिकल चैनल है तो मैं कभी भी उस टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो को अपलोड नहीं कर सकता।
तो मेरे सब्सक्राइबर्स टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल पर नहीं आएंगे। इसलिए यूट्यूब चैनल की कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए वीडियो को डालना जरुरी है।
यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो करने के टिप्स।
अगर आप जल्दी से अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ तरीको का पता होना जरुरी है। सभी यूटूबर के पास अपने अपने तरीके होते है।
क्योकि उनको यूट्यूब पर काम करते हुए इतना पता लग गया है की कैसे अपनी वीडियो को वायरल करते है। आज हम टिप्स आपको बताने वाले है। इनमे से कुछ इस प्रकार से है।
Google Trends का प्रयोग करें:
आप कम समय में अपना यूट्यूब चैनल ग्रो करना चाहते हैं तो गूगल ट्रेंड आपके लिए बहुत ही मददगार है। क्योंकि दोस्तों आप जिस भी शीर्षक पर वीडियो बनाना चाहते हैं उस शीर्षक को गूगल ट्रेंड्स पर सर्च करें।
इससे आपको यह पता चलेगा कि किस शीर्षक पर लोग ज्यादा सर्च कर रहे हैं। आप उसी पर वीडियो बनाकर चैनल को ग्रो कर सकते हैं।
यूट्यूबर से collab करें
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका चैनल जल्दी से ग्रो हो जाए तो कोलैब उसका बहुत ही अच्छा उदाहरण है। इसके द्वारा जो भी पहले से बड़े यूट्यूब पर होते हैं आपको उनके साथ मिलकर एक वीडियो को बनाना है और उनके साथ collab करना है। इससे आपको अपने चैनल पर कम ही समय में बहुत अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा और आप इससे अपने चैनल को जल्दी ग्रो कर सकते हैं।
Shorts Video बनाए
यूट्यूब पर लंबे वीडियो की जगह छोटे वीडियो बहुत जल्दी से वायरल होते हैं जिस कारण से यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो हो जाता है। अगर आप भी शार्ट वीडियो को बनाकर अपने चैनल पर सालेगे तो आपका चैनल जल्दी से ग्रो हो जाएगा।
उचित अंतराल पर वीडियो डाले
एक YouTube चैनल को सफल बनाने के लिए सबसे जरुरी है की आप उचित अंतराल में वीडियो को चैनल पर अपलोड करे। कई यूट्यूबर हैं जो अपने चैनल पर कही महीने में 1 वीडियो डालते है तो कभी महीने में 10 वीडियो डालते है।
आपके सप्ताह में जितने यूट्यूब वीडियो डालने का टारगेट लेकर चल रहे है उसे हर हफ्ते पकड़ें। उदाहरण के लिए, अगर आप हर सप्ताह में पांच वीडियो डालते हैं। तो हर सप्ताह पांच ही वीडियो डालें न कि पहले सप्ताह में 5 वीडियो और दूसरे सप्ताह में एक भी वीडियो न डालें।
ऐसा करने से आप देखेंगे की यूट्यूब आपकी वीडियो को खुद लोगो को अप्रोच करने लग जाएगा। इससे आपके यूट्यूब चैनल के ग्रो होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है।
यूट्यूब चैनल ग्रो करने से जुडी वीडियो।
निष्कर्ष –
दोस्तों आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चला होगा कि कम समय में यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें यदि आपको कोई भी परेशानी है तो आप नीचे कमेंट करके तो समस्या का समाधान पा सकते हैं।
अगर अब भी आपके मन में सवाल हो तो आप हमने बिना किसी भी प्रकार का संकोच करे पूछ सकते है। आपको हमारा आर्टिकल पसंद आये तो इससे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे।
Also Read –
- Youtube से Video Download कैसे करे 2023 (in Gallery)
- Best 15+ Instagram पर Followers बढ़ने वाला App
- Instagram Se Video Kaise Download Kare हिंदी में सब तरीके
FAQ.
2023 में यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें?
दोस्तों यदि आप 2023 में यूट्यूब चैनल को ग्रुप करना चाहते हैं तो आपको किसी एक विषय पर यूट्यूब चैनल बनाना होगा और लगातार उसी विषय से संबंधित वीडियो को रोचक लोड करना होगा।
यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो कैसे करें?
दोस्तों यदि आप यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो आप गूगल एड्स, गूगल ट्रेंड्स और यूट्यूबरों के साथ कोलैब जैसे तरीकों को अपना सकते हैं।
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटा पूरा कैसे करे?
दोस्तों यूट्यूब पर 4000 घंटा का वाॅचटाइम कंप्लीट करने के लिए आपको लंबे वीडियो डालना पड़ेगा क्योंकि शार्ट वीडियो पर कम वॉचटाइम आता है।
यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?
इसके बारे में कोई निश्चित दिन बताना मुश्किल है। अगर आप प्रतिदिन अच्छी क्वालिटी की वीडियो यूट्यूब पर डालते हो इसके साथ attractive टाइटल और थंबनेल डालते है तो आपका चैनल 2 से 3 महीनो के अंदर ग्रो हो जाएगा।
Good