इस पोस्ट में माध्यम से हम आपको Youtube se paise kaise kamaye के बारे में बताने वाले है। आपको हम जितनी भी जानकारी बताने वाले है उससे आपको कभी सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
आपको हम शुरुआत से ये बतायेगे की कैसे आप अपना channel बनाये और कैसे कंटेंट अपलोड करे।
अगर आप स्टूडेंट है या घर बैठे online कमाने के सोच रहे है तो पास facebook earning , instagram earning जैसे कुछ तरीके के साथ Youtube earning भी रुपए कमाने के तरीको में से एक है।
तो चलो आपको बताये की Youtube पर वीडियो से पैसे कैसे कमाए।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Contents
- 1 Youtube क्या है? | Youtube kya hai in hindi?
- 2 Youtube से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे
- 3 Youtube कैसे काम करता है – youtube kaise kaam krta hai
- 4 Youtube चैनल के लिए कुछ टिप्स
- 5 Youtube से पैसे कैसे कमाए 2023 | Youtube se paise kaise kamaye
- 5.1 Sponsorship के द्वारा Youtube से पैसे कैसे कमाए
- 5.2 Affiliate Marketing के द्वारा Youtube से पैसे कैसे कमाए
- 5.3 Google Adsence के द्वारा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- 5.4 Membership के द्वारा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- 5.5 Superchat और Super Sticker के द्वारा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- 5.6 खुद के प्रोडक्ट बेचकर YouTube से पैसे कमाए
- 5.7 YouTube पर अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमाए
- 6 यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जरुरी शर्ते
- 7 निष्कर्ष :-
- 8 FAQ.
Youtube क्या है? | Youtube kya hai in hindi?
Youtube को Apple के तीन पूर्व कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर Feburary 2005 में बनाया था, जिसे November 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया और अब यह Google का एक प्रोडक्ट है।
Youtube एक video sharing plateform है। आप YouTube का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो को upload कर सकते है और दुसरो की वीडियो को देख सकते है।
इस प्लेटफॉर्म को सभी के लिए फ्री रख गया है कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है तो पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ती है।
अगर आप भी यूट्यूब से रुपय कमाने की सोच रहे है तो आपको कुछ बातो को जानना पड़ेगा जैसे की youtube कैसे काम करता है और इस पर अकाउंट कैसे बनाये।
Youtube से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे
- आपके एक Gmail ID चाहिए।
- आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- स्मार्टफोन या कंप्यूटर का होना जरुरी है जिसके द्वारा आप विडियो रिकॉर्डिंग और उसकी एडिटिंग करेंगे।
- आपके पास एक वीडियो एडिटिंग app का होना जरुरी है।
- विडियो एडिटिंग आनी चाहिए अगर नहीं आती तो आप फ्री में YouTube पर सीख सकते हैं।
Youtube कैसे काम करता है – youtube kaise kaam krta hai
Youtube गूगल की तरह एक search engine है। जो लोग वीडियो के माध्यम से किसी चीज़ को खोजना चाहते है तो उनके लिए यूट्यूब से अच्छा कोई जरिया नहीं हो सकता है। यूट्यूब के ऊपर रोजाना लाखो लोग अपने सवालो को खोजते है।
अगर आप youtube पर अपनी वीडियो अपलोड करते है और अपनी video को search में ऊपर लाना चाहते है तो आपको अपने वीडियो में Tittle, Tag और description में keyword का इस्तेमाल करना जरुरी है।
आपके पास जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स होंगे आपकी वीडियो पर उतने ज्यादा views आएंगे इसलिए आपको अपने subscribers की संख्या बढ़ने जरुरी है।
यूट्यूब आपकी वीडियो को खुद भी प्रमोट करता है जैसे अगर कोई वीडियो को देखता है तो यूट्यूब खुद उसको वीडियो से रिलेटिड वीडियो देखने लगता है।
Youtube चैनल के लिए कुछ टिप्स
- सबसे पहले आप अपने gmail से एक youtube account को बनाये।
- अपने यूट्यूब चैनल का एक यूनिक नाम चुने जो याद रखने में आसान हो।
- channel को professional बनाने के लिए channel art और Logo design करना जरुरी है।
- अपने youtube channel पर वीडियो अपलोड करें।
- वीडियो को अपलोड उसको कही से कॉपी न करे वह copyright free होनी चाहिए।
- लोगो लो अपने channel सब्सक्राइब करने के लिए बोले जिससे आपकी वीडियो पर ट्रैफिक बढ़ेगा।
- अपनी वीडियो को सोशल मीडिया के ऊपर शेयर करे।
जैसे जैसे आपके सब्सक्राइबर्स की संख्या पद जायेगी आपके पास व्यूज आने लग जायेगे उतना ज्यादा कमा सकते है।
Youtube से पैसे कैसे कमाए 2023 | Youtube se paise kaise kamaye
अगर आप जानना चाहते है की Youtube पर वीडियो से पैसा कैसे कमाए तो उसके बहुत से तरीके है जिनमे कुछ तरीको को हमने इस जिक्र किया है।
Sponsorship के द्वारा Youtube से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके पास एक पॉपुलर यूट्यूब चैनल है और आप रुपया कामना चाहते है तो sponsorship करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर आप भी स्पांसर के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास कम से कम 5000 सब्सक्राइबर्स होने जरुरी है इसके साथ आपके चैनल पर ट्रैफिक भी होना चाहिए यानी जब आप वीडियो डाले तो उसपे व्यूज आने जरुरी है।
जब आपका youtube channel स्पॉन्सरशिप के लिए सभी मनको को पूरा करता होगा तो ब्रांड्स खुद आपके पास संपर्क करेंगे और अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन के लिए आपको रुपए देने को तैयार रहेंगे।
आप उनसे अपने हिसाब से चार्ज कर सकते है जिससे आपको ads के लिए काफी पैसा मिल जाएगा।
Affiliate Marketing के द्वारा Youtube से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing एक कम समय में ज्यादा रुपया कमाने का तरीका है आजकल जितने भी पॉपुलर यूट्यूब चैनल है सभी रुपय कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा लेते है।
Affiliate Marketing एक तरीके का सामान बेचना है जिको आप बिना ख़रीदे सीधे उसके डीलर से बेच सकते है।
आसान भाषा में बोले तो आपको बास अपने चैनल पर उस प्रोडक्ट का लिंक देना है और जब कोई उसको खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
Affiliate Marketing करने के लिए कुछ Steps जरुरी है।
- सबसे पहले आपको किसी कंपनी के affiliate program से जुड़ना पड़ेगा। इंडिया में amazon, flipkart, clickbank etc जैसी कंपनी affiliate program को प्रदान करती है।
- उसके बाद आप अपने चैनल से मिलते हुए प्रोडक्ट को चुने या जिसको आप बेचना चाहते है उनको चुने।
- फिर आप उस प्रोडक्ट का affiliate link को बनाये और copy करे।
- आपको उस प्रोडक्ट के मिलते हुए वीडियो को बनाना है और उसके लिंक को अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देना है।
- जब भी कोई उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिल जाएगा।
Google Adsence के द्वारा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
Google Adsence रुपए कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है जो भी youtuber यूट्यूब चैनल को बनता है तो उसका पहला उद्देश्य adsense से रुपय कमाने का रहता है।
आप वीडियो पर जो ads देखते है वो adsense के द्वारा जाते है। google adsence दुनिया का सबसे बड़ा ads network है।
जब आपके 1k subscribers और 4k घंटे का watch time पूरा हो जाएगा तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते है इसके बाद आपके ads दिखने लग जायेगे और आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।
Youtube channel monetization ‘ON’ कैसे करे
- आपको gmail का इस्तेमाल करके google adsense में account बनाना जरुरी है।
- उसके बाद अपने youtube channel को खोले और setting में जाकर अपने यूट्यूब channel का monetization enable करना है।
- जब आपका monetization ‘On’ हो जाएगा तो आपको कुछ टाइम बाद अपने चैनल पर ads दिखने शुरू हो जायेगे।
- आप चाहे तो adsence का इस्तेमाल करके अपने हिसाब से ads लगा सकते है।
- अब कोई भी आपकी ads पर click करेगा तो आपको रुपए मिलेंगे।
- आपके adsence में 100$ होने पर उनको अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
Membership के द्वारा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
Youtube membership के नाम से यूट्यूब पर एक ऑप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप कमाई कर सकते है। Membership से आप किसी चैनल के साथ जुड़ सकते है।
चैनल का owner आपको बहुत से खास फ़ायदे भी प्रदान करता है। कुछ चीजे केवल मेंबर्स के लिए ही होती है। youtube owner इसके लिए लोगो से कुछ अमाउंट charge करता है।
Superchat और Super Sticker के द्वारा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
जब आप अपने youtube channel पर लाइव स्ट्रीम करते है तो आपके सब्सक्राइबर्स मैसेज करते है लेकिन किसी को अपना मैसेज हाईलाइट करना होता है तो वो Superchat और Super Sticker के जरिये पैसे देता है।
इससे किसी भी चैनल को अच्छा अमाउंट मिल जाता है।
खुद के प्रोडक्ट बेचकर YouTube से पैसे कमाए
यूट्यूब पर वीडियो डालते है तो लोगो का आपके ऊपर ट्रस्ट बाद जाता है। लोग आपको चेहरे से जानने लग जाते है। आप इस्तेमाल अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचने के लिए भी कर सकते है।
अपने प्रोडक्ट का अपने चैनल पर प्रचार करेंगे तो आपके प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे जिससे आपकी sell बढ़ेगी। इस प्रकार आप अपने यूट्यूब चैनल से खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है।
YouTube पर अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमाए
आप यूट्यूब पर अपनी service देकर भी कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी एक field में एक्पर्ट बनने जरुरत है।
आज के समय में सब अपना खुद का काम शुरू करना चाहते है और उसके लिए लोगो की जरुरत पड़ती है आज के समय में स्किल्ड लोगो की संख्या बहुत कम है इसलिए आपको सबसे पहले सीखना पड़ेगा।
उद्धरण के तौर पर वेबसाइट बनाना, कंटेंट राइटिंग, विडियो एडिटिंग आदि कुछ ऐसे काम है जिनको सीखकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
आपको अगर कोई काम अच्छे से आता होगा तो लोग आपको अपने प्रोजेक्ट के लिए काम देंगे और उसके बदले में आपको पैसे देंगे।
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जरुरी शर्ते
अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है तो आपको यूट्यूब की कुछ शर्तो को मानना पड़ेगा। इसके बाद ही आपकी कमाई शुरू हो पाएगी। यूट्यूब की शर्ते इस प्रकार से है।
- सबसे पहले आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स का होना जरुरी है।
- आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले एक साल के अंदर 4000 घंटे का वाचटाइम (व्यू) पूरा होना जरुरी है।
- अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते है तो आपके चैनल पर पिछले 3 महीनो में 10 लाख व्यूज होने चाहिए।
- आपके यूट्यूब चैनल पर किसी का कॉपी किया कंटेंट नहीं होना चाहिए। इससे आपकेयूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती है।
- आपके यूट्यूब चैनल पर किसी भी प्रकार का कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक नहीं होना चाहिए।
- इसके साथ आपका चैनल यूट्यूब की किसी भी पालिसी का उल्लंघन नहीं करता हो।
आपको इन सभी बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 3 से ज्यादा स्ट्राइक मिल जाती है तो चैनल डिलीट भी हो सकता है।
यह भी जाने –
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye – सभी जानकारी डिटेल से देखे।
- Top 8+ Paisa Kamane Wala Game 2023 – गेम खेलकर लाखो कमाए
- Google AdSense से पैसे कैसे कमाए | महीने के 1 से 5 लाख कमाए
- Online Paise Kaise Kamaye – इंटरनेट से लाखो कमाने के तरीके
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye – जाने हिंदी में।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में आपको हमने Youtube se paise kaise kamaye के बारे में बताया है इसमें बहुत से तरीके है जिनको इस आर्टिकल में डिटेल से बताया गया है। अगर आपको हमारा आर्टिकल Youtube से पैसे कैसे कमाए पसंद आये तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे।
अगर आप भी Youtube पर वीडियो से पैसे कैसे कमाए ये सोचते रहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Telegram Group | 👉 Click Here |
WhatsApp Group | 👉 Click Here |
FAQ.
यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए?
आपको कम से कम 1000 सब्सक्राइबर चाहिए।
यूट्यूब कैसे पैसे देता है?
Youtube आपको adsence से द्वारा पैसे देता है।
1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
आपको लाइक्स पर कोई रुपए नहीं मिलता। आपका चैनल मोनेटाइज होना जरुरी है।
यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?
वैसे इसका पूरी तरह से बताना मुश्किल है लेकिन 2019 की रिपोर्ट के अनुसार इसकी एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।
यूट्यूब पर 10000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?
यह आपकी वीडियो किस देश है उसपे निर्भर करता है। यूट्यूब पर 10000 व्यूज के 1 $ मिलते हैं?
2 thoughts on “Youtube Se Paise Kaise Kamaye – जाने तरीके कैसे कमाए।”