Youtube से Video Download कैसे करे 2023 (in Gallery)

विषय – ss youtube video download kare, youtube video download in gallery in hindi, youtube video download gallery, youtube video download in gallery, youtube video download, link se video download kare

आज हम आपको बताने वाले है की Youtube से Video Download कैसे करे। ऐसा कोई ही इंसान होगा जो स्मार्टफोन रखता हो और यूट्यूब पर वीडियो नही देखता हो।

Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा पर आप सभी catagory के वीडियो को आसानी से देख सकते है। आप यूट्यूब पर वीडियो तो देख सकते है लेकिन जब उनको डाउनलोड करने की बात आती है तो सभी के मन में यह सवाल जरूर रहता है की Youtube से Video Gallery मे Download कैसे करे

Youtube से वीडियो गैलरी में डाउनलोड करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसे कभी भी देख सकते है और इससे आपके इंटरनेट डाटा की भी बचत होगी।

तो चलो ज्यादा समय न लगते हुए आपको आपको बताते है की youtube se video download कैसे करते है।

Youtube से Video Download कैसे करे

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Youtube से Video Download कैसे करे गैलरी में

अगर आप भी जानना चाहते है की Youtube से Video Download कैसे करे तो आपको बताते चले की आप youtube से अलग अलग तरीको से वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

उनमे से कुछ फेमस तरीको के बारे में हम आपको बताने वाले है। आपको जो भी तरीका अच्छा लगे आप उसकी मदद से youtube वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

Website से Youtube Video Download कैसे करे

अगर आप भी जानना चाहते है की website से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे तो आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आपको youtube पर जाना है और आप जिस वीडियो को download करना चाहते है उसको play कर ले।

Step 2. आपको वीडियो के निचे शेयर का बटन मिलेगा आपको उसके ऊपर click करना है और link को कॉपी कर लेना है।

Youtube से Video Download कैसे करे

Step 3. अब आपको अपना ब्राउज़र को खोल लेना है और उसके अंदर ssyoutube.com लिख कर सर्च करना है। आपके सामने यह website खुल जायेगी। आप यहाँ दिए लिंक से डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है।

Youtube से Video Download कैसे करे

Step 4. यहाँ आपको आपको Paste Your Video Link Here लिखा दिखाई देगा इस बॉक्स में आपको link को paste कर देना है।

Youtube से Video Download कैसे करे

Step 5. जब आप लिंक paste करेंगे तो आपको निचे video quality के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे। आप जो चाहे उस quality के अंदर वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

Youtube से Video Download कैसे करे

इन स्टेप्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से लिंक से वीडियो डाउनलोड करे।

Vidmate से Youtube से Video Download कैसे करे 2023 Gallery में

जानना चाहते है की Youtube से Video Download कैसे करे 2023 Gallery में तो आप निचे दिए स्टेप्स को फोलो कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आपको ब्राउज़र में vidmate apk download लिख कर सर्च करना है और किसी भी वेबसाइट से vidmateapk डाउनलोड कर ले app को install कर ले।

Youtube से Video Download कैसे करे 2023 Gallery में

Step 2. इसके बाद ऐप को ओपन करेंगे तो आपके सामने भाषा को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आप अपने हिसाब से भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।

Youtube से Video Download कैसे करे 2023 Gallery में

Step 3. इसके बाद आपसे  Photos, Media और Files की Access की परमिशन मांगी जायेगी। आपको सभी को अलौकर देना है।

Youtube से Video Download कैसे करे 2023 Gallery में

Step 4. आपको होमपेज पर Youtube का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इससे आपकी वेबसाइट youtube पर redirect हो जायेगी।

Youtube से Video Download कैसे करे 2023 Gallery में

Step 5. अब आप जिस वीडियो को download करना चाहते है उसका नाम लिख कर सर्च करे। जब आप वीडियो को प्ले करेंगे तो आपको निचे की साइड download button दिखाई देगा। आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।

Youtube से Video Download कैसे करे 2023 Gallery में

Step 6. इसके बाद आप जिस फॉर्मेट (ऑडियो या वीडियो) में डाउनलोड करना चाहे उसको चुने और इसके निचे जिस quality में डाउनलोड करना चाहे उसको सेलेक्ट करके download के button पर क्लिक कर दे।

Youtube से Video Download कैसे करे 2023 Gallery में

जब आप इतना कर लेंगे तो आपकी वीडियो youtube से गैलरी में डाउनलोड हो जायेगी। आप सीधा लिंक paste करके भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

Youtube से Video Download करने वाला App

अगर आप Youtube से Video Download करने वाला Apps के बारे में जानना चाहते है तो आपको बताते चले की playstore पर ऐसा कोई भी ऐप मौजूद नहीं है। youtube वीडियो download करने वाले जितने भी ऐप है सभी आपको 3rd party app ही मिलेंगे। Vidmate इन सभी ऐप के अंदर बहुत ज्यादा फेमस है।

अगर आप vidmate के अलावा और भी youtube video डाउनलोड app के बारे में जानना चाहते है तो उनमे से कुछ इस प्रकार है।

  • Down Tube Free Video Downloader
  • Play Tube
  • SnapTube
  • Tube Mate
  • Tubeloader Youtube Downloader
  • Tube Video Downloader

Youtube से Video डाउनलोड कैसे करे PC में

अगर आप youtube वीडियो देखने के लिए computer का इस्तेमाल करते है तो आपको बताते चले की आप कंप्यूटर से youtube video डाउनलोड कर सकते है। वैसे तो आप ऊपर बताये वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने वाले तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। उससे भी वीडियो download हो जायेगी।

इसके अलावा आप software का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसकी पूरी डिटेल हमने निचे दी हुई है।

Step 1. सबसे पहले आपको ब्राउज़र open कर लेना है और 4k Video Downloader Software को Downloader करके install कर लेना है।

Computer में Youtube से Video डाउनलोड कैसे करे

Step 2. अब यूट्यूब पर उस वीडियो को चलाये जिसको download करना है। ऊपर की साइड आपको video link दिखाई देगा उसको copy कर ले।

Computer में Youtube से Video डाउनलोड कैसे करे

Step 3. अब आपको 4K Video Downloader Software को ओपन करना है और इसमें Left Side में सबसे ऊपर दिखाए Paste Link के ऑप्शन पर क्लिक करें लिंक को paste कर देना है।

Computer में Youtube से Video डाउनलोड कैसे करे

Step 4. इसके बाद आपको आपको Video की Size और Quality को सेलेक्ट कर लेना है और निचे दिए download के बटन पर क्लिक कर देना है।

Computer में Youtube से Video डाउनलोड कैसे करे

इतना करने पर आपकी वीडियो download हो जायेगी। इस तरह आप Computer में Youtube से Video डाउनलोड कर सकते है।

यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड कैसे करे।

अगर आप किसी ऐप का इस्तेमाल चाहते है और आपको वीडियो डाउनलोड करना है तो आप डायरेक्ट ज्यादा कुछ किये बिना वीडियो डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में यूट्यूब को ओपन कर ले।
  • इसके बात आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसका नाम डालकर सर्च करे।
  • अब आपके सामने वीडियो दिखने लगेगा जिसको जिसे डाउनलोड करना है उसके ऊपर क्लिक करे।
  • आपको वीडियो के निचे शेयर का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके वह से url को copy कर ले।
  • अब आपको अपने फ़ोन के अंदर ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद url में youtube लिखा हुआ है उसके आगे ss लिख देना है और सर्च पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे यहाँ से वीडियो resolution सेलेक्ट करे और वीडियो डाउनलोड कर ले।

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें? – Video

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में डाउनलोड कैसे करें?

आपको ऐसे बहुत सारी वेबसाइट और ऐप मिल जायेगी जिनका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब से वीडियो गैलरी में डाउनलोड कर सकते है। हमने अपने आर्टिकल में पुरे डिटेल से समझाया गया है।

यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप यूट्यूब से ऑडिओ डाउनलोड करना चाहते है तो आप vidmate का इस्तेमाल कर सकते है बस आपको डाउनलोड करते समय वीडियो की जगह ऑडियो को सेलेक्ट करना है।

Link से वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

आप ssyoutube.com वेबसाइट पर वीडियो का लिंक पेस्ट करके वीडियो डाउनलोड कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़े।

यह भी जाने :-

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की Youtube से Video Download कैसे करे। अगर आप भी जानना चाहते है की Youtube से Video Download कैसे करे 2023 Gallery में तो आप आर्टिकल को एक बार पूरा जरूर पढ़े और जाने की लिंक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे।

अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमैंट्स के माध्यम से पूछ सकते है। अगर आपको पोस्ट पसंद आई हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर जरूर करें।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment